लाइव अपडेट
सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ साईबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से सरफराज को इस आरोप में अरेस्ट किया है. उसने यूपी पुलिस के हल्पलाइन नंबर 112 के व्हाट्सएप नंबर पर यह धमकी दी थी.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगरा दौरा हुआ रद्द
यूपी एटीएस ने कानपुर से आतंकी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश ATS को ADG नवीन अरोरा के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने से पहले जैश आतंकवादी संगठन से जुड़े एक आतंकवादी हबीबुल इस्लाम को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव का लिया जायजा
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रविवार सुबह अटल चौक, हजरतगंज में 15 अगस्त को होने वाले राष्ट्रगान और इस दौरान निकलने वाली प्रभात फेरी का निरीक्षण किया और कल 15 अगस्त को सभी चौराहों पर सुबह 8:59 पर होने वाले राष्ट्रगान के रिहर्सल में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर, लौह पुरुष राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया और राष्ट्रीय ध्वज लगाया. इस दौरान एके शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश तिरंगा में हो चुका है. राष्ट्रभक्ति की यह लहर सभी गांव, कस्बों, शहरों, सभी संस्थानों, सभी समाजो व वर्गों में दौड़ रही है. उन्होंने आज हजारों की संख्या में कई मदरसों, विद्यालयों के बच्चों द्वारा तिरंगा झंडा लेकर 15 अगस्त को निकलने वाली प्रभात फेरी के लिए हो रहे रिहर्सल में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर जताया शोक
Tweet
प्रसिद्ध शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन. वे 62 वर्ष के थे. उन्हें "बिग बुल" के नाम से भी जाना जाता था. झुनझुनवाला को कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं.पीएम मोदी ने ट्विटर पर झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी है.
लखनऊ में सीएम योगी होमगार्ड की तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
रविवार को होमगार्ड जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही, बाइक रैली भी निकाली गई.
नए महंत बलवीर गिरी ने किया बाहर
Prayagraj News: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की बाघम्बरी गद्दी मठ में पुलिस को मौत की सूचना देने वाले दो शिष्यों को मठ से निष्कासित कर दिया गया है. ये दोनों बड़े हनुमान मंदिर में सेवा दे रहे थे. इनसे मंदिर और मठ की सभी जिम्मेदारियां छीन ली गई हैं. निष्कासन की यह कार्रवाई नए महंत बलवीर गिरी ने की है.