13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022 Day Highlights: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया गोल्ड, भारत के खाते में तीन मेडल

Commonwealth Games: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. चानू ने स्नैच में 88 किलोग्राम का वजन उठाया. साथ ही क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 113 किलोग्राम का वजन उठाया. वहीं, भारोत्तोलक संकेत सरगर ने शनिवार को चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला पदक जीता. उन्होंने शनिवार को 55 किग्रा पुरुष फाइनल में रजत पदक जीता था. संकेत सरगर ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 135 किग्रा भार उठाया.

लाइव अपडेट

लवलीना ने जीता अपना पहला मुकाबला

भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड की एरियन को हराया. इस जीत के साथ ही लवलीना ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

महिला हॉकी टीम आगे 

भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स के खिलाफ बढ़त बना ली है. महिला टीम ने हाफ टाइम तक दो गोल दागे हैं. जबकि विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर पायी है.

मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड

भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल पक्का कर लिया है. उन्होंने जर्क राउंड में दूसरे प्रयास में 113 किलोग्राम का वजन उठाया. पहले प्रयास में उन्होंने 109 किलोग्राम का वजन उठाया.

मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू

वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू हो गया है. चानू ने पहले ही प्रयास में 84 किलोग्राम का वजन उठाया. उन्होंने दूसरे प्रयास में 88 किलोग्राम वजन उठाया. तीसरे प्रयास में चानू 90 किलो का वजन नहीं उठा पायीं. लेकिन उन्होंने 88 किलो के साथ कॉमनवेल्थ का नया रिकॉर्ड बनाया.

प्रधानमंत्री ने पुजारी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांस्य पदक विजेता वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि पी गुरुराजा की उपलब्धि से बहुत प्रसन्न हूं. राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उन्होंने महान लचीलापन और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया. मैं उनकी खेल यात्रा में और भी कई मील के पत्थर की कामना करता हूं.

गुरुराजा पुजारी ने जीता कांस्य पदक

वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए एक और मेडल जीता है. उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया. उन्होंने पुरुषों के 61 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 269 किलोग्राम भार उठाया.

श्रीलंका को हराकर भारत मिश्रित टीम बैडमिंटन के नॉकआउट चरण में

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 3-0 से हराया. पाकिस्तान को 5-0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में सचिन डियास और टी हेंडाहेवा को हराया. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने कंधे की चोट से उबरने के बाद पहला मैच खेलते हुए निलुका करूणारत्ने को शिकस्त दी. आकृषि कश्यप ने सुहासनी विदानागे को 21-3, 21-9 से हराया. भारत पुरूष युगल और महिला युगल मैच भी खेलेगा. आखिरी लीग मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा.

राष्ट्रपति ने दी संकेत सरगर को बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिल्वर मेडल जीतने पर वेटलिफ्टर संकेत सरगर को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि Commonwealth Games में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए संकेत सरगर को बधाई. आपकी अपार मेहनत ने आपको सफलता और भारत का गौरव बढ़ाया है. भारत के पदक तालिका की शुरुआत के रूप में मेरी शुभकामनाएं.

जिम्नास्टिक : योगेश्वर फाइनल में, तंबोली और मंडल चूके

जिम्नास्ट योगेश्वर सिंह राष्ट्रमंडल खेलों के ‘ऑल राउंड' फाइनल में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय रहे जबकि उनके साथी सैफ तंबोली और सत्यजीत मंडल मामूली अंतर से चूक गये. तीन विश्व चैंपियनशिप में भाग ले चुके हरियाणा के 25 वर्षीय जिम्नास्ट योगेश्वर ने कड़ी चुनौती से पार पाकर कुल 73.600 स्कोर के साथ कुल 16वां स्थान हासिल करके 18 खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनायी जो दो अगस्त को होगा.

तैराकी : श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में

भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में 54.55 सेकंड के समय से सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह अपनी हीट में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे.

भारतीय साइकिल टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल

भारतीय साइकिलिंग टीम के लिए राष्ट्रमंडल खेलों के अभियान की शुरुआत निराशाजनक रही और तीनों टीमें शुक्रवार को यहां फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं. रोनाल्डो लैटोंजाम, वाई रोजित सिंह, डेविड बेकहम एल्कातोहचूंगो की भारतीय पुरुष स्प्रिंट टीम कुल 44.702 सेकंड के समय के साथ क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रहते हुए पदक दौर में जगह नहीं बना सकी. भारतीय टीम तालिका में शीर्ष पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम से 2.480 सेकंड पीछे रही.

संकेत के घर पर जश्न का माहौल

संकेत सरगर के घर सांगली, महाराष्ट्र में जश्न का माहौल है. भारोत्तोलक संकेत सरगर की बहन और पिता ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि उन्होंने कोहनी की चोट के बावजूद देश के लिए रजत पदक जीता है.

PM नरेंद्र मोदी ने संकेत को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत सरगर को मेडल जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि संकेत सरगर का असाधारण प्रयास! उनका प्रतिष्ठित रजत पदक हासिल करना राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए एक शानदार शुरुआत है. उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी संकेत को बधाई दी है.

भारत को मिला पहला मेडल, वेटलिफ्टर संकेत ने जीता सिल्वर

Commonwealth Games, Day 2, Live Updates: भारोत्तोलक संकेत सरगर ने शनिवार को चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला पदक जीता. उन्होंने शनिवार को 55 किग्रा पुरुष फाइनल में रजत पदक जीता था. संकेत सरगर ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 135 किग्रा भार उठाया और फाइनल में अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में 139 किग्रा वजन नहीं उठाया. विशेष रूप से, उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में स्नैच में 113 किलोग्राम का सबसे अधिक वजन उठाया था और पुरुषों के 55 किलोग्राम भारोत्तोलन फाइनल में दौड़ का नेतृत्व कर रहे थे. जब तक कि मोहम्मद अनीक बिन कसदन ने उन्हें स्वर्ण जीतने के लिए एक छोटे अंतर से पीछे नहीं छोड़ा. दूसरी ओर, सात्विक सैराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने दूसरे गेम में श्रीलंकाई चुनौती का हल्का काम किया क्योंकि उन्होंने मैच को आसानी से जीतने के लिए इसे 21-9 से लपेट लिया. भारत 4-0 से आगे होने से पहले द्वीप राष्ट्र के खिलाफ 1-0 से आगे हो गया. इस बीच, भारत ने लॉन बाउल्स के पुरुष ट्रिपल इवेंट में माल्टा के साथ 16-16 से ड्रॉ में लूटपाट की. बाद में मीराबाई चानू एक्शन में होंगी और सभी की निगाहें उन पर होंगी कि वह पदक के साथ वापसी कर पाती हैं या नहीं. भारतीय महिला हॉकी टीम पूल ए में वेल्स से भिड़ेगी, जबकि लवलीना बोरगोहेन भी 66 किग्रा भार वर्ग में एरियन निकोलसन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. मिश्रित टीम बैडमिंटन में भारतीय दल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. खेलों का पहला दिन तैराक श्रीहरि नटराज के लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे. टेबल टेनिस टीमों ने दक्षिण अफ्रीका और बारबाडोस को समान रूप से 3-0 से हराया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पूल ए महिला क्रिकेट मैच में भारत को हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें