लाइव अपडेट
देवघर में कतारबद्ध होकर बाबा पर जलाभिषेक कर रहे शिवभक्त
सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम से देवघर पहुंचे लोखों कंवड़ियों ने सोमवार को बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इसमें डाक बम भी शामिल है. देवघर में डाक कांवरियों को विशेष सुविधा प्रदान की जाती है. ऐसी मान्यता हैं कि 24 घंटा के अंदर सोमवार को बाबा पर जल अर्पित करने से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और उन सभी भक्तों कि सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं.
सावन के दूसरे सोमवार पर इस शुभ मुहूर्त में करें शिव की आराधना
सावन की दूसरी सोमवारी (25 जुलाई) बेहद खास है क्योंकि इस दिन सोम प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और धुव्र योग बन रहा है. इन योग में महादेव और मां पार्वती की पूजा का फल दोगुना हो जाएगा. इस शुभ मुहूर्त का लाभ उठाने के लिए बीते रविवार को ही लाखों कांवड़िया सुलतानगंज से देवघर बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंच चुके हैं. भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
आंकड़ा दर्ज करने के लगया गया है लेजरयुक्त मशीन
कांवरियों की गणना के लिए कंवरिया पथ पर दो लेजरयुक्त मशीनें लगायी गयी है. धांधी-बेलारी से कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के निकलते ही कांवरियों का आंकड़ा स्वत: दर्ज हो जाता है. वहां पर एजेंसी के कर्मी के अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर और मजिस्ट्रेट आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हर दो घंटे पर कांवरियों की रिपोर्ट भेजने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन यह आंकड़ा धांधी बेलारी से कच्ची कांवरिया पथ से जाने वालों की है. मुख्य सड़क या वाहनों से जाने वालो कांवरियों की गणना नहीं हो पा रही है.
कांवरिया पथ बोल-बम के नारों से हो रहा गुंजायमान
बिहार, बंगाल, झारखंड के अलावे देश के विभिन्न राज्यों से शिवभक्त सुलतानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर कांवरिया देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं. इनमें ज्यादातर पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालु शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सावन महीने में शनिवार की शाम पांच बजे तक छह लाख,13 हजार 699 कांवरिये सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल देवघर गये हैं. वाहनों और अन्य मंदिरों में जल भरकर जाने वाले कांवरियों को जोड़ने पर यह संख्या सात लाख से अधिक पहुंच जाएगा.
सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबाधाम में लाखों भक्त करेंगे जलाभिषेक
भगवान शिव के प्रिय सावन महीने की दूसरी सोमवारी है. इसको लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. राज्य भर के शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में कांवड़िया देवघर के बाबा धाम पहुंच चुके हैं.