लाइव अपडेट
CM हेमंत सोरेन ने महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना क
रांची : महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा की रथयात्रा में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों के खुशहाली की कामना महाप्रभु जगन्नाथ से की. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से राज्यवासियों के स्वस्थ, सकुशल और सुखी रखने की कामना भी की.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर में इस्कॉन की ओर से महाप्रभु की रथयात्रा
जमशेदपुर : इस्कॉन की ओर से बिष्टुपुर के राम मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं है. रथ में सवार महाप्रभु के रस्सा को खींचने श्रद्धालु तत्पर दिख रहे हैं. रथयात्रा शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए JNC ऑफिस पास पहुंचेगा. यहां महाप्रभु की महाआरती होगी.
महाप्रभु चल पड़े मौसी बाड़ी
महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी के लिए निकल गये हैं. कोरोना संक्रमण के बाद दो साल रथयात्रा के आयोजन पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर से महाप्रभु की रथयात्रा शुरू हुई. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अलावा रैफ के काफी संख्या में जवान मौजूद हैं.
हजारीबाग में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : नाबालिग लड़की को जबरन बाइक में बैठाकर कनहारी जंगल ले जाते और दुष्कर्म का प्रयास करते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के मोहन प्रसाद पिता तिलक प्रसाद है. आरोपी पर पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पीड़िता ने पुलिस का बतायी कि मटवारी बाबू गांव के समीप एक युवक जबरन अपनी बाइक पर खिंचकर बैठाकर कनहारी जंगल की ओर ले गया. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस जंगल की ओर गयी, जहां उन्होंने आरोपी को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने प्रयास करते पाया गया. पुलिस ने तत्काल पीड़िता को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सोनुआ के गुदड़ी में दो ट्रैक्टर में नक्सलियों ने लगायी आग
सोनुआ : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुदड़ी थाना से महज कुछ ही दूर स्थित गुदड़ी बाजार के नीचे कारो नदी घाट में नक्सलियों ने दो ट्रेक्टरों में आग लगा दी. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने फायरिंग भी की. बताया जाता है कि काफी दिनों तक शांत रहने के बाद नक्सलियों ने इस इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज करने को लेकर इस तरह के घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार द्वारा अवैध खनन को बंद करने के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने बालू खनन को पूरी तरह से रोक लगा दिया था.
चंद्रपुरा की रहने वाली 12वीं कॉमर्स की स्टेट टॉपर निक्की के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री
रिपोर्ट: राकेश वर्मा
कॉमर्स की स्टेट टॉपर निक्की कुमारी के घर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे. जहां उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और शिक्षामंत्री की तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में 3.50 लाख रुपये दिये जायेंगे.