लाइव अपडेट
ओवैसी की पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल
AIMIM के 5 में 4 विधायक राजद में शामिल हो गये हैं. बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM में टूट हो गयी है. ओवैसी के 5 में 4 विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद आरजेडी के विधायकों की संख्या अब 80 हो जाएगी.
विधानसभा में हुआ जलजमाव
पटना- बारिश से विधानसभा में हुआ जलजमाव. नगर निगम की टीम पानी निकालने के प्रयास में जुटी.
मुजफ्फरपुर डीपीआरओ का ट्रांसफर
मुजफ्फरपुर डीपीआरओ का ट्रांसफर. मुंगेर DPRO दिनेश कुमार बने मुजफ्फरपुर डीपीआरओ. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी की अधिसूचना.
वज्रपात से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
रोहतास- वज्रपात से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत. भैंस चराने के दौरान हुआ हादसा. दिनारा थाना क्षेत्र के गोपपुर की घटना.
बिहार से चंडीगढ़ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
बिहार से चंडीगढ़ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त. हादसे में 24 लोग गंभीर रुप से जख्मी. लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस मार्ग पर हुआ हादसा. गोपालगंज,सिवान, छपरा के हैं सभी लोग. सभी घायल अस्पताल में इलाजरत.
छपरा में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत
छपरा में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत से हड़कंप, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका.
आफ्टर केअर होम की घटना मामले में आज सुनवाई
आफ्टर केअर होम की घटना मामले में आज सुनवाई. पटना हाईकोर्ट में संजय करोल की खंडपीठ में होगी सुनवाई.
अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का विधानसभा मार्च आज
पटना केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग पर छात्रयुवा संगठनों के संयुक्त आह्वान पर विधानसभा मार्च 29 जून को होगा. कारगिल चौक से यह मार्च 12 बजे शुरू होगा और विधानसभा की ओर कूच करेगा. आइसा, छात्र राजद, एनएसयूआइ, आरवाइए, रोज़गार संयुक्त संघर्ष मोर्चा और सेना जवान भर्ती मोर्चा की ओर से संयुक्त मार्च का आयोजन किया गया है.
राजेंद्र प्रसाद के स्मारकों से संबधित मामले में सुनवाई आज
प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के स्मारकों से संबधित मामले में सुनवाई. पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ में होगी सनवाई.
धारदार हथियार से युवक की हत्या
सीवान- धारदार हथियार से युवक की हत्या. जमीन विवाद में बदमाशों ने की हत्या. लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के जगतपुरा की घटना.
पटना के गौरीचक में डबल मर्डर में खुलासा
पटना के गौरीचक में डबल मर्डर में खुलासा. जहानाबाद के कुख्यात थे दोनों. मृतक हत्या, लूट, डकैती के कई मामले थे दर्ज. 27 जून को गौरीचक में मिला था दोनों का शव. परिजनों ने तीन लोगों पर दर्ज कराया है मामला.
पटना में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना
पटना. पटना में अगल-अलग इलाके में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना रहा. इससे लोगों को ऊमस से राहत मिली. सुबह में अचानक बादल छाने के बाद कुछ इलाके में बूदांबांदी शुरू हुई. हालांकि यह बूदांबांदी 10 से 15 मिनट हुई. मंगलवार को भी दोपहर तीन बजे के बाद बादल छाने से हल्की बूंदाबादी हुई थी. इससे तापमान में कमी हुई. तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
निगरानी अब दूसरे राज्यों में करेगी संपत्ती की जांच
पटना- ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी मामला. निगरानी अब दूसरे राज्यों में करेगी संपत्ती की जांच. छापेमारी में कई राज्यों में संपत्ती का हुआ था खुलासा. जांच के लिए निगरानी ने किया एक टीम का गठन. आवास से रेड के दौरान बरामद हुए थे 4 करोड़ रुपये.
वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी
खगड़िया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा जिले में येलो अलर्ट जारी, अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी.
वेतन पुनरीक्षण में राज्य सरकार ने दी प्रोन्नति
बिहार में 44 आईएएस अफसरों को बड़ी सौगात. वेतन पुनरीक्षण में राज्य सरकार ने दी प्रोन्नति. सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
168 लोगों के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक
शिवहर जिले में पाठ्य पुस्तक योजना प्रविष्टि नहीं करने वाले 166 प्रधानाध्यापक, एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और एक बीआरपी सहित 168 लोगों के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक
बिहर विधानमंडल के मानसून सत्र का चौथा दिन
बिहर विधानमंडल के मानसून सत्र का चौथा दिन. सत्र के चौथे दिन राजकीय विधेयक पर होगी चर्चा. अग्निपथ को लेकर सत्र हंगामेदार रहने की संभवाना.