लाइव अपडेट
एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हैं. टीम इस प्रकार है - Rohit Sharma (Capt ), KL Rahul (VC), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, R Pant (wk), Dinesh Karthik (wk), Hardik Pandya, R Jadeja, R Ashwin, Y Chahal, R Bishnoi, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Avesh Khan.
गुजरात में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.2 मापी गयी
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. तीव्रता 3.2 मापी गयी है.
पीएम ने संसद सत्र के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में संसद सत्र के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भुवनेश्वर में 'मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' लॉन्च किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भुवनेश्वर में 'मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब से गुजरात सीएम बने तब से लेकर आज तक यानी 20 साल तक मोदी जी ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो कुछ किया उसका मतलब मोदी @ 20 है.
सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, जनता को फ्री में सुविधा देने के खिलाफ देश में बनाया जा रहा माहौल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि आम लोगों को सरकारें जो सुविधाएं देती हैं वो सुविधाएं बंद की जाए. बच्चों को मुफ्त की शिक्षा देना, मुफ्त की रेवड़ी जैसी है. इससे सरकारों को घाटा हो रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इससे बुरी बात नहीं हो सकती. इस वक्त हमें एक योजना बनानी चाहिए थी कि 75 साल में जो कमी रह गई उस कमी को हम सब युद्ध स्तर पर मिलकर पूरा करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निवर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भेंट की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट की. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से अलग से भेंट की. जगदीप धनखड़ ने वित्त मंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति आवास पर नायडू से मुलाकात की. गौरतलब है कि वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वहीं, धनखड़ 11 अगस्त को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.
16 अगस्त तक मोहसिन अहमद की रिमांड
NIA ने एक आवेदन दायर कर ISIS के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद की 6 दिन की रिमांड की मांग की थी. कोर्ट ने NIA को 16 अगस्त तक मोहसिन अहमद की रिमांड दी है.
संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने कस्टडी 22 अगस्त तक बढ़ाई
शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. कोर्ट ने उनकी कस्टडी 22 अगस्त तक बढ़ा दी है.
पीएम मोदी ने एम वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद दिया
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम सब यहां राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं. यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 121.28 अंक गिरकर 58,266.65 पर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 121.28 अंक गिरकर 58,266.65 पर आ गया है जबकि निफ्टी 37.75 अंक टूटकर 17,359.75 पर आया.
नोएडा में श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू
नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के मामले को लेकर लगातार दूसरे दिन बवाल के बाद ऐक्शन शुरू हो गया है. सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच आज सुबह से ही श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है.
24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,167 नये मामले
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,167 नये मामले सामने आये हैं. इसी दौरान 15,549 मरीजों की रिकवरी हुई है. देश में अब एक्टिव केस 1,35,510 हैं. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14% हो गयी है.
Tweet
लोकसभा में बेरोजगारी पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में बेरोजगारी पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
टेरर फंडिंग मामले में डोडा और जम्मू जिले में NIA की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. टेरर फंडिंग मामले में डोडा और जम्मू जिले में NIA की छापेमारी जारी है.
Tweet
भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने हमला किया
राजस्थान के भरतपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला किया है. सांसद ने बताया कि जब उन्होंने कुछ ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कोशिश की तब 2-3 ट्रक रुक गये परन्तु शेष ट्रक भगा कर ले गये. उन्होंने पथराव भी किया, जिसमें सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया. आर.एस. कविया (ASP भरतपुर) ने इस बाबत जानकारी दी है.
अशोक गहलोत ने कहा - रेप के एक मामले में फांसी की सजा दी गई, बहुत अच्छा फैसला था
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा है कि ये षड्यंत्र करने वाले लोग हैं...रेप के एक मामले में फांसी की सजा दी गई, बहुत अच्छा फैसला था...परन्तु जो बलात्कारी हैं उन्हें पता है कि ये बच्ची कल को गवाही देगी. फांसी से बचने के लिए वो बच्ची की हत्या कर देते हैं. मैंने वो बताया जो देश में हो रहा है.
सीकर में खाटूश्यामजी के मेले में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत
राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी के मेले में भगदड़ की खबर आ रही है. इसमें 3 महिलाओं की मौत हो गयी है.
जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट जारी
एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन टू के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं बता दें कि फाइनल आंसर की 7 अगस्त को जारी किये जा चुके हैं.
गाजा में हिंसा समाप्त करने का प्रयास
मिस्र के खुफिया अधिकारियों ने संघर्षविराम रात 11:30 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे) शुरू करने का आह्वान किया है. यह दर्शाता है कि गाजा में हिंसा समाप्त करने के लिए एक सहमति बन गई है, जिसमें कई फलस्तीनी मारे गए हैं.
केसीआर के सवालों पर नीति आयोग की प्रतिक्रिया राजनीति से प्रेरित
तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने रविवार को नीति आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सवालों पर आयोग की ‘‘प्रतिक्रिया'' काफी राजनीतिक है. मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि रविवार को आयोजित शासी परिषद की सातवीं बैठक का मुख्यमंत्री के बहिष्कार करने पर नीति आयोग की प्रतिक्रिया केवल आधा सच है.
कार को करीब 500 मीटर तक घसीटा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक ट्रक ने सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को करीब 500 मीटर तक घसीटा. एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस द्वारा तत्काल ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया. चालक इटावा का रहने वाला है. संपूर्ण पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.
कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर किया हमला
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सिंह जी की नाटक-नौटंकी से आज पूरे प्रदेश की जनता का पेट भर गया और हर वर्ग परेशान है. अगर वो झूठ न बोले तो उनका खाना हजम नहीं होता है, उन्होंने कहा था कि 1 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। जबकि 70,000 पद खाली पड़े हुए हैं.