लाइव अपडेट
पहले सावनी सोमवार को शाम 5 बजे तक 3.5 लाख लोगों ने किए दर्शन
शाम 5 बजे तक साढ़े तीन लाख लोगों ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सावन के पहले दिन आशीर्वाद लिया. इस बीच भक्तों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.
वाराणसी में 6 लाख शिवभक्तों के आने की संभावना
सोमवार दोपहर दो बजे तक करीब तीन लाख भक्तों ने बाबा दरबार में मत्था टेका है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार, सावन के पहले सोमवार पर छह लाख से अधिक शिवभक्तों के आने की संभावना है.
सीएम योगी ने सभी प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने सावन के पहले सोमवार की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, देवाधिदेव महादेव की उपासना के पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं.महादेव से प्रार्थना है कि समस्त प्रदेश वासियों को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें. हर हर महादेव.
सावन के महीने में कितने सोमवार पड़ेंगे
14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. आज यानी 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस बार सावन के महीने में 5 सोमवार के व्रत पड़ने वाले हैं. पहला सोमवार 18 जुलाई को है, जिके दूसरा सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सोमवार 1 अगस्त को है और चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा., जबकि पांचवां और अखिरी सोमवार 12 अगस्त को पड़ेगा
शिवलिंग पर ये चीजें करें अर्पित
आज सावन का पहला सोमवार है. भगवान भोलनाथ के पूजन को लेकर श्रृद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आइए इस मौके पर बताते हैं कि श्रृद्धालु भोलेनाथ को पूजन के दौरान आज क्या क्या अर्पित कर सकते हैं. सबसे पहले जल चढ़ाएं, अगर गंगा जल मिल जाए तो सोने पर सुहागा. इसके अलावा अगर दूध मिल जाए तो और भी अच्छा होगा. इसके साथ ही चीनी, केसर, इत्र, दही, देसी घी, चंदन, शहद और भांग भी अर्पित कर सकते हैं.
सावन के पहले सोमवार पर ऐसे करें पूजा
आज सावन का पहला सोमवार है. भगवान भोलनाथ के पूजन को लेकर श्रृद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ श्रृद्धालुओं को पूजन की पूरी विधि नहीं मालूम होती. आइए बताते हैं. श्रृद्धालु आज सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद मंदिर में दीप जलाएं. इसके बाद भगवान शिव का और सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें, और पुष्प अर्पित करें. इसके बाद भोलेनाथ की आरती करें फिर भोग लगाएं.
वाराणसी के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
वाराणसी में सावन महीने के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रद्धालुओं किस कदर उत्साह है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सावन महीने के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/fEiWIqqtoi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2022
बम बम के नारों से गूंज उठे शिवालय
सावन माह के पहले सोमवार को वाराणसी में गंगा नदी में डुबकी लगाने वालों श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. सावन का पहला सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही शिवालय हर हर बम बम के नारों से गूंज उठे हैं.
वाराणसी में गंगा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
सावन माह के पहले सोमवार को वाराणसी में गंगा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. शिव भक्त यहां स्नान करने के बाद जलाभिषेक करने के लिए बाब विश्वनाथ के दरबार की ओर बढ़ने लगे हैं. सुबह से ही शिवालय हर हर बम बम के नारों से गूंज उठे हैं.