22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह दिल्ली दौरे पर

Breaking News Latest Updates : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह दिल्ली दौरे पर. रूसी सेना ने पिछले कुछ सप्ताहों में पहली बार कीव क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मिसाइल हमला किया. भारतीय नौसोना ने बृहस्पतिवार को अमेरिका से दो और एमच-60 ‘रोमियो’ बहुउद्देश्यीय (मल्टी मिशन) हेलीकॉप्टर प्राप्त किये. दिनभर की खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

रूस ने कीव क्षेत्र में मिसाइल हमला किया

रूसी सेना ने पिछले कुछ सप्ताहों में पहली बार कीव क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मिसाइल हमला किया. इसके साथ ही रूसी सेना ने उत्तरी चेर्निहाइव क्षेत्र में भी हमला किया है. इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने देश के दक्षिण में कब्जे वाले खेरसॉन क्षेत्र को वापस लेने के लिए एक जवाबी कार्रवाई की घोषणा की. युद्ध की शुरुआत में खेरसॉन क्षेत्र में रूस की सेना ने कब्जा कर लिया था. क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर कहा कि कीव के बाहरी इलाके में स्थित वैशगोरोड जिले को सुबह-सुबह निशाना बनाया गया.

भारतीय नौसेना ने अमेरिका से दो और एमएच-60 ‘रोमियो’ हेलीकॉप्टर प्राप्त किये

भारतीय नौसोना ने बृहस्पतिवार को अमेरिका से दो और एमच-60 ‘रोमियो’ बहुउद्देश्यीय (मल्टी मिशन) हेलीकॉप्टर प्राप्त किये. नौसेना अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के प्रयास के तहत ये हेलीकॉप्टर खरीद रही है. इसके साथ ही, नौसेना को प्राप्त हुए इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर की कुल संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. लॉकहीड मार्टिन कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित एवं सभी मौसम में उपयोग में लाये जाने वाले कुल 24 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति 2025 तक पूरी होगी. इनमें हेलफायर मिसाइल और घातक रॉकेट प्रणाली लगी होंगी. नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि दो हेलीकॉप्टर की आपूर्ति बृहस्पतिवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर की गयी, जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर की आपूर्ति अगले महीने होनी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह दिल्ली दौरे पर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी अगले सप्ताह चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली आयेंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह दौरा 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच हो सकता है, लेकिन तारीखों पर अंतिम फैसला अब तक नहीं हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे का प्राथमिक उद्देश्य 7 जुलाई को नीति आयोग की होने वाली बैठक में हिस्सा लेना है. हालांकि, इससे पहले ममता कई मौकों पर ऐसी बैठकों में अनुपस्थित रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि उसके पास (नीति आयोग) ‘कोई वित्तीय शक्ति नहीं है’ और यह राज्य की योजनाओं को मदद नहीं करता. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के दिल्ली दौरे से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का मनोबल बढ़ेगा, जो भाजपा नीत सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे हैं.

हिमांशु पाठक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक नियुक्त

वरिष्ठ वैज्ञानिक हिमांशु पाठक को बृहस्पतिवार को कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डेयर) का सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है. मौजूदा समय में पाठक महाराष्ट्र के बारामती में आईसीएआर-राष्ट्रीय अजैविक तनाव प्रबंधन संस्थान के निदेशक हैं. आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पाठक की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से 60 वर्ष की आयु तक के लिए होगी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है, जो पूरे देश में बागवानी, मत्स्य पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वय, मार्गदर्शन और प्रबंधन का शीर्ष निकाय है.

आंध्रप्रदेश का कर्ज केंद्र से कम, नहीं होंगे श्रीलंका जैसे हालात : वाईएसआर कांग्रेस

वाईएसआर कांग्रेस के महासचिव वी विजय साई रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्रप्रदेश का कर्ज केंद्र सरकार से काफी कम है और राज्य में श्रीलंका जैसे हालात नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश का सार्वजनिक ऋण 2021-22 के अंत में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) का 32.4 प्रतिशत था, जो इसी अवधि के दौरान केंद्र के सकल घरेलू उत्पाद के 57 प्रतिशत के ऋण से कम था. रेड्डी ने कहा कि पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और केरल के बाद आंध्रप्रदेश एसजीडीपी अनुपात में कर्ज के मामले में बीते वित्त वर्ष के दौरान पांचवें स्थान पर था.

बाड़मेर में वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विमान में सवार दोनों पायलट की मौत हो गयी है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

पार्थ चटर्जी की बंगाल कैबिनेट से छुट्टी

बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा निर्णय किया है और उनसे मंत्रीपद छीन लिया है. उन्हें सभी विभागों से हटा दिया गया है.

जम्मू से 1,602 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना

कड़ी सुरक्षा के बीच 1,602 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 55 वाहनों में तीर्थयात्रियां का एक और जत्था यहां भगवती नगर यात्री निवास से बृहस्पतिवार सुबह रवाना हुआ. उन्होंने बताया कि बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 596 तीर्थयात्री 21 वाहनों में सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद कश्मीर में पहलगाम शिविर के लिए 1,006 तीर्थयात्रियों को लेकर 34 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण पिछले तीन दिन में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 2.33 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, राष्ट्रपति के लिए अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए

राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ किसी को भी अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए. सभापति ने यह बात लोकसभा में कांग्रेस के नेता द्वारा एक निजी चैनल में राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी' कहे जाने का मुद्दा सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उठाए जाने के बाद कही. नायडू ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ किसी को भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करना अच्छा नहीं है. मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन यह गलत है. सभापति ने कहा कि संविधान सभा तक में राष्ट्रपति पर चर्चा की गई थी और तय किया गया था कि ‘राष्ट्रपति' शब्द का उपयोग किया जाएगा.

तीन अन्य विपक्षी सांसद इस हफ्ते के लिए राज्यसभा से निलंबित

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता सहित तीन और राज्यसभा सांसद इस सप्ताह के शेष समय के लिए निलंबित कर दिए गए हैं. आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता और संदीप पाठक व निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुईयां को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए इस सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.

गोहत्‍या के मामले को लेकर तनाव के बाद राजस्‍थान के दो गांवों में कर्फ्यू

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के दो गांवों में कथित गोहत्‍या से जुड़े एक मामले में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिलाधीश नथमल डिडेल ने गुरुवार को कहा कि बुधवार शाम को गांधी बड़ी और चिड़िया गांधी ग्राम पंचायत में कर्फ्यू लगा दिया गया. केवल आपातकालीन सेवाओं की अनुमति है। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है. प्रदर्शनकारी 11 जुलाई को चिड़िया गांधी गांव में हुई गोहत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस इस सिलसिले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ महिलाओं समेत स्‍थानीय लोगों ने 24 जुलाई को गांधी बड़ी गांव में अनुमति लिए बिना धरना शुरू कर दिया. उनके साथ बातचीत हुई और उन्हें आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 पहले से ही लागू के कारण धरना वापस लेने के लिए कहा गया लेकिन वे अड़े रहे.

द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान पर संसद में माफी मांगे कांग्रेस - स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी संवैधानिक पदों पर महिलाओं को नीचा दिखाते रहे हैं. हमारे देश के पहले आदिवासी राष्ट्रपति को नीचा दिखाने के लिए कांग्रेस को संसद में और भारत की सड़कों पर माफी मांगने की जरूरत है. कांग्रेसी जानते हैं कि भारत के राष्ट्रपति को संबोधित करने का यह तरीका न केवल उनके संवैधानिक पद बल्कि समृद्ध आदिवासी विरासत का भी प्रतिनिधित्व करता है. वह जानते हैं कि राष्ट्रपति को इस तरह से नीचा दिखाना हमारे देश में महिलाओं की क्षमता को कम करना है. जब से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया था, तब से उन्हें कांग्रेस द्वारा दुर्भावनापूर्ण रूप से निशाना बनाया गया था और राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद भी उनके खिलाफ हमले रुकते नहीं दिख रहे हैं.

शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 16,776.65 पर

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हरे निशान के साथ खुला. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 505.39 अंकों की बढ़त के साथ 56,321.71 अंक पर खुला. वहीं, करीब 134.85 अंकों की बढ‍़त के साथ एनएसई का निफ्टी 16,776.65 पर पहुंच गया.

गोवा में कोर्तालिम गांव के जुआरी पुल की रेलिंग से टकराकर नदी में गिरी कार, बचाव अभियान जारी

गोवा में कोर्तालिम गांव के जुआरी पुल की रेलिंग से टकराने के बाद एक कार बुधवार को नदी में गिर गई. इसके बाद पुलिस ने उसमें सवार चार लोगों को बचाने के लिए आधी रात को एक अभियान शुरू किया. दमकल एवं आपात सेवा, भारतीय तटरक्षक बल और तटीय पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार का पता लगाने के लिए अभियान में जुटी है. दमकल एवं आपात सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में देर रात एक बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली. चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी कार ने रेलिंग से टकराने से पहले एक अन्य वाहन को पीछे छोड़ दिया और नदी में जा गिरी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन में कम से कम चार लोग सवार थे.

देवघर में वज्रपात से 12वीं के छात्र की मौत

झारखंड के देवघर जिले में जसीडीह थाना क्षेत्र के गादी गांव में बुधवार शाम बिजली गिरने से बारहवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि छात्र शाम को खेलने के लिए मैदान में गया था, उसी समय तेज वर्षा होने लगी जिससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया और इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पन्ना में लकड़ी लेने गई आदिवासी महिला को रास्ते में मिला 20 लाख रुपये का हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना के जंगल में लकड़ी लेने गई एक आदिवासी महिला को रास्ते में 4.39 कैरेट का हीरा मिला, जिससे उसकी किस्मत चमक गई है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी है. हीरा इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि पन्ना में एक महिला की किस्मत चमक गई है. लकड़ी लेने जंगल गई महिला गेंदा बाई को बुधवार को बेशकीमती 4.39 कैरेट का हीरा मिला है. उन्होंने कहा कि महिला ने हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है.

दिल्ली आबकारी विभाग ने गुटबंदी की आशंका में शराब सप्लाई का टेंडर रद्द किया

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शहर में देसी शराब की आपूर्ति के लिए जारी एक निविदा को गुटबंदी के संदेह में रद्द कर दिया. एक अधिकारी ने कहा कि विभाग ने 2022-23 में देसी शराब की आपूर्ति से संबंधित निविदा रद्द कर दी, क्योंकि यह पाया गया कि बोली लगाने वाले संदिग्ध रूप से उच्चतम बोली कम रखने के लिए अपने संसाधनों को साझा कर रहे थे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले सप्ताह आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. उन्होंने मुख्य सचिव को शराब की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस की निविदा में गुटबंदी के आरोपों के बारे में रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें