लाइव अपडेट
लालू यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार
राबड़ी आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हैं. सीएम नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी भी लालू से मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान राबड़ी आवास पर राजद समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली
बेऊर थाना अंतर्गत सिपारा इलाके में बुधवार सुबह ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने कोचिंग से घर लौट रही 15 वर्षीय प्रेमिका को गोली मार दी. वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटनास्थल पर पहुंचे छात्रा के मौसा, मौसी ने अन्य लोगों की मदद से उसे एक निजी हॉस्पिटल ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि गोली नवम वर्ग की 15 वर्षीया छात्रा काजल के ही पूर्व प्रेमी ने ही मारी.
मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की खेप जब्त
बेगूसराय में बुधवार को पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर खड़ी ट्रेन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब की खेप बरामद किया गया है. मौर्य एक्सप्रेस की बोगी संख्या डीवन से अंग्रेजी शराब की 750 एमएल की 17 बोतलें, 180 एमएल का 32 पीस ट्रेटा पैक एवं चार लीटर देसी शराब को लावारिस स्थिति में बरामद किया गया.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत
मोतिहारी के ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के सेनूवरिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव निवासी सियाराम दास के पुत्र कृष्णा दास (27) के रूप में हुयी है.
रोहतास जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्बारा सदर अस्पताल का आज औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य में त्रुटि पाए जाने पर दर्जनभर चिकित्सकों का वेतन पर रोक लगाने के साथ स्पष्टीकरण पूछा गया है. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पहले से सदर अस्पताल में बहुत से कार्य अपडेट किये गये है.
सारण में पेट्रोल पंप से आठ लाख रुपए की लूट
बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यह घटना मुजफ्फरपुर हाइवे पर घटी है. अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों द्वारा इस घटना का विरोध करने पर कर्मचारियों की जमकर पिटाई भी की गयी है.
इंजीनियर अरुण कुमार के ठिकानों पर छापेमारी
बिहार पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत अरुण कुमार के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस दौरान कैश के साथ साथ लाखों के जेवरात बरामद किया गया है. इंजीनियर अरुण कुमार को 50 हजार रिश्वत लेते हुए निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया है.
पटना में 15 वर्षीय छात्रा को मारी गोली
बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना अंतर्गत सिपारा इलाके में 15 वर्षीय छात्रा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने गोली उस वक्त मारी जब वह कोचिंग से घर लौट रही थी. गोली छात्रा के पीठ में लगी और वह गिरकर तड़पने लगी. लड़की को खून से लथपथ तड़पता देख बदमाश बाइक से तेजी से फरार हो गए.
शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का बयान, स्कूलों में होगा केजरीवाल मॉडल लागू
शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने केजरीवाल मॉडल की तारीफ की है. उन्होंने स्कूलों में केजरीवाल मॉडल लागू करने को भी कहा है. पदभार लेने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द ही काम शुरू होगा. थोडा समय लगेगा, लेकिन इस काम को पूरा किया जाएगा.
वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने अफसरों के साथ की बैठक
पटना. वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में अधिकारियों को को कई निर्देश दिये. अफसरों से अभी तक की योजनाओं का अपडेट लिया. सभी अफसरों को योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिया.
आज दिल्ली से पटना आएंगे लालू यादव
आज दिल्ली से लालू यादव और उनकी बेटी राज्य सभा सांसद मीसा भारती पटना आएंगे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे है. यह जानकारी लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने दी है. लालू यादव आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे.
गंडक नदी का नहर बांध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबा
सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के पड़रौली पंचायत के लछुआ गांव के समीप मंगलवार की रात में गंडक नदी के नहर का बांध टूट जाने से सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल पानी में डूब गए हैं. अभी तक जिला प्रशासन द्वारा बांध की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किए जाने से लकरी नवीगंज प्रखंड के नीचले इलाके में तेजी से पानी का प्रवेश हो रहा है.
खगड़िया में लोहे के रॉड से हमले में घायल युवक की मौत
खगडिया में लोहे के रॉड से हमले में घायल युवक की मौत हो गयी है. इस घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर NH-107 को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
औरंगाबाद में पिकअप ने शिक्षक दंपति को रौंदा, दोनों की मौत
औरंगाबाद- पटना रोड एनएच 139 पर शंकरपुर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार शिक्षक दंपति को रौंद दिया. इस घटना में ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी शिक्षक अशोक पासवान और उनकी शिक्षिका पत्नी बसंती देवी की मौत हो गई .
नवादा में एक साथ तीन सहेलियों ने की खुदकुशी
बिहार के नवादा में एक साथ एक महिला और दो युवतियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव के चौहान टोला की है. मृतकों की पहचान महुली गांव निवासी रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों सहेली थी.
पटना में डॉक्टर की हत्या
पटना से सटे दानापुर में अपराधियों ने ने एक डॉक्टर की हत्या कर दी. यह घटना खगौल थाना क्षेत्र के खगौल-दानापुर रोड की है. मृतक की पहचान डॉक्टर मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने डॉक्टर को मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए. घटना क बाद सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर को भर्ती कराया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
कश्मीर बस हादसे में बिहार का जवान शहीद!
जम्मू कश्मीर के चंदनबाड़ी में आइटीबीपी जवानों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस हादसे में कई जवान शहीद हो गये जबकि कई जख्मी हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार के लखीसराय के रहने वाले जवान अभिराज के भी शहीद होने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.