9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE :साहिबगंज में ईडी की जांच में लीज से अधिक माइनिंग के मिले सबूत

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

साहेबगंज में ईडी की जांच तीसरे दिन भी जारी

साहिबगंज में अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले को लेकर ईडी की जांच लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. ईडी की टीम ने साहिबगंज जिला खनन कार्यालय पहुंच आवश्यक दस्तावेज जुटाये व पदाधिकारियों से पूछताछ की. साथ ही मुंडली, भूताहा व दामिनभिठा में खदानों की जांच की. जहां लीज से अधिक क्षेत्रफल में खुदाई के सबूत मिले हैं.

हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन 

लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया - टाटानगर पैसेंजर ट्रेन के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 18:10 बजे के स्थान पर 185 मिनट देर से यानी 9:15 बजे हटिया से खुलेगी.

सीएम हेमंत लोहरदगा में बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में हुए शामिल

लोहरदगा : सीएम हेमंत सोरेन ने बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ किया. इस योजना के तहत ढाई वर्षों में 77 हजार लाभुकों के 67 हजार एकड़ भूमि पर 75 लाख फलदार पौधे लगाए गए हैं. वहीं, सीएम ने इस योजना के तहत रांची, खूंटी, गुमला, लातेहार और लोहरदगा के करीब 7978 परिवार को 7198.82 एकड़ से अधिक भूमि के लिए फलदार पौधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया है.

सीएम हेमंत सोरेन बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का करेंगे वितरण

लोहरदगा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा पहुंचे. यहां बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना समारोह में शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा. मंच पर सीएम श्री सोरेन के साथ वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सांसद समेत अधिकारी मौजूद हैं.

खूंटी के तिरला में NIA की छापामारी, नक्सली कनेक्शन का मामल

Jharkhand Breaking News Live :साहिबगंज में ईडी की जांच में लीज से अधिक माइनिंग के मिले सबूत
Jharkhand breaking news live :साहिबगंज में ईडी की जांच में लीज से अधिक माइनिंग के मिले सबूत 1

खूंटी: खूंटी के तिरला में नक्सली कनेक्शन को लेकर बुधवार की सुबह NIA की टीम छापामारी कर रही है. तिरला निवासी संजय मुंडा के आवास में छापामारी चल रही है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NIA की टीम खूंटी के एक अन्य जगह पर भी छापामारी करेगी. इस छापामारी में जिला पुलिस बल भी शामिल है. इस दौरान ईडी ने एक मोबाइल सहित कई सामान जब्त किया. वहीं, संजय मुंडा को गुरुवार को ऑफिस आने का नोटिस दिया गया है. फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

साहिबगंज में ईडी की टीम तीसरे दिन आवश्यक दस्तावेज खंगालने में जुट

साहिबगंज (नवीन कुमार) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज तीसरे दिन बुधवार की सुबह जिला खनन कार्यालय दल-बल के साथ पहुंची. इस दौरान ईडी की टीम आवश्यक दस्तावेज खंगालने में जुट गई है. बता दें कि ईडी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मालवाहक जहाज और तीन क्रशर जब्त किये हैं.

मानसून सत्र को लेकर स्पीकर आज करेंगे बैठक

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 29 जुलाई, 2022 से शुरू हो रहा है. इसको लेकर बुधवार को स्पीकर रवींद्रनाथ महतो अपने कार्यालय कक्ष में सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. वहीं, दोपहर दो बजे राजनीतिक दल/प्रतिनिधियों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा दोपहर तीन बजे झारखंड विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के साथ बैठक करेंगे.

लोहरदगा में CM हेमंत सोरेन लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का करेंगे वितरण

लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को लोहरदगा आ रहे हैं. बीएस कॉलेज स्टेडियम, लोहरदगा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में लोहरदगा, गुमला, रांची, खूंटी और लातेहार के किसान शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें