लाइव अपडेट
ED दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, दो घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ
सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से बाहर निकल चुकी हैं. ईडी ने उनसे नेशनल हेराल्ड मामले में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. पहले दौर की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें दूसरे दौर की बातचीत के लिए 25 जुलाई को बुलाया है.
सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान प्रियंका-राहुल को रखा गया दूर
सोनिया गांधी से ईडी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. 12 बजे सोनिया गांधी ईडी दफ्तर पहुंचीं थीं, अबतक ढाई घंटे की पूछताछ हो चुकी है. इधर सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दूर रखा गया है. हालांकि प्रियंका गांधी को 'प्रवर्तन भवन' मुख्यालय में ठहरने की अनुमति दी गई है ताकि स्वास्थ्य समस्या होने की स्थिति में वह अपनी मां के साथ रहें और उन्हें दवाएं दे सकें. लेकिन उन्हें पूछताछ कक्ष से दूर रखा गया है. जबकि राहुल गांधी ईडी दफ्तर से वापस लौट गये.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन देश भर में जारी है. इस बीच विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
Tweet
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पी चिदंबरम, अजय माकन हिरासत में
सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर पार्टी द्वारा बुलाए गए देशव्यापी विरोध के मद्देनजर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, अजय माकन और अन्य को हिरासत में लिया गया.
राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर राजस्थान में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Tweet
विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी की ईडी सामने पेशी को लेकर विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ शुरू, पहला सवाल सेहत पर पूछा
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ शुरू हो चुकी है. ईडी ने सबसे पहले सोनिया गांधी से उनकी सेहत के बारे में पूछा. मालूम हो सोनिया गांधी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गयी थीं, जिस कारण ईडी से उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों ऊ अगर गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों?. आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पुछताछ करना एजेंसियों का काम है. तो क्या गांधी परिवार के लिए कानून अलग से बनेगा?
ईडी कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी
पूछताछ के लिए सोनिया गांधी ईडी कार्यालय पहुंच चुकी हैं. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंचे हैं.
Tweet
पिठ्ठू ED, डरपोक CBI और IT मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोनिया गांधी की पेशी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा, हम ना दबेगें ना झुकेंगे केवल आगे बढ़ेगें. प्रजातंत्र के प्रहरी नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम का चिन्ह है. ये सच की लड़ाई है ये जीतेगी. उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा, पिठ्ठू ED, डरपोक CBI और IT ही अब मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र बन गए हैं. प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी.
कांग्रेस झुकने वाली नहीं : अशोक गहलोत
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, सोनिया जी को पूछताछ को बुलाए जाने की मैं निंदा करता हूं. बेहतर होता कि उनके आवास पर जाकर उनका बयान लेते. उन्होंने कहा, हम डरने और घबराने वाले नहीं हैं. सोनिया जी जबसे देश में आयी हैं उन पर हमले हो रहे हैं. सोनिया जी ने जिस तरह से भारत की संस्कृति और संस्कार को अपनाया है, वो अपने आप में एक मिसाल है. उन्होंने जो जीवन जिया है और पार्टी के लिए जो किया है, उसे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कभी भूल नहीं सकते.
ईडी कार्यालय के बाहर बढ़ायी गयी सुरक्षा
सोनिया गांधी के साथ पूछताछ को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ईडी कार्यालय के करीब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया हमला, ईडी के दुरुपयोग का लगाया आरोप
कांग्रेस ने सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अब ‘कांग्रेस मुक्त भारत' नहीं, बल्कि ‘विपक्ष मुक्त भारत' चाहता है.
कांग्रेस का देश भर में विरोध प्रदर्शन
सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रर्दशन कर रही है. संसद में भी कांग्रेस सांसदों ने विरोध करते हुए वॉकआउट कर लिया.
ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुई सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ईडी दफ्तर के लिए निकल चुकी हैं. उनके साथ बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर के लिए निकल चुकी हैं.
12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचेंगी सोनिया गांधी
खबर है कि सोनिया गांधी 12 बजे दिन में ईडी कार्यालय पहुंचेंगी. उनके साथ बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के भी पहुंचने की संभावना है.
ईडी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) अखबार नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगा. सोनिया गांधी 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगी.