21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: सलमान खान के वकील को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली जान से मारने की धमकी

Breaking News updates : काला हिरण शिकार के मामले में अभिनेता सलमान खान का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने दावा किया है कि उन्हें (वकील को) लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है. मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, पीएम मोदी ने की तारीफ. नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को मकान देने वाला सलमान खान गिरफ्तार. नासिक में मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या.

लाइव अपडेट

सलमान खान के वकील को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली जान से मारने की धमकी

काला हिरण शिकार के मामले में अभिनेता सलमान खान का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने दावा किया है कि उन्हें (वकील को) लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने हस्तीमल सारस्वत को मिले धमकी भरे पत्र की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. उनकी सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी को तैनात किया है. बिश्नोई, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी है और वर्तमान में पंजाब पुलिस की हिरासत में है. पूर्व में गैंगस्टर काला हिरण का शिकार करने को लेकर सलमान खान की हत्या करने की धमकी दे चुका है. बता दें कि बिश्नोई समुदाय इस जंतु को पवित्र मानता है.

राष्ट्रपति ने मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का इस्तीफा स्वीकार किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिये हैं. राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का भी प्रभार सौंपा जाये. कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके मौजूदा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अलावा इस्पात मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है.

पीटी ऊषा और इलैयाराजा राज्यसभा के लिए मनोनीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

उड़न परी के नाम से मशहूर एथलीट पीटी ऊषा और संगीतकार इलैयाराजा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. वीरेंद्र हेगड़े और फिल्म निर्देशक वी विजयेंद्र प्रसाद को भी उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके राज्यसभा के लिए मनोनीत किये गये सभी लोगों को बधाई दी है.

तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नये मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,743 नये मामले दर्ज किये गये. इस दौरान 1,791 लोग स्वस्थ भी हुए. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,717 हो गयी है. इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई.

केरल के मंत्री साजी चेरियन ने इस्तीफा दिया

संविधान के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर विपक्ष व विभिन्न हलकों के बढ़ते दबाव के बीच केरल के मंत्री साजी चेरियन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. सांस्कृतिक और मत्स्य पालन विभाग के मंत्री चेरियन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मंत्री पद से हटाये जाने की विपक्ष की मांग के बीच चेरियन ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने दोहराया कि संविधान का अपमान करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी और वह इसका (संविधान का) बेहद सम्मान करते हैं.

फारूक अब्दुल्ला बोले- तिरंगा अपने घर में रखो

श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने तिरंगा को लेकर ऐसा बयान दिया, जो लोगों को पसंद नहीं आया. उनसे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में सवाल किया गया, तो फारूक अब्दुल्ला ने पत्रकार से कहा- उसे अपने घर में रखो.

दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान का इंजन हुआ खराब, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विस्तारा एयरलाइन के विमान के एक इंजन में खराबी आ गयी. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस विमान ने बैंकाक से उड़ान भरी थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान के एक इंजन में ‘मामूली’ खराबी आयी थी. डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि रन-वे से हटने के बाद विमान का इंजन संख्या-2 बंद कर दिया गया, क्योंकि पायलट इंजन संख्या-1 का इस्तेमाल कर एकल इंजन से संचालन करना चाहते थे. हालांकि, बाद में इंजन संख्या-1 ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद विमान को अन्य वाहन की सहायता से हटाया गया. उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने निकाली पदयात्रा

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज भारतीय जनता पार्टी के नेत शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में पदयात्रा निकाली गयी. इसमें अग्निमित्रा पाल भी शामिल हुईं.

मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, पीएम मोदी ने की तारीफ

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. मुख्तार अब्बास नकवी ने आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उधर, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकवी की तारीफ की.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पंत करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर, कोहली टॉप-10 से बाहर

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पांच स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गये. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली छह साल में पहली बार शीर्ष-10 से बाहर हो गये. कोविड-19 के कारण स्थगित और हाल में आयोजित पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने दोनों पारियों में 146 और 57 रन बनाये. पंत ने पिछली छह टेस्ट पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली हालांकि चार स्थान के नुकसान से बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसक गये. वह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

हिमाचल में लैंडस्लाइड के बाद राहत-बचाव के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने डीसी से की बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बरसात में तेजी आई है. राज्य में बरसात के मौसम में लैंडस्लाइड, बादल फटने और भी इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. बीती रात कुल्लू में ऐसी घटना घटी है. हादसे के बाद कई लोग लापता हैं. कल हमारे राजस्व मंत्री वहां जाकर हालात का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि आज मैंने इस विषय पर DC के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है. हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में बरसात के कारण जो भी हालात बनते हैं, वहां हम जल्द से जल्द राहत कार्य कर सकें. इसके लिए हमने जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं.

डॉ गुरप्रीत कौर के साथ कल चंडीगढ़ में शादी रचाएंगे भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल चंडीगढ़ में अपने घर पर डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी करेंगे. कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री भगवंत मान का अपनी पिछली पत्नी से करीब 6 साल पहले तलाक हो गया था.

कुल्लू के हाई फ्लड जोन से हटाए जाएंगे अवैध कैम्पिंग साइट्स - एसडीएम

कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हाई फ्लड जोन में पड़ने वाले सारे अवैध कैम्पिंग साइटों को हटाया जाए, जिसके लिए हमने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. हमने 3-4 किमी के दायरे में सारे पर्यटकों को हटा दिया है. SDRF और NDRF की टीमें गुमशुदा लोगों को ढूंढने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लैंड स्लाइड मलाना नुल्ला और पार्वति घाटी में हुआ है. बादल फटने से पानी अचानक ऊपर आया जिसकी वजह से कैंपिंग साइट पर 2 मकानों को नुकसान हुआ और 4 लोगों के बहने की आशंका है. हमने मलाना से 25 लोगों को बचाया दुर्भाग्यवश मलाना नुल्ला से हम एक महिला को नहीं बचा पाए.

आंध्र प्रदेश में नाले के पास धरने पर बैठे नेल्लोर के वाईएसआरसीपी विधायक

आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के वाईएसआरसीपी विधायक कोटमरेड्डी श्रीधर रेड्डी और उम्मा रेड्डी गुंटा में नाले के पास धरने पर बैठ गए. इसमें इन दोनों ने विरोध के तौर पर धरना देना शुरू किया. उन्होंने कहा कि इस नाले को लेकर अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,159 नए मामले दर्ज, 28 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में 16,159 नए मामले सामने आए, 15,394 ठीक हुए और 28 लोगों की मौत हुई. सक्रिय मामले 1,15,212 तक पहुंच गए. दैनिक सकारात्मकता दर 3.56 पर है.

एनआईए का दावा : कन्हैया लाल की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल

उदयपुर मामले में एनआईए की प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि हमलावरों ने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर दावे के साथ प्रसारित किया. धार्मिक आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा दिया और देश भर में लोगों में दहशत और आतंक पैदा किया.

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई

घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हुई. 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई. 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी हुई.

नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को मकान देने वाला सलमान गिरफ्तार

अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में कल रात अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने बयान में नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना मकान देने की बात कही थी.

वायुसेना में एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरकर पिता-पुत्री ने रचा इतिहास

भारतीय वायुसेना में एक पिता-पुत्री ने एक ही फॉर्मेशन में हाल में उड़ान भरकर इतिहास बनाया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वायुसेना में ऐसा कोई पिछला उदाहरण नहीं है, जिसमें एक पिता और उनकी बेटी एक मिशन के लिए एक ही फॉर्मेशन का हिस्सा थे. एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी अनन्या ने हाल में एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी थी. विज्ञप्ति के मुताबिक, पिता-पुत्री ने 30 मई 2022 को इतिहास रचा, जब उन्होंने बीदर वायुसेना स्टेशन पर हॉक-132 विमान के एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी. उसमें बताया गया है कि वायुसेना स्टेशन बीदर में फ्लाइंग अधिकारी अनन्या शर्मा प्रशिक्षण से गुजर रही हैं.

महाराष्ट्र के नासिक में मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या

महाराष्ट्र में नासिक जिले के येवला कस्बे में अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 35 वर्षीय मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु की चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चला है. यह घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के एमआईडीसी इलाके में एक खुले भूखंड पर मंगलवार की शाम को घटी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ख्वाजा सैयद चिश्ती के तौर पर की गई है, जिन्हें येवला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था. पुलिस के अनुसार, हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए.

भाजपा नेता रूपा गांगुली तृणमूल नेता कुणाल घोष से मिलीं, अटकलें शुरू

भाजपा नेता रूपा गांगुली ने एक सामाजिक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष से मुलाकात की जिससे पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में अटकलें चलने लगीं. हालांकि गांगुली और घोष ने दोनों ही इसे शिष्टाचार भेंट करार दिया. उन्होंने कहा कि उसमें कोई राजनीति नहीं है. हाल में एक सामाजिक कार्यक्रम में दोनों के आपस में बातचीत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है. घोष ने कहा कि हम किसी कार्यक्रम में मिले. हम अलग-अलग राजनीतिक दलों से हैं, लेकिन वह मेरी बड़ी बहन जैसी हैं. हमारी किशोरावस्था के दौरान वह प्रसिद्ध कलाकार थीं, जिन्होंने महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाया था. किसी को भी हमारी शिष्टाचार भेंट से कोई राजनीतिक मतलब निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

गांधीवादी नेता पी गोपीनाथन नायर का 100 वर्ष की उम्र में निधन

गांधीवादी विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और पद्मश्री से सम्मानित पी गोपीनाथन नायर का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में आयु संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. नायर 100 वर्ष के थे. गांधीवादी विचारों और मूल्यों के लिए प्रसिद्ध नायर कई दशकों से इस दक्षिणी राज्य के सामाजिक-सांस्कृतिक परिदृश्य में मौजूदगी रखते थे. उन्हें भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल में भी डाला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें