लाइव अपडेट
दिनेश खटिक पहुंचे सीएम योगी के घर
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक सीएम योगी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हुये हैं. मंत्री दिनेश खटीक के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं. पार्टी की हाई कमान को पत्र भेजने के बाद दिनेश खटिक गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे हैं.
ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापिस
Varanasi News: ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग पर विचार करने से सुप्रीमकोर्ट ने मना किया, कहा जब मुकदमा (वाद) जिला अदालत में लंबित है तो वही मांग रखिए. सुप्रीम कोर्ट में PIL में ये मांग कैसे की जा सकती है. कोर्ट का रुख देख वकील हरिशंकर जैन ने याचिका वापस ले ली है.
लखनऊ ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी कार्यालय पहुंच चुकी हैं. सोनिया गांधी के साथ-साथ बेटे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. उनसे नेशनल हेराल्ड केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) पूछताछ करेगा. इधर सोनिया गांधी की पेशी के विरोध में कांग्रेस ने लखनऊ में ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें
31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी गायब कराने के मामले में केंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. अवधेश राय की हत्या 3 अगस्त 1991 लहुराबीर क्षेत्र स्थित उनके घर के पास की गई थी. केस डायरी गायब कराने के आरोप में मुख्तार अंसारी सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की सुनवाई वाराणसी एमपी एलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
सीएम योगी ने सुमेरपुर प्लांट का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया.
हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/Wxq8PKxcH0
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 21, 2022
यूपी में कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ
लखनऊ में आज कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 12 बजे इस योजना का शुभारंभ करेंगे. राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का आज लोक भवन के ऑडिटोरियम में शुभारंभ किया जाएगा. राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
आगरा में बदमाशों ने व्यापारी से की लूट
आगरा में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से 20 हजार रुपए लूट लिए. जब व्यापारी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. व्यापारी से 20 हजार रुपए और सोने की चेन लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामला एत्माद्दौला के कालिंद्री बिहार इलाके का है
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद पर आज SC में सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर में मस्जिद और मंदिर मामले की सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले मामले में वाराणसी के जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई. इधर, आज सुप्रीम कोर्ट में भी चार महिलाओं ने याचिका दायर कर शिवलिंग की पूजा की अनुमति मांगी है. इस याचिका पर 21 जुलाई यानी आज सुनवाई हो सकती है.