लाइव अपडेट
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, उड़ीसा और झारखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. skymetweather पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और जम्मू कश्मीर में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
झारखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार दुमका, गढ़वा, जामताड़ा, पलामू जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जें की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है
केरल में भारी बारिश, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट
केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पांच जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया. आईएमडी ने इडुक्की, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए शाम तीन बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया. विभाग ने सोमवार के लिए भी इन पांच जिलों और मलप्पुरम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसके अलावा मंगलवार के लिए 14 में से नौ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट का अर्थ है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बेहद भारी बारिश हो सकती है जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि छह से 20 सेंटीमीटर भारी बारिश होने की आशंका है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का अनुमान
विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है.
आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन में आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
गर्मी से मिली राहत
मॉनसून की बारिश की वजह से कई राज्यों में गर्मी से राहत मिली. दिल्ली सहित उत्तर भारक के कई राज्यों में बारिश के कारण अब अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.
कर्नाटक के सुलिया तालुक में फिर महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सुलिया तालुक के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने एक बयान में बताया कि दक्षिण कन्नड़ और कोडागु जिलों की सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 1.8 मापी गयी.
दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन की शुरुआत
दिल्ली में रविवार को खुशनुमा सुबह के साथ दिन की शुरुआत हुई और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है.
मध्य प्रदेश में होगी बारिश
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. आज रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में एवं कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, छतरपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
बिहार में 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में 4 दिन में आकाशीय बिजली से 35 की मौत हो चुकी है. रविवार को 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र
पूरे झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. करीब-करीब सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. रविवार व सोमवार तक इसके सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है. अभी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
झारखंड में चार जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि तीन जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. चार और पांच जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पांच जुलाई को मध्य के साथ-साथ दक्षिण राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में बाढ़ से तबाही
बिहार में बाढ़ के हालात अब गंभीर होते नजर आ रहे हैं. नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से नुकसान हो रहा है. कोसी सीमांचल के कई जिलों में अब बाढ़ की तबाही दिखने लगी है. किशनगंज में 6 से अधिक सड़क व दो पुल का एप्रोच ध्वस्त हो चुका है. अररिया व किशनगंज में 4 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं.
दिल्ली में अगले तीन दिन होगी बारिश
दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहे तथा अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से दो डिग्री कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 64 प्रतिशत दर्ज की गयी. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में औसत से करीब छह दिन मानसून आने के बाद शनिवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश दर्ज की गयी. दूसरी और बीकानेर में वर्षा जनित हादसों में कम से दो बच्चों की मौत हो गयी. अगले 24 से 48 घंटों तक राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा.
छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच चुका है मॉनसून
गुजरात और राजस्थान में शुक्रवार को मौसम की पहली बारिश होने के साथ दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य तारीख से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच चुका है. एक जून की सामान्य तिथि से तीन दिन पहले 29 मई को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत केरल में हुई थी. मौसम विभाग ने कहा कि आठ जुलाई की सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में दस्तक दे चुका है.
जुलाई में सामान्य वर्षा होने का अनुमान
मॉनसून मुख्य क्षेत्र में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा आते हैं, ये बारिश पर आश्रित कृषि क्षेत्र हैं. आईएमडी द्वारा जुलाई के लिए जारी अनुमान के अनुसार, पूरे देश में इस महीने औसत के 94 से 106 प्रतिशत तक बारिश होने के साथ सामान्य वर्षा रहने की संभावना है.
भाषा इनपुट के साथ