लाइव अपडेट
फुलवारी प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी बाइक चोरी
शनिवार को प्रभात खबर के कर्मचारी मनोज कुमार की बाइक हिरो होन्डा साइन BRO1CY6510 फुलवारी प्रखंड कार्यालय परिसर से दोपहर क़रीब डेढ़ बजे के लगभग चोरी हो गई. मनोज प्रखंड में यहां अपना काम कराने आए थे । करीब 1 घंटा के बाद बाहर निकलने पर बाइक गायब थी.
आगजनी कर कोच जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सिधवलिया स्टेशन पर आगजनी कर कोच जलाने के मुख्य आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार. 16 जून को अग्निवीर योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान स्टेशन पर खड़ी 15080 ट्रेन के कोच में लगाई थी आग.
छपरा में अवैध खनन करने पर ब़ड़ी कार्रवाई
छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा में अवैध खनन करने के मामले में 39 लोग गिरफ्तार हुए है. इस दौरान 11 ट्रक और 6 बाइक भी जब्त किये गये है. यह कार्रवाई रायपुर दियारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में की गयी है.
अटल पथ पर कार और बाइक की टक्कर में घायल युवक की मौत
पटना के अटल पथ पर कार और बाइक की टक्कर में घायल युवक की मौत हो गयी है. मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है. लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करने की बात कह रही है. परिजनों ने पैसे लेकर टक्कर मारने वाली गाड़ी के मालिक को भी भगाने का आरोप लगया.
पटना में विशेष टीकाकरण अभियान जारी
पटना में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था की गयी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में विशेष टीकाकरण अभियान जारी है.
विस्थापितों के लिए संघर्षरत युवक को अपराधियों ने मारी गोली
समस्तीपुर जिले में खानपुर के विस्थापित उदयपुर कॉलोनी के ताराचंद सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अमरनाथ सिंह को शुक्रवार को देर शाम शिव- दुर्गा मंदीर के पास हथियार बंद अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है. घायल युवक को खानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में घायल युवक का इलाज जारी है.
वाहनों से अवैध वसूली के मामले में दो दारोगा समेत आठ जवान सस्पेंड
बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. वाहनों से अवैध वसूली के मामले में दो दारोगा समेत आठ जवानों को सस्पेंड किया गया है. यह कार्रवाई कटिहार एसपी ने की है.
सासाराम में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत आठ घायल
बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यात्रियों से भरी बस पलट गयी है. जिससे बस में सवार एक यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल है.
ठनके से दो किसानों की मौत, तीन लोग झुलसे
पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी. तीन किसान झुलस गये हैं. बैरिया के मच्छरगांवा गांव में तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से रामचंद्र पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के समय रामचंद्र पटेल खेत में काम कर रहे थे. अचानक बादल गरजने व बरसने लगे. इसी बीच कड़कड़ाहट के साथ ठनका गिरा. इससे उनकी मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मधुबनी में वज्रपात से एक महिला की मौत
बिहार के मधुबनी में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी है. यह घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गंगुली गांव की है.
महिला संविदाकर्मी को शर्तों पर मिलेगा मातृत्व अवकाश
पटना. बेल्ट्रॉन के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों, कार्यालयों में कार्यरत विभिन्न कोटि की महिला संविदाकर्मी यानी डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रोग्राम, आशुलिपिक और आइटी गर्ल को पूर्ण वेतन पर विभिन्न शर्तों के साथ मातृत्व अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जा सकेगी. विभागीय आदेश के मुताबिक मातृत्व अवकाश की सुविधा ऐसी सभी महिला कर्मियों को मिलेगी, जो पिछले 12 महीने से कम -से -कम 80 दिनों के लिए काम कर चुकी हैं. अनुमानित प्रसव तिथि से आठ सप्ताह पूर्व एवं प्रसव के 18 सप्ताह बाद तक कुल 26 सप्ताह अवकाश अनुमान्य होगा.
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त से
पटना. आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होगी. रेलवे ने परीक्षा की तारीख का नोटिस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. पहले यह परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होनी थी. जानकारों के अनुसार 17 अगस्त से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी. परीक्षा के जरिये कुल 1,0,3769 रिक्त पदों को भरा जायेगा. रेलवे ग्रुप डी में बिहार से लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ी
पटना. सत्र 2022-2024 के लिए इंटर में नामांकन की प्रक्रिया जो 22 जून से 30 जून तक थी, उसे बढ़ा दी गयी है. अब छात्र एक से पांच जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर सरकारी, गैर सरकारी स्कूल व कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए छात्रों को ओएफएसएस वेबसाइट पर आवेदन करना है. छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे कॉमन प्रॉस्पेक्टस को वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे ठीक प्रकार से पढ़ लें और उसी के अनुसार आवेदन करें.
पटना. 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में 181 रुपये की कमी की गयी है. हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलिंडर के रेट में बदलाव नहीं है. अब पटना में कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2295 रुपये हो गयी है. घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 1101 रुपये हैं.