10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: दिल्ली में उमस, झारखंड में फिर सक्रिय होगा मॉनसून, जानें अपने इलाके का मौसम

Weather Forecast Today LIVE Updates: बारिश के नहीं होने से दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. झारखंड में एक बार फिर मॉनसून के सक्रिया होने की संभावना जतायी जा रही है. बिहार के कई जिलों में बारिश की कमी रिकॉर्ड की जा रही है. गुजरात के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. जानें यूपी-एमपी सहित देश के अन्‍य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम

लाइव अपडेट

तेलंगाना में भारी बारिश, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

मौसम केंद्र ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि निजामाबाद जिले में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. इसके मुताबिक, जयशंकर भूपलपल्ली, निजामाबाद और राजन्ना सिरसिला जिलों में कई स्थानों पर भी बारिश की सूचना है. मौसम केंद्र द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल और अन्य जिलों में शनिवार से रविवार सुबह तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम का हाल बताने वाली एजेंसी स्‍काई-मेट वेदर के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम दिल्ली एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण और गोवा, डाक कर्नाटक, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम एजें‍सी skymetweather के मुताबिक उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल 9-10 को भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को तेज और ज्यादा स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दो दिनों में सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर जिलों और शिमला शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट तथा मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. बारिश के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

दिल्ली में बादल छाए रहेंगे

दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 69 फीसदी रही. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

महाराष्ट्र में बारिश का दौर

महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी है. कोंकण इलाके में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद प्रशासन ने राहत के इंतेजाम किये हैं.

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट तथा मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में 30 जून को मॉनसून की पहली बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से बेहद कम बारिश हुई है, जिससे तापमान में वृद्धि देखी जा रही है.

बादल फटने से 15 की मौत

दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आयी आकस्मिक बाढ़ की वजह से 15 लोगों की मौत हो गयी है. सेना के एक आधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गयी है. अधिकारी ने बताया है कि राहत बचाव का कार्य जारी है.

उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिन तक गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बिजली और गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

बिहार में बरिश की कमी

बिहार में फिलहाल बारिश की बूंद का और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसूनी रेखा दक्षिण होने के कारण बरसात की संभावना नहीं है. साथ ही अगले 12 जुलाई तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. बीते पांच दिन से पश्चिम चंपारण से शून्य वर्षापात की रिपोर्ट है. आगामी 10 जुलाई तक के लिए पटना के मौसम विज्ञान कार्यालय से जारी वर्षा के पूर्वानुमान रिपोर्ट में वर्षापात की स्थिति नगण्य प्राय रहने भविष्यवाणी की गयी है.

झारखंड में फिर सक्रिय होगा मॉनसून

झारखंड में 10 जुलाई से मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने का अनुमान है. आज भी मौसम उसी तरह रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि एक चक्रवात उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में था. वह फिलहाल ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में है.

दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग परेशान

दिल्ली में शुक्रवार को लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग ने शनिवार को आकाश में बादल छाए रहने और रात में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दक्षिण गुजरात में भारी बारिश

गुजरात के दक्षिणी इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई और दोपहर में कुछ घंटों तक लगातार बारिश हुई जिससे राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के कई हिस्से जलमग्न नजर आये. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बताया गया है कि जामनगर, देवभूमि द्वारका और जूनागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हुई. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में मानसून का असर जोरदार था और राज्य के बाकी हिस्सों में मानसून सक्रिय रहा.

राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश के बीच राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम को हुई बारिश से लोगो को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने नौ जुलाई को बारां, कोटा, झालावाड़ और चूरू जिले में बहुत भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

महाराष्ट्र में कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश

महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि राजधानी मुंबई में पिछले पांच दिनों की बारिश के बाद शुक्रवार को हल्की बारिश हुई. महाराष्ट्र में बारिश के कारण एक जून के बाद से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 13 लोगों की मौत

दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आयी आकस्मिक बाढ़ के कारण कई लोग बह गये एवं कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 40 लोग लापता हैं तथा पांच को बचाया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें