लाइव अपडेट
सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को किया सम्मानित
रांची : झारखंड जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने रांची पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शाॅल और माेमेंटो देकर सम्मानित किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ सीएम श्री बघेल इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए हैं.
पलामू के जपला-देवरी मुख्य मार्ग में दो बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत
पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल के देवरी ओपी थाना के जपला देवरी मुख्य पथ में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हाे गयी. इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देवरी ओपी को दी. सूचना मिलते ही देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घाेषित कर दिया. मृतक की पहचान देवरी गांव निवासी सूरज कुमार एवं बिहार के खैरा थाना क्षेत्र स्थित मांगाबाद गांव निवासी बिहार लाल चौधरी के रूप में हुई है.
गुमला में पिता ने बेटी की हत्या कर शव को जंगल में फेंका, शव बरामद
गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. सिसई प्रखंड में प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस को जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को जंगल से बरामद किया, वहीं आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को किया सम्मानित
रांची : झारखंड जनजातीय महोत्सव में शामिल होने रांची पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को झारखंड कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में सम्मानित किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ सीएम श्री बघेल ने कहा कि राज्य में पहली बार जनजातीय महोत्सव आयोजन होना राज्य के लिए गौरव की बात है. उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षागांठ के मौके पर चल रहे गौरव यात्रा पर कहा कि यह यात्रा देश की गौरव गाथा की यात्रा है. इस यात्रा के जरिए युवाओं को देश की गौरव गाथा से अवगत कराया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पहुंचे रांच
रांची : झारखंड जनजातीय महाेत्सव के समापन समारोह में शिकरत करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सीएम का स्वागत किया. श्री बघेल जनजातीय महाेत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित महोत्सव में पहुंचने पर श्री बघेल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. बता दें कि मंगलवार को शुरू हुई दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव की शुरुआत राज्यसभा सांसद गुरुजी शिबू सोरेन ने की.
कर्मवीर झारखंड BJP प्रदेश महामंत्री (संगठन) बन
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तर प्रदेश के सह संगठन मंत्री कर्मवीर को झारखंड प्रदेश महामंत्री (संगठन) के रूप में नियुक्त किया है. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.
नेशनल अवार्ड के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंचोड़ा नामित
सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए गुमला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंचोड़ा स्कूल को नामित किया गया है. इससे खुशी की लहर है.
कुएं से युवक का शव मिला
गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के बेलटिकरी गांव में बहियार के कुएं में युवक का शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी, थाना प्रभारी मुकेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
कल परिवर्तित रास्ते से जायेगी धनबाद-अल्लापुंजा एक्सप्रेस
कोटशिला राजाबेड़ा रेलखंड पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुंजा एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित समय 11.40 बजे के स्थान पर शाम पांच बजे धनबाद से खुलेगी. वहीं यह ट्रेन चंद्रपुरा, राजाबेड़ा, बोकारो व मुरी होकर चलेगी.