लाइव अपडेट
मां का जन्मदिन मना कर रांची जा रहे बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत
रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़-बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप ऑल्टो कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बोकारो सेक्टर-2 के अमन सिंह (20 वर्ष) पिता मनोज सिंह के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि रविवार रात में अमन अपनी मां का जन्मदिन मना कर ऑल्टो कार (जेएच09एल-1807) से बोकोरो से अपने दोस्त आकाश के साथ रांची जा रहा था. इस बीच इसकी कार की टक्कर ट्रक (डब्लूबी39-7897) से हो गयी. जिससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. कार के परखच्चे उड़ गये, लेकिन इसके दोस्त को खरोंच तक नहीं आयी. गंभीर स्थिति में उसे रामगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
सीएम हेमंत सोरेन मामले में हुई सुनवाई
रांची (सुनील चौधरी) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माइनिंग लीज मामले में आज भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई हुई. भाजपा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा. इस दौरान हेमंत सोरेन के वकीलों ने विस्तृत पक्ष रखने के लिए समय की मांग की. निर्वाचन आयोग द्वारा 12 अगस्त को इस मामले की सुनवाई की जाएगी. दिन के 2:00 बजे हेमंत सोरेन मामले की सुनवाई होगी. उसी दिन के 3:00 बजे से बसंत सोरेन मामले की भी सुनवाई होगी.
बंगाल CID की टीम पहुंची खिजरी विधायक राजेश कच्छप के आवास
रांची : कांग्रेस विधायक कैश कांड में बंगाल CID की टीम रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से निलंबित विधायक राजेश कच्छप के अावास पहुंची. यहां भी सीआईडी की टीम कागजातों को खंगालने में जुटी है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को बंगाल सीआईडी की टीम जामताड़ा से कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास पर भी पहुंची थी. यहां भी सीआईडी की टीम उनके आवास से कागजातों को खंगाल रही है.
विधायक इरफान अंसारी के घर बंगाल सीआईडी के घर छापेमारी
बंगाल सीआईडी की टीम जामताड़ा पहुंची है. यहां कोर्ट रोड स्थित विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास पर दस्तावेज खंगालने में टीम जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे से सीआईडी के चार सदस्य जांच में जुटे हुए हैं. इधर सूचना मिलते ही जामताड़ा पुलिस की टीम विधायक आवास में कैंप कर रही है. वहीं जमताड़ा सदर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान भी सीआईडी टीम के साथ उपस्थित हैं.
कांटा टोली बस स्टैंड में चली गोली
कांटाटोली बस स्टैंड में फायरिंग हुई है. फायरिंग करने वाले युवक को स्टैंड में मौजूद लोगों ने पकड़ा. गोली चलाने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर खादगढ़ा टीओपी को सौंप दिया है.
टेल्को थाना अंतर्गत मंडल बस्ती में पति पत्नी की धारदार हथियार से हत्या
टेल्को थाना अंतर्गत मंडल बस्ती में पति पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक का नाम भूपेंद्र और उसकी पत्नी का नाम सविता देवी है. मृतक लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता है. घटना के बाद से मृतक की 14 वर्षीय पुत्री नीलम उर्फ खुशबू गायब है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर