लाइव अपडेट
विदेश मंत्रालय का अंसारी विवाद पर टिप्पणी करने से इंकार
विदेश मंत्रालय ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार के दावे से जुड़े विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है. ज्ञात हो कि पाकिस्तान के एक पत्रकार नुसरत मिर्जा के साक्षात्कार का एक क्लिप पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में देखा जा रहा है, जिसमें मिर्जा ने दावा किया कि उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में एक सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें अंसारी ने संबोधन दिया था. मिर्जा ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी थी.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने लगाया 100 फुट ऊंचा तिरंगा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना ने 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को बृहस्पतिवार को लोगों को समर्पित किया. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक, किश्तवाड़ जिले के कुलीद चौक पर इस 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित करने का काम 40 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. यह जम्मू क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा ध्वज है. आतंकवाद रोधी बल (डेल्टा) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अजय कुमार ने दो दिवसीय किश्तवाड़ सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जनता को यह तिरंगा समर्पित किया. इस अवसर पर स्थानीय छात्रों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
हम चुप नहीं बैठेंगे, संसद में सरकार पर हमला बोलेंगे, बोले डेरेक ओ ब्रायन
भाजपा-आरएसएस सांसदों की जुबान बंद करने में लगी हुई है. संसद को कमजोर किया जा रहा है. विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा. टीएमसी ऐसा नहीं होने देगी. हम सरकार पर हमला करेंगे, क्योंकि हमें लोकतंत्र को बचाना है. असंसदीय शब्दों की सूची जारी किये जाने के बाद राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ये बातें कहीं हैं.
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी से शादी करेंगी सुष्मिता सेन
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ शादी की घोषणा की है.
Tweet
गौहर चिस्ती हैदराबाद से गिरफ्तार, दरगाह के बाहर की थी आपत्तिजनक नारेबाजी
राजस्थान के अजमेर स्थित दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले गौहर चिस्ती को पुलिस ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. उसने 17 जून को दरगाह के बाहर नारेबाजी की थी. अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने यह जानकारी दी है.
दूसरे राउंड में ऋषि सुनक को मिले सबसे ज्यादा वोट, एक उम्मीदवार दौड़ से हुआ बाहर
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक की दावेदारी और मजबूत हुई है. ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे सुनक को दूसरे दौर में सबसे ज्यादा वोट मिले. इस दौरान एक उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद की होड़ से बाहर हो गया. बोरिस जॉनसन के इस्तीफा के बाद ब्रिटेन में नये प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका की संसद के स्पीकर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि राजपक्षे का इस्तीफा उन्हें मिल गया है.
Tweet
भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला केरल में मिला, सेंट्रल टीम भेजी जायेगी
भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला केरल के कोल्लम जिला में पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वहां एक मल्टी-डिसिप्लीनरी सेंट्रल टीम की नियुक्ति करेगी, जो जांच करने और इससे निबटने में केरल सरकार की मदद करेगी.
सिंगापुर पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सिंगापुर पहुंच गये हैं. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राजपक्षे निजी यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे हैं. उन्होंने अब तक शरण नहीं मांगी है. न ही सिंगापुर ने उन्हें शरण दी है.
मेहुल चोकसी के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज
सीबीआई ने कैनरा बैंक नीत बैंकों के समूह से 55.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने को लेकर भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
राज्यसभा में पीयूष गोयल को फिर से नियुक्त किया गया नेता सदन
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल को राज्यसभा में फिर से सदन का नेता नियुक्त किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
ट्विटर में आयी समस्या, ठीक कर रही कंपनी
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सेवा डाउन हो गयी है. कंपनी इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है. फरवरी के बाद यह पहला मौका है, जब ट्विटर में गड़बड़ी आयी है. रायटर्स ने यह रिपोर्ट दी है.
ईडी ने एनएसई की पूर्व MD चित्रा रामकृष्णन को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्णन को गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली की एक अदालत की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ईडी ने रामकृष्णन को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने ईडी को रामकृष्णन से चार दिन की हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी है.
कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ायी गयी
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा को अपग्रेड किया गया है. उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गयी है. अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे.
लॉरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़े 9 शार्प शूटर समेत 13 गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और हरविंदर रिंडा से जुड़े 9 शार्प शूटर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 13 पिस्टल बरामद किये गये हैं. इनमें से 2 विदेशी पिस्टल हैं, जबकि 11 देश में बने हैं. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक
दिल्ली में कांग्रेस के महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की एक अहम बैठक हो रही है. बैठक कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में हो रही है. इसमें भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी जायेगी.
NEET-UG की परीक्षा की तारीख नहीं बदलेगी, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट ने मेडिकल के लिए एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे 15 परीक्षार्थियों की याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और अन्य को 17 जुलाई को होने वाली NEET-UG की परीक्षा की तारीख बदलने का आदेश देने की मांग दिल्ली हाईकोर्ट से की गयी थी.
अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत पर फैसला सुरक्षित
अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट इस मामले में कल आदेश पारित करेगा. मामला जुबैर की ओर से किये गये आपत्तिजनक ट्वीट का है.
श्रीलंका के सैनिकों को जरूरी कार्रवाई की मिली अनुमति
श्रीलंका में सैनिकों को उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के अधिकार मिल गये हैं. कहा गया है कि अगर कोई सरकारी संपत्ति और जान-माल के नुकसान की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. रायटर्स ने कहा है कि सेना की ओर से ऐसा स्टेटमेंट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में मरीज की मौत के बाद विरोध-प्रदर्शन के बीच दो डॉक्टर निलंबित
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के उप जिला अस्पताल में एक महिला की मौत पर हुए विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने यहां कार्यावधि के दौरान अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद अनवर और सुरनकोट उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ इश्तियाक मलिक को पुंछ के उपायुक्त इंद्रजीत सिंह की अनुशंसा पर निलंबित कर दिया गया. सुरनकोट के पामरोटे गांव की निवासी नीलोफर की 10 जुलाई को अस्पताल में मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि मौके पर इलाज के लिए डॉक्टर मौजूद नहीं थे. उपायुक्त ने विरोध प्रदर्शन करने वालों से मुलाकात की और उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
कोरोना संक्रमित होने के अस्पताल में भर्ती हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को जांच के लिए गुरुवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह 12 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अस्पताल के एक बुलेटिन के अनुसार, स्टालिन को कोविड संबंधी लक्षणों की जांच के लिए यहां अल्वारपेट के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
महाराष्ट्र में शिंदे ने पेट्रोल पांच और डीजल तीन रुपये किया सस्ता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने का ऐलान किया है. टीवी न्यूज के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये और डीजल के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती की गई है.
कोलंबो में 12 बजे के बाद से लगाया गया कर्फ्यू
श्रीलंका में लोगों के उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर गुरुवार की दोपहर 12 बजे के बाद से कर्फ्यू लगा दिया गया है. टीवी न्यूज के अनुसार, लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सेना की ओर से यह कदम उठाया गया है.
दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एक होटल में लगी आग, 10 लोगों की बचाई गई जान
मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार सुबह एक होटल में आग लगने के बाद 10 लोगों को बचा लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि पहाड़गंज के एक होटल में तड़के करीब चार बजकर 24 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में लगी थी. उन्होंने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल से 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों की पहचान आदित्य (19), संस्कृति (19), शुभम कुमार (26), प्रदीप (62), बीना देवी (58), श्वेता (31), विहान (3), अर्जुन (21), नितेश (22) और पार्तिक (21) के तौर पर हुई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,139 नए केस दर्ज, 38 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20,139 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान करीब 38 लोगों की मौत हो गइ्र है, जबकि 16,482 ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,36,076 और पॉजिटिविटी रेट 5.10 तक पहुंच गई है.
Tweet
बीएसएफ ने अमृतसर में भारत-पाक सीमा से 2.6 किलो हेरोइन जब्त की
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक गांव के एक खेत से 2.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बीएसएफ के जवानों ने देखा कि भिंडी नैन गांव में स्थित एक खेत में ट्रैक्टर का ‘ड्रॉ बार' और लौहे की अन्य वस्तु पड़ी है. बयान के मुताबिक, जब लोहे की वस्तु को हटाया गया तो 2.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई.
बाइडन ने इजरायल के होलोकॉस्ट स्मारक का दौरा किया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी और सहयोगियों द्वारा मारे गए 60 लाख यहूदियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इजराइल के राष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मारक का दौरा किया. बाइडन ने ‘याद वाशेम' में अपने पड़ाव के दौरान स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो जिंदा बचे लोगों 86 वर्षीय रेना क्विंट और जिसेल साइकोविक्ज (95) से मुलाकात की. बाइडन के साथ प्रधानमंत्री यायर लैपिड और रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज भी मौजूद थे.
अपर्णा सेन और नंदिता दास ने लंदन भारतीय फिल्मोत्सव में ‘आइकॉन' अवॉर्ड जीता
फिल्मकार अपर्णा सेन और नंदिता दास को भारतीय और वैश्विक सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल के लंदन भारतीय फिल्मोत्सव (एलआईएफएफ) में ‘आइकॉन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. लंदन, बर्मिंघम, मैनचेस्टर और लीड्स शहरों में दो सप्ताह चला फिल्मोत्सव पिछले सप्ताह संपन्न हुआ और इस दौरान परिचर्चा सत्र, सिनेमा चर्चा और एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. सेन ने कहा कि एलआईएफएफ से आइकॉन पुरस्कार प्राप्त करना बेहद सम्मान और खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक समझौते के बिना 40 वर्षों तक अपनी शर्तों पर फिल्में बनाना अक्सर बिना फायदे वाला काम लगता है, लेकिन, आइकॉन पुरस्कार के बाद मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. वहीं, दास ने भी आइकॉन पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई और कहा कि वह इसके लिए एलआईएफएफ की आभारी हैं.
यूपीईएस ने कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों और खिलाडियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम ऐंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए दी जाने वाली दो छात्रवृत्ति योजनाओं की शुरूआत की. यूपीईएस द्वारा छात्रों के अध्ययन के लिए ‘ज्योति छात्रवृति' एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए ‘विजय छात्रवृत्ति' की शुरूआत की गई है. इस अवसर पर धामी ने यूपीईएस द्वारा होनहार गरीबों एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए छात्रवृति की शुरूआत करने को एक सराहनीय प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बड़े संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों की स्थापना से केवल उनमें पढ़ने वाले छात्रों का जीवन ही नहीं संवरता, बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों के जीवन में भी अनेक बदलाव आते हैं और उनकी आजीविका के संसाधन भी बढ़ते हैं.
पीएम मोदी आज I2U2 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, संयुक्त अरब अमिरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ I2U2 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. I2U2 का पहला लीडर्स समिट आज दोपहर 4 बजे आयोजित होगा.
मनोहर लाल खट्टर ने विधायकों को मिल रही धमकी पर की बैठक
हरियाणा: राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में विधायकों को आ रहे धमकी भरे फोन पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. यह किसी दूसरे देश का मामला है क्योंकि जो फोन आए हैं वो दुबई से आए हैं और सभी फोन एक ही नंबर से आए हैं. इसके लिए हमारी नेशनल एजेंसी के साथ हमारी स्पेशल टास्क फोर्स संपर्क बनाए हुए है. हम कोशिश कर रहे हैं कि इसका जल्द ही पता लगा लें.