लाइव अपडेट
पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस की पहल पर आठ से 15 अगस्त तक आजादी महोत्सव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान भारत के स्थापित सिद्धांतों और सीख के सम्मान के तौर पर झंडा का बैज पटना हाइकोर्ट के सभी अधिकारी व स्टाफ लगाएंगे. आजादी महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को पटना हाइकोर्ट परिसर के साथ सभी न्यायाधीशों के आवासों, हाइकोर्ट के गेस्ट हाउस और हाइकोर्ट के सभी अधिकारियों व स्टाफ के आवासीय परिसरों में भी फहराया जायेगा. राष्ट्रीय ध्वज को अब हाइकोर्ट भवन के गुंबद पर दिनभर फहराया जाएगा.
बाढ़ में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी
बाढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, दो लोग को भी चोट लगी है. घायलों में अभिनंदन पासवान (50 वर्ष) अनिल पासवान (40 वर्ष) और रानी कुमारी (13 वर्ष) घायल हैं. पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची है.
गांधी सेतु पर ऑटो पलटा, युवक की मौत
पटना. हाजीपुर से अमरूद लाद कर पटना आ रहे मालवाहक ऑटोचालक के संतुलन खोने की वजह से डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. हादसे में दब कर युवक की मौत हो गयी. घटना महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर पाया संख्या 39 व 40 के बीच घटी है.
दिल्ली से गिरफ्तार हुआ ISIS का सक्रिय सदस्य
देश की राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को एनआईए ने बताया कि आरोपी मोहसिन बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है. मोहसिन अहमद 'आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य' रहा है. NIA ने कहा कि तलाशी के बाद इस्लामिक स्टेट ISIS मॉड्यूल मामले की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार किया गया.
कल से शुरू होगी कांग्रेस की पदयात्रा
मोतिहारी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे भारत जोड़ो अभियान के तहत जिले में नौ अगस्त से पदयात्रा शुरू होगी. अभियान के प्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि नौ अगस्त को पदयात्रा चरखा पार्क मोतिहारी से शुरू होगी जो गांधी आश्रम चंद्रहिया तक जाएगी.
बाइक की डिक्की में रखे शराब के साथ एक धराया
मुजफ्फरपुर के सिकटा बलथर पुलिस ने एक बाइक की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे चार बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को सड़किया टोला के समीप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पुरषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव निवासी लाल बहादुर कुमार (22) के रूप में की गई है.
महागठबंधन ने जनविरोधी मुद्दों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा
मोतिहारी में राजद और कांग्रेस ने प्रतिरोध मार्च निकाला. महंगाई, बेरोजारी, भ्रष्टाचार व अग्नीपथ योजना आदि जनविरोधी मुद्दों का महागबंधन ने पुरजोर विरोध किया है. रविवार को जिला मुख्यालय में महागबंधन के नेता व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. शहर के नर्सिंग बाबा मठ प्रांगण से राजद महागठबंधन कार्यकर्त्ताओं ने प्रतिरोध मार्च रैली निकाली. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए छतौनी चौक तक पहुंचा. प्रतिरोध मार्च में जिलेभर से जुटे महागठबंधन के हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ताओं ने सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ नारे लगाये.
लखीसराय में ट्रक ने एक बच्चे को रौंदा, मौत
लखीसराय शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 मकुना गांव स्थित अंतर्गत बाइपास सड़क पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक 11 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक पोल से जा टकराया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर व खलासी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कवैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों के चंगुल से ट्रक ड्राइवर व खलासी को बचाते हुए अपने हिरासत में ले लिया.
बेगूसराय में बगीचे में मिला एक युवती का शव
बेगूसराय में पुलिस ने एक युवती के शव को बरामद किया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार युवती घर से किसी काम को लेकर बाहर निकली हुई थी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव की है.
RCP सिंह प्रकरण को लेकर CM हुए एक्टिव
RCP सिंह प्रकरण को लेकर सीएम नीतीश कुमार अब एक्टिव हो गए हैं. जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को सीएम पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में जदयू के सभी सांसदों को पटना में रहने का निर्देश दिया गया है.
10 लाख की डकैती
मधुबनी- पीडीएस दुकानदार के घर से 10 लाख की डकैती. बम फोडकर फैलाया दहशत, हरलाखी थाना के पोतगाह की घटना. 72 घंटे के भीतर चौथी बड़ी वारदात.
आरसीपी प्रकरण पर संजय जायसवाल की चुप्पी
पटना- आरसीपी प्रकरण पर बोले संजय जायसवाल यह जदयू कां अंदरुनी मामला,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सवाल ने कुछ भी कहने से किया इनकार.
सड़क पर उतरे कांग्रेसी
पटना-महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस हुई शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में सड़क पर उतरे सैंकड़ों कांग्रेसी
दिल्ली में नीति आयोग की बैठक आज, नीतीश कुमार बैठक में नहीं होंगे शामिल
देश की राजधानी दिल्ली में आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक है. सभी राज्यों के सीएम बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.
बिहार संग्रहालय का स्थापना दिवस आज, सीएम नीतीश कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन
बिहार संग्रहालय का आज स्थापना दिवस है. इसको लेकर राजधानी पटना में एक भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. इस कार्यक्रम का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे.
बिहार के अलग-अलग जिलों महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे
बिहार में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च शुरू हो गया. राज्य के अलग-अलग जिलों में महागठबंधन के कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं. पटना समेत विभिन्न जिलों में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
प्रतिरोध मार्च में तेज प्रताप ने चलाई बस, बगल वाली सीट पर बैठे तेजस्वी
महंगाई पर बिहार में विपक्ष का हल्ला बोल अभियान शुरू हो गया है. कांग्रेस और राजद दोनों ने साथ मिलकर प्रतिरोध मार्च निकाला है. इसमें महागठबंधन के नेता शामिल हैं. राबड़ी देवी ने तेजस्वी और तेज प्रताप के प्रतिरोध मार्च बस को झंडी दिखाकर रवाना किया. तेजप्रताप ने प्रतिरोध मार्च अभियान में खुद बस चलाई. वहीं, तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप के बगल वाली सीट पर बैठे नजर आए. तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि ये प्रतिरोध मार्च महंगाई के खिलाफ निकाला गया है.
प्रतिरोध मार्च में पटना के सड़कों पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़
मंहगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सगुना मोड से बस पर सवार होकर निकले. इस दौरान दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव, श्याम रजक, भाई वीरेन्द्र, समेत माले के नेता भी बस पर सवार दिखे. इस दौरान सड़क पर समर्थकों की भीड़ का तेजस्वी अभिवादन करते नजर आए. समर्थकों को लगातार आगे बढ़ते रहने का इशारा भी वो इस दौरान करते रहे.
NIA ने बिहार निवासी ISIS के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया
NIA को मिली बड़ी कामयाबी. बिहार के रहने वाले ISIS के सक्रिय सदस्य को टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मोहसिन के रूप में हुई है. पुलिस ने मोहसिन को दिल्ली के बाटला हाउस से पकड़ा गया है.
प्रतिरोध मार्च करते हुए डाकबंगला चौराहे तक जाएंगे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड से थोड़ी देर पहले निकले हैं. तेज प्रताप यादव भी रथ पर सवार होकर राबड़ी आवास से निकले हैं. जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उस रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया है. तेजस्वी अपने आवास से सगुना मोड़ के लिए निकले हैं. जहां से पूरे बेली रोड पर प्रतिरोध मार्च करते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंचेंगे.
10 सर्कुलर रोड से निकला तेजस्वी का रथ, राबड़ी ने दिखाई हरी झंडी
बिहार में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च शुरू हो गया है. इस प्रतिरोध मार्च में महागठबंधन के तमाम दलों के नेता और विधायक शामिल हुए हैं. रथ पर सबसे आगे तेजस्वी और तेजप्रताप बैठे हुए हैं. जो अपने समर्थकों के अभिवादन को स्वीकार कर रहे हैं. बस को आरजेडी की नीतियों, उसके सिद्धांत और लालू-राबड़ी के स्टीकर से सजाया गया है. इस दौरान लगातार विभिन्न प्रकार के नारे वाले गाने भी बज रहे हैं.
महंगाई के खिलाफ रथ पर सवार होकर निकले तेजस्वी यादव
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ बिहार में राजद आज प्रदर्शन कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी भी महंगाई के खिलाफ राजधानी पटना के सड़क पर उतरी. इस दौरान तेजस्वी यादव रथ पर सवार नजार आए. राबड़ी देवी ने कहा कि आज देश में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है. गरीबों को कोई पूछने वाला नहीं है.
महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ तेजस्वी यादव निकालेंगे मार्च
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार में मार्च निकालने जा रही है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों के खिलाफ आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मार्च निकालेंगे. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक रोड शो भी करेंगे. जिसमें वो केंद्र सरकार का विरोध करते नजर आएंगे. इसको लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारियां की है.