13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: कोडरमा के झुमरीतिलैया में नीलांचल एक्सप्रेस से करीब डेढ़ लाख का गांजा बरामद

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

ट्रेन के रास्ते गांजा की खेप को RPF की टीम ने किया बरामद

झुमरीतिलैया : RPF की टीम ने ट्रेन के रास्ते ले जाए जा रहे गांजा की खेप को एक बार फिर बरामद किया है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बरामद गांजा 14.16 किलो है. ये कार्रवाई कोडरमा, हजारीबाग रोड और गोमो पोस्ट के एस्कॉर्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से की है. मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि उप निरीक्षक नारायण राय, प्रधान आरक्षी सत्यजीत निरंजन, आरक्षी शंकर कुमार, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी और एम रमा देवी द्वारा ट्रेन संख्या (12875) नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में जांच की जा रही थी. इस दौरान एक बैग एवं दो झोला बरामद हुआ. आसपास बैठे यात्रियों से ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा काफी पूछताछ की गयी, तो किसी ने इस पर अपना दावा नहीं किया. संदेह होने पर खोल कर देखा गया, तो छोटे-छोटे पैकेट में रखे करीब 15 किलो गांजा बरामद हुआ. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए बरामद गांजा को जीआरपी कोडरमा को सौंप दिया गया है. बरामद गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत एक लाख 41 हजार 600 रुपये है.

लातेहार के केड़ू गांव में अपराधियों ने मिक्सर मशीन को किया आग के हवाले

Jharkhand Breaking News: कोडरमा के झुमरीतिलैया में नीलांचल एक्सप्रेस से करीब डेढ़ लाख का गांजा बरामद
Jharkhand breaking news: कोडरमा के झुमरीतिलैया में नीलांचल एक्सप्रेस से करीब डेढ़ लाख का गांजा बरामद 1

लातेहार (सीपी सिंह) : सदर थाना क्षेत्र के केड़ू गांव में निर्माणाधीन पुल कार्य में लगे एक मिक्सर मशीन को अज्ञात अपराधियों ने जला दिया. साथ ही काम बंद करने की चेतावनी दी है. अपराधियों की धमकी के बाद ठेकेदार ने पुल निर्माण का कार्य बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात तकरीबन 12 बजे बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधी योजना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने यहां कार्यरत मुंशी मनोहर साव को अपने कब्जे में लेकर उसके साथ मारपीट की. बाद में योजना स्थल पर खड़ी मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. पुल का निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल के द्वारा 60 लाख रूपये की प्राक्कलित राशि से करायी जा रही है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. बताया गया कि अज्ञात अपराधियों ने ठेकेदार से लेवी के मांग की थी. लेवी नहीं देने के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है.

दुमका पहुंचे CM हेमंत सोरेन, कल कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Jharkhand Breaking News: कोडरमा के झुमरीतिलैया में नीलांचल एक्सप्रेस से करीब डेढ़ लाख का गांजा बरामद
Jharkhand breaking news: कोडरमा के झुमरीतिलैया में नीलांचल एक्सप्रेस से करीब डेढ़ लाख का गांजा बरामद 2

दुमका (आनंद जायसवाल) : सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दुमका पहुंचे. इस दौरान दुमका हवाई अड्डा में जिला प्रशासन की ओर से स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गुरुवार को 401 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं, गुहियाजोरी के संत जोसेफ स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करते हुए बच्चों के साथ संवाद करेंगे. साथ ही सर्वजन पेंशन योजना के तहत पुलिस लाइन में लाभुकों को पेंशन वितरित करेंगे.

JMM नेता पंकज मिश्रा छह दिनों रिमांड पर

रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने छह दिनों के रिमांड पर लिया है. बुधवार को ईडी की विशेष कोर्ट में पंकज मिश्रा को करते हुए रिमांड की मांग की. ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह के अनुसार, 14 दिनों का रिमांड मांगा गया था. पर, कोर्ट ने ईडी को छह दिनों के रिमांड पर दिया है. अब ईडी टेंडर मैनेज करने के मामले समेत पत्थर खनन से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ करेगी.

TTPS की दोनों यूनिट‌ से 320 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन

बोकारो (नागेश्वर) : झारखंड में बिजली आपूर्ति कम होने से पावर कट की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है. तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ( TTPS) की दोनों यूनिट से 320 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. दो नंबर यूनिट में तकनीकी गड़बड़ी को मंगलवार की देर रात को दुरुस्त किया गया. इसके बाद से बिजली का उत्पादन हो रहा है. बता दें कि TVNL की इकाई बंद होने और सिकिदरी हाईडल पावर से उत्पादन नहीं होने के कारण राज्य में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. इधर, मंगलवार की देर रात से TTPS की दोनों यूनिट से बिजली उत्पादन होने से बिजली संकट काफी हद तक कम हो सकता है.

रांची के तुपुदाना थाना प्रभारी को पुलिस लाइन में संध्या टोपनो का दी गयी श्रद्धांजलि 

रांची : पशु तस्करों की शिकार बनी तुपुदाना थाना प्रभारी संध्या टोपनो को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि 2018 बैच की एसआई संध्या टोपनो बुधवार की सुबह चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारी. इससे संध्या गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल संध्या को रिम्स ले जाया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गयी.

गिरिडीह में जेलर के वाहन पर अपराधियों ने चलाई गोली

गिरिडीह में जेलर के वाहन पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई गोली. इस गोलीकांड में जेलर प्रमोद कुमार बाल - बाल बचे. मुफस्सिल थाना इलाके के टुंडी रोड़ - डाडीडीह में जेलर के ऊपर गोली चलाई गई जो उनके वाहन टाटा सूमो वाहन में लगी. मौके पर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम पहुंचे. जांच - पड़ताल शुरू हो गई है.

रिपार्ट: मृणाल सिन्हा, गिरिडीह

विमरला जंगल से पुलिस ने राइफल, पिस्टल समेत कई गोलियां की बरामद

गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित विमरला जंगल से घाघरा पुलिस ने जमीन के नीचे गाड़ कर रखें एक एसएलआर राइफल, एक पिस्टल, 3 दर्जन से अधिक गोली, वॉकी टॉकी, डेटोनेटर, वायर, राइफल साफ करने वाला रस्सी सहित कई सामान बरामद किया है. पुलिस ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

कोलेबिरा नवाटोली डैम में एक शव बरामद

रिपोर्ट: रविकांत साहू

कोलेबिरा थाना इलाके के नवाटोली डैम में एक शव बरामद किया गया है. शव की बरामदगी से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नवाटोली बॉडी बिल्डर में काम कर रहे हैं उपेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति का शव नवाटोली डैम में तैरता हुआ बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

तुपुदाना थाने में पोस्टेड महिला दारोगा को वाहन से कुचला, रिम्स में हुई मौत

तुपुदाना थाना में पदस्थापित 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ड्राइवर ने पिक अप वैन ने चढ़ा दिया. गंभीर स्थिति में उन्हें रिम्स ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. घटना तड़के 3 बजे के आसपास की है. घटना तुपुदाना क्षेत्र की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें