लाइव अपडेट
UP में विधान परिषद की 2 सीटों पर 11 अगस्त को मतदान
UP में विधान परिषद की 2 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की. उप चुनाव के लिए 11 अगस्त को होगा मतदान, सपा नेता अहमद हसन के निधन के बाद खाली हुई सीट पर होगा चुनाव, ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भी होगा उपचुनाव.
लखनऊ के दिलकुशा में बदमाश बिट्टू जायसवाल से मुठभेड़
लखनऊ में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़. मुठभेड़ में बिहार का शातिर बदमाश घायल. थाना कैंट क्षेत्र के दिलकुशा इलाके में बदमाश बिट्टू जायसवाल और पुलिस के बीच मुठभेड़. बिहार के गैंगस्टर गोरख ठाकुर की हत्या का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है घायल बदमाश. हाल ही में कैंट में हुई ठेकेदार की हत्या में भी नामजद है घायल बदमाश बिट्टू जायसवाल.
ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी में कल दोबारा होगी सुनवाई
ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार 18 जुलाई को जिला जज वाराणसी एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस ममाले में अब अगली तारीख 19 जुलाई यानी कल मंगलवार की दी है. आज कुल 125 मिनट हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकीलों के बीच बहस हुई.
वरुण गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार ने दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू कर दिया है. ऐसे में बीजेपी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है. रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा.जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं.
मायावती ने की मुर्मू के सर्मथन में वोटिंग की अपील
आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. इस बीच बसपा सुप्रीमो ने द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से से अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की. कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील.'
आज 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत बैठक करेंगे सीएम
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आज IGRS, CM हेल्पलाइन के सम्बन्ध में बैठक करेंगे. इसके साथ ही शाम 7 बजे जिला, तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
मुख्तार अंसारी की एमएलए/एमपी कोर्ट में पेशी
बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की आज आजमगढ़ जिले के एमपी/एमएलए/ कोर्ट में ऑनलाइन पेशी होगी. साल 2014 में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हुई थी. मामले में अक्टूबर 202 में गैंगस्टर एक्ट के तहत अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
ज्ञानवापी मामले की आज फिर होगी सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मस्जिद और श्रंगार गौरी मंदिर को लेकर जारी विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा. आज फिर जिला जज की कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है. राखी सिंह का पक्ष एडवोकेट शिवम गौड़ रखेंगे. कुल 367 पन्नों की दलील पेश करते हुए कोर्ट को बताएंगे कि क्यों किसी भी कानून में राखी सिंह का वाद खारिज नहीं हो सकता.