लाइव अपडेट
गंडक नदी में लापता किशोर का शव बरामद
मोतिहारी के सिकटिया गांव स्थित गंडक नदी में रविवार से लापता किशोर का शव सोमवार की सुबह एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दी.
ट्रक की ठोकर से एक की मौत, एक जख्मी
मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर सुगौना गांव के कतराही टोला के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना क्षेत्र के पौना गांव निवासी राजकुमार साह (26) के रूप में हुई है.
50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां-सिसवनिया मार्ग में बरवाडीह पुल के समीप से 50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही एक बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सिंघिया हिवन निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुआ है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं.
पटना में दिनदहाड़े महिला से लूट
पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में दिनदहाड़े अपराधियों ने महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार अपराधियों ने यहां बैंक से लौट रही महिला से रुपये छीन लिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जम्मू कश्मीर में खगड़िया का जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ के मेंढर सेक्टर में हुए विस्फोट में खगड़िया के आनंद कुमार हुए शहीद. भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर थे कार्यरत. परबत्ता के शीरोमणि के रहने वाले थे कैप्टन आनंद. घटना की खबर से गांव में शोक की लहर.
पटना में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
पटना में राष्ट्रपति पद के लिए विधानसभा के वाचनालय में शुरू हुई वोटिंग. बिहार विधानसभा में 242 विधायक करेंगे मतदान. सुरक्षा के लिए दर्जनों पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट किए गए तैनात. NDA की तरफ से द्रौपदी मुर्मी है राष्ट्रपति उम्मीदवार तो विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा है उम्मीदवार.
जेपी नड्डा 30 जुलाई को आएंगे पटना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जुलाई को आएंगे पटना, सभी मोर्चा के प्रभारी और अध्यक्ष के साथ बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति पर करेंगे चर्चा.
समस्तीपुर में छत गिरने से मजदूर की मौत
समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर में छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. मृत मजदूर गंगापुर कोल्ड स्टोरेज में कर रहा था काम. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है.
सिवान में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत
सावन के पहले सोमवार के दिन सीवान के महेंद्रनाथ मंदिर में भगदड़ मचने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो महिला घायल हुई हैं. जिसके बाद मंदिर परिसर में कुछ वक्त तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को फिलहाल पुलिस नियंत्रित कर रही है.
पटना में मिले 192 नये कोरोना संक्रमित
पटना में नये कोरोना संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक हो गयी है़ रविवार को जिले में 192 नये कोरोना मरीज मिले, जबकि इससे अधिक 208 कोरोना संक्रमितों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी़ इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 1094 हो गयी है. आंकड़ों पर गौर करें, तो जून के अंतिम सप्ताह से कोरोना संक्रमण बढ़ा है. बीते चार दिनों से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर तेज हो गयी है. हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए विशेष सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
पटना पहुंची रॉ की टीम
फुलवारीशरीफ मामले में मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर का विदेशी संगठनों के साथ तार जुड़ने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां रविवार को पटना पहुंचीं. रॉ, एनआइए और आइबी की संयुक्त टीम ने बिहार एटीएस के प्रमुख के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की. इस दौरान टीम ने वाट्सएप चैट सहित अन्य एप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशाॅट समेत अन्य साक्ष्यों देखा. इसके बाद टीम के अधिकारी विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गये. तीनों राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ हुई बिहार पुलिस की बैठक को गुप्त रखा गया था.