लाइव अपडेट
गंगा नदी में नहाने के दौरान छात्र डूबा
दानापुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा घाट के सामने गंगा नदी में नहाने के दौरान एक छात्र के गहरे पानी में चल गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने ही मां सविता देवी व पिता अरविंद चौरसिया समेत परिजन चीत्कार कर उठे. स्थानीय लोगों ने शव को तुरंत बरामद कर लिया.
कैमूर के मोहनिया में भीषण हादसा
कैमूर के मोहनिया के पकड़िहार गांव के बाहर भीषण हादसा हुआ है. हादसे में शराब के धंधेबाज की मौत हो गयी है. घटनास्थल से शराब का पैक बरामद हुआ है.
लालू यादव का हाल जानने दिल्ली एम्स पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज दिल्ली एम्स पहुंचे. लालू यादव से मिलकर स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने ने कहा कि ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है व उनके स्वस्थ व दीर्घायु की कामना है.
लालू प्रसाद को देखने दिल्ली एम्स पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
पटना. राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने गुरुवार को दिल्ली एम्स में जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिल कर उनके स्वास्थ्य का हाल लिया. उन्होंने संबंधित डॉक्टरों से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. पशुपति पारस ने कहा कि लालू प्रसाद से उनका पुराना रिश्ता रहा है. हमलोग भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं.
बिहार के 6 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग पर जाएंगे
बिहार के 6 आईएएस अधिकारी 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग पर जाएंगे. पटना के आयुक्त कुमार रवि का कामकाज पटना जिलाधिकारी संभालेंगे. वहीं भागलपुर के आयुक्त का काम मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त देखेंगे.
RJD नेता के घर 15 लाख की चोरी
मधेपुरा में पूर्व मुखिया सह RJD नेता के घर 15 लाख से ज्यादा की हुई डकैती. अपराधियों ने परिवार के एकमात्र सदस्य को पीट कर किया अधमरा.
दरभंगा में ट्रेन पर पथराव
दरभंगा में हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की एसी बोगी पर पथराव हुआ जिसमें एक यात्री को गंभीर चोट आई है. समस्तीपुर-दरभंगा स्टेशनों के बीच हुई यह घटना, ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर यात्री का शुरू हुआ इलाज.
आरा में चार आरोपी गिरफ्तार
आरा में नूपुर शर्मा के समर्थन पर बवाल मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार. 7 लोगों की पुलिस ने की है पहचान. अन्य अपराधी के गिरफ़्तारी के लिए चल रही है छापेमारी.
आरसीपी सिंह ने सिंधिया को सौंपा पदभार
आरसीपी सिंह ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया सौंपा पदभार, इस्पात मंत्रालय का सौंपा पदभार, बुधवार को आरसीपी सिंह ने दिया था इस्तीफा.
बेगूसराय में आग से जलकर मासूम की मौत
बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान लगी आग. जलने से लाखों की संपत्ति राख. एक मासूम की भी हो गई मौत.
समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा
बिहार के समस्तीपुर में भीषण रोड हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
501 नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 501 नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना करेंगे. इन एम्बुलेंस में 275 उन्नत जीवनरक्षक एम्बुलेंस और 226 बुनियादी जीवन रक्षक एम्बुलेंस शामिल है. राज्य सरकार ने इन एम्बुलेंस की इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज-02 के तहत खरीदा है.
बांका में सड़क हादसा
बांका जिले में बाइक सवार ने लबोखर चौक के समीप एक बिजली पोल मे टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबिक बाईक पर पीछे बैठा युवक गभीर रूप से जख्यी हो गया. दोनों युवक पजवारा से दौदा मसुरिया बांका अपने घर जा रहा था
दरभंगा में चार मासूम का शव बरामद
दरभंगा में चार लापता मासूम का शव हुआ बरामद, नहाने के दौरान पानी में डूबने से हुई मौत. मामले की जांच में जुटी सिंहवाड़ा थाना पुलिस.
औरंगाबाद में सड़क हादसा
औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाईक सवार अधेड़ की मौत हो गई. मृतक 52 वर्षीय सुरेश पासवान सिमरा थाना क्षेत्र के चोरहा गांव का रहने वाला था.
औरंगाबाद में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी
औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के चपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल किसान की पहचान सिधेश्वर सिंह के रूप में हुई है. आरोप अपने ही भतीजा पर लगा है.
बेगूसराय में आग लगने से नवजात की मौत
बेगूसराय में फुलवरिया थाना के लख्मीनिया बांध किनारे आग लगने से 12 झोंपड़िया हुई राख, एक नवजात की भी मौत
24 घंटे में मिले कोरोना के 309 नए मामले
बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. अगर 24 घंटों की बात करें तो बिहार में कोरोना के 309 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1389 पहुंच गई. प्रदेश के लगभग हर जिले में संक्रमण फ़ैल चूका है, जिसके बाद स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
पटना में कोरोना के 137 नये केस
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 137 नये मरीज मिले. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 766 तक पहुंच गयी है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग से जिला प्रशासन तक के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. बुधवार को पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच में कुल चार मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है.
हाइकोर्ट में मामले के निबटारे तक नहीं टूटेंगे नेपाली नगर के मकान
पटना हाइकोर्ट ने राजीव नगर के नेपाली नगर में वहां के निवासियों द्वारा आवास बोर्ड की जमीन पर किये गये अवैध कब्जा को नहीं तोड़ने संबंधी अपने पूर्व के आदेश को बरकरार रखा है. कोर्ट ने सरकार को कहा कि इस याचिका के निबटारा होने तक इस मामले में वहां यथास्थिति बरकरार रखी जाये. कोर्ट ने जिला प्रशासन से कहा कि नेपाली नगर के जिस इलाके की जमीन पर बने मकान को अवैध अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा गया है और उसमें रहने वाले वहां अब भी रह हैं, तो उन्हें अभी नहीं हटाया जाये. साथ ही उन्हें जरूरत के अनुसार पानी व बिजली की सुविधा जो समाप्त कर दी गयी है, उसे तत्काल अगले आदेश तक उपलब्ध करा दिया जाये.