लाइव अपडेट
दहेज में बाइक नहीं मिलने पर महिला की हत्या
मुजफ्फरपुर के फतेहाबाद गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर एक नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर कारवाई की जा रही है.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
गया जिले के खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसमें भाकपा माले के कार्यकताओं ने एक स्वर से गया जिला को सुखाड़ ग्रस्त घोषित करने की मांग की. इस मौके पर प्रखंड सचिव परशुराम राय ने कहा कि गया जिला में वर्षा नहीं होने से धान की रोपनी प्रभावित है. किसानों में हाहाकार की स्थिति है. इसीलिए अविलंब गया जिला को सुखाड़ ग्रस्त घोषित किया जाये.
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को किया अधमरा
सीवान थाना के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के घोघा टोला में एक विवाहिता द्वारा दहेज की मांग नहीं पूरी करने पर सोमवार को सास ससुर एवं पति द्वारा मार पीट कर अधमरा कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला को मायके एवं आसपास के लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़िता सुमन देवी द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार बड़ागांव घोघा टोला के विश्वनाथ सिंह सिंह के छोटे बेटे अनिल सिंह से पांच वर्ष पहले शादी हुई थी. दो बच्चे भी हैं, परंतु हमेशा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता है.
व्रजपात से हुई एक युवक की मौत
जहानाबाद के भोला बिगहा गांव में सोमवार की दोपहर झमाझम बारिश और तेज मेघ गर्जन के साथ बज्रपात गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार को अचानक मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद भोला बिगहा गांव निवासी कृष्णा यादव के 17 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपने जानवरों को बधार से घर ला रहा था. इसी दौरान अचानक व्रजपात हुई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.
डीएलएड फस्ट इयर की परीक्षा आज से
मोतिहारी. बीएलएड फस्ट ईयर सत्र 2021-23 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 716 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी.
हाइकोर्ट ने विस्थापितों को पुनर्वास कराने का दिया आदेश
पटना हाइकोर्ट में सोमवार को सिमरिया घाट बिंद टोली के रामबदन महतो,जोकेलाल महतो व अन्य के रिट याचिका की सुनवाई हुई. उक्त आशय की जानकारी देते हुए आवेदक के वकील हरे कृष्ण प्रसाद ने बताया कि याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश संदीप कुमार की एकल पीठ ने 20 मार्च 2020 के विस्थापितों को पुनर्वास कराने का आदेश जारी किया.
चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार
बेतिया में कंगली पुलिस ने पांच लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्यवाई थाना क्षेत्र के सुगहा भवानीपुर गांव के समीप से की गई है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुगहा भवानीपुर गांव निवासी ध्रुप मुखिया (55)के रूप में की गई है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पीके समर्थ ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
42 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पश्चिम चंपारण के बगहा स्थित पटखौली ओपी की पुलिस ने नरईपुर से मलपुरवा जाने वाली एक नामरा मुख्य सड़क पर छापेमारी कर 42 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वही पुलिस ने मौके से एक बाइक को भी जब्त किया है.
BPSC पेपर लीक मामले में कई लोगों से पूछताछ
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. BPSC पेपर लीक मामले में कई लोगों से EOU की टीम ने पूछताछ की. गिरफ्तार DSP रंजीत कुमार के परिजन भी रडार पर है. EOU की टीम उनसे भी जल्द ही पूछताछ कर सकती है.
अधिवक्ता के घर भीषण डकैती
सीतामढ़ी- अधिवक्ता के घर भीषण डकैती. नगद, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति की लूट. 15 से 20 की संख्या में डकैतों ने घटना को दिया अंजाम. अधिवक्ता और उनके परिवार को बंधक बनाकर लूटा. बैरगनिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.
इलाज के दौरान युवक की मौत
मधुबनी- इलाज के दौरान युवक की मौत. कार की ठोकर से घायल हुआ था युवक. जयनगर थाना के दुल्लीपट्टी के पास की घटना.
ड़क हादसे बुजुर्ग समेत दो की मौत
आरा- सड़क हादसे बुजुर्ग समेत दो की मौत. पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव के पास की घटना. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी.
एसपी ने दो पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
नवादा- एसपी ने दो पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड. वारिसलीगंज थाना प्रभारी और एसआई सस्पेंड. एसपी ने लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई.
स्कार्पियों ने सड़क किनारे खड़ी महिला को रौंदा
जमुई- स्कार्पियों ने सड़क किनारे खड़ी महिला को रौंदा. मौके पर महिला की मौत, हादसे में एक बाइकसवार जख्मी. चंद्रमंडीह थाना के बामदह मोड़ की घटना.
दो बसों के बीच टक्कर हादसे में 8 यात्रियों की मौत
पटना- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो बसों के बीच टक्कर हादसे में 8 यात्रियों की मौत, 20 घायल सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे घटनास्थल पर प्रशासन पहुंच जांच में जुटी
भूमि विवाद को लेकर चली गोली गोली
मुंगेर- भूमि विवाद को लेकर चली गोली गोली लगने से दो लोग बुरी तरह से जख्मी, गंभीर हालत में मुंगेर अस्पताल में इलाजरत, सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हेरुदियारा की घटना.
19 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना
बिहार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान 19 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना. मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट किया जारी. पटना, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई मुंगेर, खगड़िया रहेगा प्रभावित.
बिहार में 24 घंटे में 289 कोरोना के मिले
बिहार में 24 घंटे में 289 कोरोना के मिले. मामले पटना में 24 घंटे में 102 संक्रमित मिलने की पुष्टि. राजधानी में कुल संक्रिय मामला पहुंचा 1160.
एनआईए की टीम पहुंची पटना, PFI मामला करेगी टेकओवर
पटना- फुलवारी में PFI और SDPFI के खुलासे का मामला रांची से एनआईए की टीम पहुंची पटना. पटना पुलिस केस की पूरी जानकारी NIA को सौंपेगी.
कौआकोल मामले की जांच हो : चिराग
पटना. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नवादा जिला के कौआकोल स्थित सरौनी गांव में एक दलित परिवार के साथ स्थानीय पुलिस के बर्बर व्यवहार को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. इस मामले में उन्होंने राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मानवधिकार आयोग, मुख्य न्यायाधीश, महिला आयोग और बिहार डीजीपी को पत्र लिखा है और राज्य सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच तथा सभी दोषी पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.
मोकामा विधानसभा का उपचुनाव लड़ेगी वीआइपी
पटना वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद घोषणा कर दी कि वीआइपी मोकामा क्षेत्र से होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी. इस संबंध में रविवार को मोकामा विधानसभा उपचुनाव के पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार- विमर्शकिया. बैठक में मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. सहनी ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, अर्जुन सहनी, शारदा देवी, पंकज बिंद (प्रमुख), इंदल सहनी, प्रदुमन बेलदार, रमेश यादव, विशेश्वर सहनी, रामरती चौहान, पशुराम सहनी आदि मौजूद थे.
सभी विभागों की वेबसाइट करने लगे काम
पटना. राज्य सरकार के सभी विभागों की वेबसाइट रविवार शाम से दोबारा काम करने लगे. इससे पहले ये वेबसाइट शनिवार और रविवार की दोपहर बाद तक बंद थे. इनका मेंटेनेंस चल रहा था.
हार्ट अटैक से दरोगा की मौत
बाढ़- हार्ट अटैक से दरोगा की मौत. बाढ़ थाने में पदस्थापित थे जोगेंद्र सिंह
मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी
मधुबनी- मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी. खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव की घटना. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी.
पत्रकार नगर में अवैध बल्ड बैंक का खुलासा
पटना- पत्रकार नगर में अवैध बल्ड बैंक का खुलासा. मामला औषधि विभाग ने अपनी रिपोर्ट औषधि नियंत्रक को सौंपी. घर से बरामद बल्ड को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. पटना के सीजेएम कोर्ट में होगा मामला दर्ज.
आज से 30 तक जिलों में बिजली महोत्सव
पटना. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूबे के सभी 38 जिलों में सोमवार (25 जुलाई से 30 जुलाई) से छह दिनों तक चलने वाले बिजली महोत्सव का शुभारंभ होगा. महोत्सव के दौरान ‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्यपावर @ 2047 ’ थीम के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे. बिहार में आयोजन के नोडल पदाधिकारी एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र (एक) के कार्यकारी निदेशक सीतल कुमार ने यह जानकारी दी.