लाइव अपडेट
अपराधियों ने महिला को मारी गोली
आरा के नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव में हथियारबंद बदमाशों ने महिला को मारी गोली, महिला को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. बारात निकलने के दौरान घर में घुसकर बदमाशों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग.
पटना में अवैध खून के कारोबार का हुआ खुलासा
पटना के पत्रकार नगर इलाके में एक मकान में खून का अवैध कारोबार चल रहा था जिसका पटना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने अवैध धंधा, लॉकेट लूटने वाले गिरोह के सरगना के घर छापेमारी कर किया खुलासा.
एक दिवसीय महाधरने में सरकार पर बरसे पप्पु यादव
जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव महंगाई और जीएसटी पर सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी और इससे उपजी महंगाई ही सिर्फ एक मुद्दा नहीं है. बल्की डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए के साथ देश-विदेश में गिरती हमारी शाख भी मुद्दा है. हमारा देश अगर नाइजीरिया से भी गरीब होता जा रहा है तो सत्ता में बैठे लोगों को इसका जवाब ढूंढना चाहिए.
पटना में जदयू मिलन समारोह का आयोजन
JDU प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सभी नेता बारी बारी से मिले. यहां मुलाकात में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर बात की गई.
श्रमजीवी एक्सप्रेस से नौ लीटर शराब बरामद
पटना. शुक्रवार को पटना जंक्शन प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 12394 श्रमजीवी एक्सप्रेस से लावारिस हालत में नौ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जीआरपी ने जांच के दौरान शराब बरामद किया. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्जकिया गया
पटना वीमेंस कॉलेज मोड़ पर एक युवक ने सिपाही को पीटा
पटना वीमेंस कॉलेज मोड़ पर एक युवक ने सिपाही को पीट-पीटकर घायल कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घायल सिपाही को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
यात्रियों से भरी मिनी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, एक की मौत
बिहार के खड़कपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 बनारसी बासा के समीप खड़गपुर की ओर से जा रही मिनी बस को पीछे से ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. ट्रक के ठोकर से मिनी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. मिनी बस में लगभग 25 यात्री बरियारपुर की ओर जा रहे थे. इस घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है. बस चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है. सभी घायलों को अपने सुविधा अनुसार निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार में सुखाड़ को लेकर हाईलेवल मीटिंग आज
बिहार में सुखाड़ को लेकर हाईलेवल मीटिंग आज होनी है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में जल जीवन हरियाली को लेकर भी चर्चा होगी.
जदयू का सदस्यता अभियान अगले महीने से होगा शुरू
पटना. जदय का सदस्यता अभियान अगले महीने से शुरू होने की संभावना है. हालांकि, सदस्यता अभियान की घोषणा के पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान हाइकमान करेंगे. फिलहाल पार्टी ने अंदरुनी स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने हाल ही में सभी प्रकोष्ठों का पुनर्गठन कर सदस्यता अभियान के दौरान बूथ तक पहुंच कर सदस्य बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है.
श्रमजीवी एक्सप्रेस से नौ लीटर शराब बरामद
पटना. शुक्रवार को पटना जंक्शन प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 12394 श्रमजीवी एक्सप्रेस से लावारिस हालत में नौ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जीआरपी ने जांच के दौरान शराब बरामद किया. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्जकिया गया.
खान निरीक्षक के 92 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति : जनक राम
पटना. खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने बताया कि विभाग में जल्द ही खान निरीक्षक के 92 पदों पर नियुक्ति होगी. अवैध खनन पर रोक लगाने एवं विभाग के कामों में तेजी लाने के उद्देश्य से इन पदाधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है. वे शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक 13 जिलों में 4500 हजार से ज्यादा की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण
मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से किशोरी का शादी के नीयत से अपहरण कर लिया गया. घटना को लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी एक युवक और उसके माता-पिता को आरोपित बनाया ह
बियाडा में बंद सात फैक्ट्रियों की लीज रद्द
मुजफ्फरपुर. बियाडा में फैक्ट्री बंद रखने वाले उद्यमियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. बियाडा ने बंद पड़ी सात फैक्ट्रियों की लीज रद्द कर इन फैक्ट्रियों पर नोटिस चिपका दिया है. शुक्रवार को पुलिस बल के साथ बियाडाकर्मियों ने इन फैक्टियों पर नोटिस चिपकाया. बियाडा के कार्यकारी निर्देशक रवि रंजन प्रसाद ने कहा कि सातों फैक्ट्रियों की लीज रद्द कर नोटिस चिपका दिया गया है. इसकी जमीन खाली करा नये उद्यमियों को दी जायेगी.
26 जुलाई को धरना पर बैठेंगे उद्यमी
बियाडा के उद्यमी जमीन खाली करने के नोटिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे. 26 जुलाई को आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. उद्यमी संघ ने बियाडा, उद्योग मंत्री, जिलाधिकारी, एसएसपी व बेला थाना को पत्र भेज इससे अवगत कराया है. सचिव विक्रम कुमार ने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक बियाडा नोटिस वापस नहीं लेता. कोरोना काल से अभी देश की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह उबरी नहीं है. ऐसे में जो फैक्ट्रियां बंद हुई हैं, उन्हें चालू कराने के बजाय जमीन खाली करायी जा रही है.