लाइव अपडेट
सीएम योगी ने बछेंद्री पाल से की मुलाकात
पद्म श्री एवं पद्म भूषण बछेंद्री पाल और उनकी टीम की से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग आवास पर की मुलाकात की.
Tweet
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के नाम की संपत्ति कुर्क
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के नाम की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. सदर के गोराबाजार में प्लाट समेत 3 संपत्ति कुर्क की गई हैं. मुख्तार की अब तक 23 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है..
जल्द शुरू होगी दूसरी रामायण रेल यात्रा
आईआरसीटीसी पर्यटको की मांग पर दूसरी रामायण रेल यात्रा शुरू करने जा रहा है. दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली ये रेल यात्रा 19 रात्रि 20 दिनों में पूरी होगी. इस यात्रा के तहत थर्ड ऐसी श्रेणी के कोच में 600 यात्री भोजन के साथ यात्रा का आनंद ले सकेंगे. रामायण सर्किल रेल यात्रा में एक व्यक्ति का खर्चा 84 हजार रुपए आएगा. इस यात्रा के लिए 36 महीनों के लिए यात्री ईएमआई की सुविधा भी ले सकते हैं.
एसआईटी टीम ने कानपुर से दो 2 आरोपियों को गिरफ्तार
कानपुर में 1984 सिक्ख दंगो की जांच कर रही एसआईटी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिक्ख दंगो के अब तक 30 आरोपियों को एसआईटी टीम गिरफ्तार कर भेज चुकी है.
यूपी में 12 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर 12 आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया है. जिन प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें वैभव श्रीवास्तव विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं, जबकि आशुतोष निरंजन और अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन, सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपर श्रमायुक्त कानपुर, राकेश मिश्रा विशेष सचिव आवास, राम नारायण यादव विशेष सचिव एपीसी शाखा, विवेक विशेष सचिव गृह, ओम प्रकाश वर्मा अपर आयुक्त वाणिज्य कर लखनऊ, अटल राय अपर आयुक्त उद्योग कानपुर, रवींद्र पाल सिंह विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, संदीप कौर विशेष सचिव महिला कल्याण और अरविंद चौरसिया विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाए गए हैं.
आगरा में छात्रों के दो गुटों में विवाद, एक छात्र लहूलुहान
आगरा से छात्रों के दो गुटों की विवाद का मामला सामने आया है. यहां एक गुट के छात्रों ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. छात्र की गर्दन पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
लखनऊ में 24 घंटे में कोरोना के 148 पॉजिटिव मरीज
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 148 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 585 हो गई है.
उन्नाव में भी शुरू हुआ बिहार संपर्क क्रांति का स्टॉपेज
अब उन्नाव में भी बिहार संपर्क क्रांति का स्टॉपेज शुरू हो गया है. यहां सांसद साक्षी महाराज ने ट्रेन को हरी झंडी दिखकर रवाना किया. दरअसल, ट्रेन के उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग साक्षी महाराज ने उठाई थी. इसके लिए सांसद साक्षी महाराज ने रेलमंत्री को पत्र भी लिखा था.
सीएम योगी का आज दिल्ली दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 6 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. शनिवार को दोपहर 2 बजे सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे. ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी.