लाइव अपडेट
बेगूसराय में डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के सिरैया गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 9 वर्षीय एक बालक की हुई मौत.
149 अंचलाधिकारियों का हुआ तबादला
बिहार में 149 अंचलाधिकारियों का हुआ तबादला, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग ने जारी की अधिसूचना.
भागलपुर में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार
भागलपुर के नवगछिया में मिड डे मील खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए है. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई है.
सियालदाह एक्स्प्रेस से डेढ़ किलो सोना बरामद
गया में सियालदाह एक्स्प्रेस ट्रेन से सोने का बिस्किट बरामद. बरामद सोना वजन में डेढ़ किलो बताया जा रहा है.
12 जुलाई को पटना आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
12 जुलाई को पटना आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. बिहार विधान सभा में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा.
नीतीश कुमार और विजय सिन्हा ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने की मुलाकात. बंद कमरे हो रही है दोनों की मीटिंग.
बेगूसराय में उदयपुर हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन
बेगूसराय में उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी रहे मौजूद. कार्यकर्ताओं ने की आतंकवादियों को फांसी देने की मांग करते हुए DM ऑफिस पर अशोक गहलोत का पुतला जलाया है.
भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बिहार के गया और नवादा जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ घंटों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में विरोधी दल की बात नहीं सुनी जाती है. गिरफ्तार लोगों को नहीं छोड़ा जा रहा है. RJD लगातार इसकी मांग कर रही है.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. DM ऑफिस पर अशोक गहलोत का पुतला जलाकर विरोध किया.
चार जुलाई को जनता दरबार
जनता दरबार का आयोजन 4 जुलाई को किया जाएगा. जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की समस्याएं सुनेंगे. जनता दरबार में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा.
गंडक नदी से बरामद महिला का शव बरामद
बेगूसराय में एक महिला का शव गंडक नदी से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला तीन दिनों से लापता थी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है. यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र की है.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी है. विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रहे है. विपक्ष के हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया गया.
विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन आज
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है. विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन कर रहे है. लगातार चार दिनों से विपक्ष कर रहा हंगामा जारी है. इस दौरान अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे है. पोस्टर के माध्यम से अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे है.
पटना के हथुआ मार्केट में लगी आग
बिहार की राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र के हथुआ मार्केट में भीषण आग लगी है. आग की चपेट में कई दुकानें आ चुकी है. वहीं आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
लखीसराय में लापता छात्र का शव बरामद
लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. हलसी थाना के साढ़माफ गांव में लापता छात्र का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म स्थली व स्मारक की हालत पर सुनवाई आज
पटना. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के सीवान के जीरादेई स्थित जन्मस्थली समेत पटना में उनके स्मारक की दयनीय हालत को ठीक कर उसे विकसित करने को लेकर दायर लोकहित याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई टल गयी. इस मामले पर अब 30 जून को मुख्य सचिव की उपस्थिति में सुनवाई होगी. हाइकोर्ट के अधिवक्ता विकास कुमार द्वारा दायर यह लोकहित याचिका मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी .
पटना वीमेंस कॉलेज: आज जारी होंगे कई विषयों के रिजल्ट
पटना वीमेंस कॉलेज में बुधवार को एंट्रेंस टेस्ट के आखिरी दिन बीए का टेस्ट लिया गया. दो घंटे के इस टेस्ट में छात्राओं ने बताया कि सारे सवाल उनके सिलेबस से आये थे और सभी का पेपर बेहतर हुआ. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अचानक से हुई बारिश की वजह से हमने यह तय किया था, कि जो छात्राएं लेट होंगी, उन्हें एक्सट्रा समय दिया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 30 जून को एएमएम, बीसीए, बीबीए, बीएमसी, सीइएमएस, एमबायो, पीजी डिप्लोमा का रिजल्ट कॉलेज के वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. 1 जुलाई को एमए, एमएससी और बीकॉम, 2 जुलाई को बीएससी और एमसीए और 7 जुलाई को बीए का रिजल्ट जारी किया जायेगा.
नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को
पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ली जाने वाली नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को होनी है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे तक होगी. इसके लिए इंटीमेशन स्लिप बुधवार को जारी कर दी गयी. इससे जिस शहर में परीक्षा होगी, छात्र उसकी जानकारी ले सकते हैं. परीक्षा केंद्र इंटीमेशन को एनटीए के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अपने एप्लिकेशन और बर्थ डेट से लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इनफॉर्मेशन बुलेटिन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नीट की परीक्षा 14 शहरों के 546 शहरों में आयोजित होगी.
जहानाबाद में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग, भाई व बहन की मौत
जहानाबाद. घोसी प्रखंड की परावन पंचायत के अलालपुर गांव में रसाई गैस के रिसाव से घर में आग लग गयी, जिससे भाई व बहन की मौत हो गयी. वहीं पिता, मां व भाई भी बुरी तरह से झुलस गये हैं. मृतकों में अलालपुर गांव के संजय विश्वकर्मा के तीन वर्षीय पुत्र विक्रम बजरंगी व आठ वर्षीय पुत्री रानी कुमारी शामिल हैं. वहीं संजय विश्वकर्मा, उनकी पत्नी बबीता देवी एवं पुत्र रोशन कुमार झुलस गये हैं.
नेपाल से भारत में प्रवेश करता नाइजीरिया का नागरिक धराया
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात इमिग्रेशन विभाग की ओर से बिना वीजा भारत में प्रवेश कर रहे एक नाइजीरियन नागरिक को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह रक्सौल के रास्ते पटना जाने की तैयारी में था. वहां से उसे दिल्ली जाना था. आरोपित व्यक्ति नेपाल के काठमांडू से सड़क मार्ग से वीरगंज के रास्ते रक्सौल पहुंचा था.