लाइव अपडेट
मणिपुर के राज्यपाल गणेशन को राष्ट्रपति ने बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. राष्ट्रपति भवन की ओर से यह जानकारी दी गयी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
बीजद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार धनखड़ को समर्थन देने की घोषणा की
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है. बीजद के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. बीजद के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवीन बाबू (ओड़िशा के मुख्यमंत्री) से बात करने के बाद यह फैसला किया गया है कि पार्टी धनखड़ का समर्थन करेगी.’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को राजग का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था.
वाईएसआर कांग्रेस ने दिया जगदीप धनखड़ को समर्थन
आंध्रप्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है. यह जानकारी वाईएसआरसीपी के नेता विजयसाई रेड्डी ने दी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है.
शिवजी पर कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने पर छत्तीसगढ़ स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को भगवान शिव के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बोरिया पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा कि कुंडीखुर्द के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक फूलजेंस तिग्गा (53) को शनिवार को सोशल मीडिया पर भगवान शिव पर कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार किया गया.
अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस की दिग्गज नेता जेसी दुवार्ते का निधन
दक्षिण अफ्रीका की प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) की उप महासचिव यासमीन ‘जेसी’ दुवार्ते का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया. वह 68 वर्ष की थीं. एएनसी ने पुष्टि की कि रविवार तड़के दुवार्ते ने अंतिम सांस ली. दुवार्ते पिछले साल नवंबर से स्वास्थ्य अवकाश पर थीं, क्योंकि उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. वह सत्तारूढ़ दल एएनसी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद (एनईसी) की सबसे लंबे समय तक सदस्य रहीं. वह 1999 में तत्कालीन राष्ट्रपति टी मबेकी के नेतृत्व में पहली बार एनईसी की सदस्य चुनी गयीं थीं.
19 जुलाई को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगी मार्गरेट अल्वा
विपक्षी दलों की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा 19 जुलाई को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
Tweet
AIADMK ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को दिया समर्थन
उपराष्ट्रपति चुनाव में AIADMK ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. AIADMK नेता एम थंबीदुरई ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन दिया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में भी हम एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
कर्नाटक में कोरोना से एक की मौत, 944 नये मामले मिले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण के 944 मामले सामने आये हैं. इस दौरान 670 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को गये. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7,569 हो गयी है.
35 साल की सेवा के बाद भारतीय नौसेना से सेवामुक्त हुआ आईएनएस सिंधुध्वज
भारतीय नौसेना में 35 साल तक सेवा देने के बाद आईएनएस सिंधुध्वज को शनिवार को सेवामुक्त कर दिया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नौसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख वाईस एडमिरल विश्वजीत दासगुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. नौसेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम में पनडुब्बी के पूर्व कमांडिंग अफसरों में से 15 शामिल थे. आईएनएस सिंधुध्वज को नौसेना में शामिल करने के दौरान ‘कमीशनिंग सीओ’ रहे कोमोडोर एसपी सिंह (सेवानिवृत्त) और उस समय के 26 नौसैनिक भी पनडुब्बी को सेवामुक्त करने के अवसर पर मौजूद थे. इस पनडुब्बी के प्रतीक चिह्न में ग्रे रंग की नर्स शार्क है. इसके नाम का अर्थ है समुद्र (सिंधु) पर ध्वज धारण करने वाला. यह रूस द्वारा निर्मित ‘सिंधुघोष’ श्रेणी की पनडुब्बी है, जो भारतीय नौसेना की ‘आत्मनिर्भरता’ की यात्रा में शामिल रही है.
तीन दिन की बांग्लादेश यात्रा पर रवाना हुए सेना प्रमुख मनोड पांडे
भारतीय सेना के चीफ जनरल मनोज पांडे तीन दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हुए. जनरल पांडे 18 से 20 जुलाई तक बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे. भारतीय सेना की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
महाराष्ट्र में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 2,186 नये संक्रमित मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान 2,186 कोविड संक्रमित पाये गये हैं. 2,179 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी गये. आज एक बीए.4 वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति मिला, जबकि बीए.5 वैरिएंट से संक्रमित 18 मरीज पाये गये हैं. 17 मरीजों में बीए.2.75 वैरिएंट की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 15,525 हो गयी है.
कांग्रेस ने दिगंबर कामत को उनके पद से हटाया
कांग्रेस पार्टी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष रहे दिगंबर कामत को उनके पद से हटा दिया है. दिगंबर कामत कांग्रेस वर्किंग कमेटी में स्थायी आमंत्रित सदस्य थे. पार्टी ने उन्हें इस पद से हटा दिया है.
सरकार ने श्रीलंका संकट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी
केंद्र सरकार ने श्रीलंका संकट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है, जिसमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी. संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के दौरान तमिलनाडु के दलों द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने भारत से पड़ोसी देश के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की, जो एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.
तमिलनाडु में लड़की की मौत से गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
तमिलनाडु में कल्लाकुरिचि के निकट एक छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए रविवार को गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पथराव भी किया. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी चिन्नासलेम में स्थित एक स्कूल में पुलिस के अवरोधों को तोड़ते हुए घुस गए और उन्होंने परिसर में खड़ी बसों में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पुलिस की बस में भी आग लगा दी. पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर में वे फिर से इकट्ठा हो गए और तोड़फोड़ की. पुलिस महानिदेशक सी शैलेन्द्र बाबू ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और हिंसा करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां से 15 किलोमीटर दूर चिन्नासलेम में एक निजी आवासीय स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी. यह छात्रा छात्रावास की तीसरी मंजिल में बने कमरे में रहती थी.
शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो विमान का कराची में इमरजेंसी लैंडिंग
शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद रविवार को एहतियात के तौर पर इसे कराची हवाईअड्डे पर उतारा गया. विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले, इंडिगो की दिल्ली-वड़ोदरा उड़ान का मार्ग 14 जुलाई को एहतियात के तौर पर जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया था, क्योंकि विमान के एक इंजन में कंपन देखा गया था.
नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
दिल्ली: पुष्प कमल दहल प्रचंड (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष) भाजपा मुख्यालय पहुंचे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.
Tweet
भारत में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 49 लोगों की मौत, 20,528 नए मामले दर्ज
भारत में पिछले 24 घंटों में 20,528 नए मामले और 49 लोगों की मौत हो गई. वहीं, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 199.98 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
Tweet
राजेश भूषण को स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के रूप में डॉ बलराम भार्गव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस बाबत निर्णय लिया है. आईसीएमआर महानिदेशक के रूप में भार्गव का कार्यकाल 12 अप्रैल को तीन और महीनों के लिए बढ़ा दिया गया था. उन्हें 16 अप्रैल, 2018 को चार साल के लिए शीर्ष अनुसंधान निकाय के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. भार्गव स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव भी थे.
दिल्ली की फैक्टरी के मैनेजर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, मुंह में उड़ेला तेजाब
दिल्ली की एक फैक्टरी में काम करने वाली 15 साल की लड़की के साथ मैनेजर द्वारा ही कथित तौर पर दुष्कर्म करने और जबरन तेजाब पिलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि फैक्टरी के मैनेजर जय प्रकाश (31) को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, जय प्रकाश ने पीड़िता को दो जुलाई को अपनी बीमार पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था. इसके बाद पत्नी के सामने ही उससे दुष्कर्म किया. पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद प्रकाश ने पीड़िता को तब रोका, जब वह घर जा रही थी और जबरन उसके मुंह में तेजाब उड़ेल दी. घर पहुंचने पर पीड़िता बेहोश हो गई और उसे गंभीर हालत में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में नागलोई पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा- 307 (हत्या की कोशिश), 376 (दुष्कर्म), 34 (समान मंशा) और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच, दिल्ली महिला आयोग ने इस संबंध में पुलिस को नोटिस जारी किया है.