27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rain Damage In india LIVE : देशभर में बारिश का कहर, हिमाचल प्रदेश में पांच शव बरामद, 15 लापता

Weather News : जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में मौसम ने अपना मिजाज बदला और देश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन की वजह से बंगाल, ओडिशा और झारखंड-बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन और बादल फटने की घटना हुई है, जिसकी वजह से जानमाल की हानि भी हुई है.

लाइव अपडेट

हिमाचल  में भारी बारिश की वजह से 5 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हो रही भारी बारिश की वजह से अबतक 5 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग लापता है. यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन की अधिकारी कुमारी अफरोज हैं.

उत्तराखंड में बादल फटने से नदियां उफनाई

उत्तराखंड के देहरादून में रायपुर-कुमाल्डा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से नदियां उफना गईं और पुल पानी में बह गया. अधिकारियों ने बताया कि टोंस नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर टपकेश्वर महादेव की गुफाओं में भी पानी भर गया. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे बादल फटा. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शुक्रवार की शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण डेढ़ दर्जन सड़कें बंद हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे आरे के पास चट्टान दरकने से बागेश्वर- कपकोट मोटर मार्ग बंद हो गया है. लगातार हो रही बारिश से कई मकान भी ध्वस्त हो गये हैं.

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से दो बच्चों की मौत

वहीं जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन की वजह से मिट्टी का घर गिर गया जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी है. बचाव दल ने मलबा हटाकर दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला है. मरने वाले बच्चों की उम्र तीन साल और दो महीना है. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से तबाही का मंजर दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नदियां उफना रही है. कांगड़ा जिले के चक्की नदी पर बना एक पुल आज तेज बारिश और उफनती नदी की वजह से धराशायी हो गया है. वहीं नेशनल हाईवे 5 लैंडस्लाइड की वजह से बंद कर दिया गया है.

झारखंड में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों समेत अनेक इलाकों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश होगी. राजधानी रांची में भी कल से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आज सुबह रांची एयरपोर्ट से जाने वाली तमाम फ्लाइट को आज कैंसिल कर दिया गया. शहर के कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये हैं, जिसकी वजह से आवागमन पर भी असर पड़ा है.

बिजली बाधित

झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन गयी है. रांची के बरियातु, डोरंडा, रातू रोड, पिस्का मोड़ जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति है और कई जगह पर पेड़ गिरे हैं. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 33 केवी का पोल गिर जाने की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली भी बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें