लाइव अपडेट
राष्ट्रपति चुनाव : आज आयोग भेजेगा पर्यवेक्षक
पटना. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक शनिवार को पटना पहुंचेंगे. पर्यवेक्षकों द्वारा रविवार को बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. उनके साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास व मतदान के सहायक निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पर्यवेक्षकों द्वारा विधानसभा में बूथ की स्थापना से लेकर मतदान कार्य की एक-एक जानकारी ली जायेगी. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा.
शरीर में शराब चिपका कर तस्करी कर रहे एक युवक गिरफ्तार
सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्पाद विभाग ने शरीर में शराब चिपका कर तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. जांच में 40 बोतल शराब पुलिस ने जब्त किया है.
पटना की सीबीआइ की विशेष कोर्ट में दो नये जज
पटना. पटना हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार की अनुशंसा पर सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना के दो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों काे सीबीआइ कोर्ट में पदस्थापन किया है. अधिसूचना के मुताबिक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतिश कुमार सिंह को सीबीआइ कोर्ट नंबर दो का विशेष न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि महेश कुमार को अनन्य विशेष न्यायालय सीबीआइ कोर्ट नंबर तीन के पद पर पदस्थापित किया गया है.
बिहार मे सुखाड़ की स्थिति
बिहार मे सुखाड़ की स्थिति बन गयी है. समय पर बारिश नहीं होने के कारण धान के खेतों में दरारें पड़ गयी है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा हैं कि 'मैं सीमांचल का दौरा कर हालात का जायजा लूंगा' बारिश नहीं होने के कारण सीमांचल में हालात ठीक नहीं है.
समस्तीपुर में दामाद ने सास को मारी गोली, मौत
समस्तीपुर में दामाद ने सास को गोली मार कर हत्या दी. आरोपी दामाद को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की यह घटना बतायी जा रही है.
ऑटो पलटने से पांच मजदूर जख्मी
औरंगाबाद के दाउदनगर के नहर रोड में सिपहां लख के पास ऑटो पलटने से पांच मजदूर जख्मी हो गये. घटना शनिवार की सुबह की है. बताया जाता है कि 10 मजदूर एक ऑटो पर सवार होकर तरार गांव से अरई खैरा गांव में मजदूरी करने जा रहे थे. सिपहां लख के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. जिससे ऑटो पर सवार पांच मजदूर जख्मी हो गए.
अपराधियों ने ऑटो में सवारी से छीने 15 हजार
पटना . सचिवालय थाने के आर ब्लॉक मुसहरी के पास अपराधियों ने खगौल के जलालुद्दीनचक निवासी व दुकानदार शादिक अहमद के 15 हजार रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि शादिक ट्रेन से रांची से पटना पहुंचे थे और खगौल जाने के लिए ऑटो पकड़ा था. उस ऑटो में तीन लोग पहले से थे. ऑटो चालक उन्हें सचिवालय मुसहरी तक ले गया और फिर सभी ने मिल कर उसके पास रहे 15 हजार रुपये छीन लिये.
पीयू में आज आयेगा एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट
पटना विश्वविद्यालय में एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया जायेगा. वहीं 17 जुलाई से च्वॉइस फिलिंग शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को देर रात तक रिजल्ट जारी किया जायेगा. 17 से 23 जुलाई के बीच छात्रों को च्वॉइस फीलिंग का मौका दिया जायेगा. 25 जुलाई को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. 26 से 31 जुलाई के बीच नामांकन चलेगा. इसी प्रकार से सेकेंड, थर्डव स्पॉट राउंड आदि का नामांकन अगस्त महीने में होगा. वहीं वोकेशनल कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 17 जुलाई को जारी होगा.
बीकॉम के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
पटना. पाटलिपुत्र विवि से टीपीएस कॉलेज, पटना को बीकॉम (आर्नस) सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त होने के बाद कॉलेज ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्राचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वाणिज्य संकाय में स्नातक करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 18 जुलाई से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेल्फ फाइनेंस के तहत शुरू किये जा रहे इस कोर्स के लिए 30 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. 15 अगस्त से पूर्व दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.