लाइव अपडेट
उद्धव सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दें- गवर्नर से फडणवीस की मांग
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-मेल के जरिये और प्रत्यक्ष रूप से राज्यपाल को हमने एक पत्र दिया है. हमने कहा है राज्य की जो परिस्थिति है, उसमें शिवसेना के 39 विधायक राज्य से बाहर हैं. वे लगातार कह रहे हैं कि वे एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार में नहीं रहना चाहते. इसका सीधा अर्थ है कि ये 39 विधायक महाविकास आघाड़ी को समर्थन नहीं देना चाहते. इसलिए हमने मांग की है कि सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है. सो आप मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वे सदन में अपना बहुमत साबित करें. उधर, गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने अपने साथी विधायकों की आपातकालीन बैठक बुला ली है.
महाराष्ट्र के 8 निर्दलीय विधायकों ने ई-मेल से फ्लोर टेस्ट की मांग की, फडणवीस राज्यपाल से मिले
महाराष्ट्र के 8 निर्दलीय विधायकों ने ई-मेल के जरिये राज्यपाल को एक पत्र भेजा है, जिसमें तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गयी है. इसमें कहा गया है कि नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिलकर इसके बारे में अपनी मांग रखेंगे. सूत्रों के हवाले से न्यूज एएजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 30 जून को दिन में 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.
Tweet
डिब्बा बंद दही, पनीर पर अब लगेगा जीएसटी, क्षतिपूर्ति व्यवस्था आगे भी जारी रखने की मांग
अब दही, पनीर, शहद, मांस और मछली जैसे डिब्बा बंद और लेबल-युक्त खाद्य पदार्थों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा. साथ ही चेक जारी करने के एवज में बैंकों की तरफ से लिये जाने पर शुल्क पर भी जीएसटी देना पड़ेगा. अधिकारियों ने कहा कि माल एवं सेवा कर से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने वाली शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने दरों को युक्तिसंगत बनाने के मकसद से छूट वापस लेने को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह की ज्यादतातर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं. परिषद ने दो दिन की बैठक के पहले दिन मंगलवार को जीएसटी से छूट की समीक्षा को लेकर मंत्री समूह (जीओएम) की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया.
महाराष्ट्र में राज्यपाल से मिलने पहुंचें देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए देवेंद्र फडणवीस पहुंचे हैं. अभी यह मालूम नहीं हुआ है कि किस मामले पर बात करने के लिए देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. फडणवीस ने इससे पहले दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
टेलर की हत्या के बाद केंद्र ने एनआईए की टीम को उदयपुर भेजा
दर्जी की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी एनआईए की टीम उदयपुर भेजी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
उदयपुर में एक युवक की गला काटकर निर्मम हत्या के बाद सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. न्यूज चैनल्स ने यह जानकारी दी है.
मुखर्जी नगर में दो शराबियों ने तीन लोगों को चाकू मारा
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में शराब के नशे में धुत दो बदमाशों ने एक उद्यान के भीतर तीन लोगों को कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना मुखर्जी नगर इलाके के ढाका गांव में स्थित एक उद्यान के अंदर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. उसने बताया कि उसे घटना की जानकारी परमानंद अस्पताल प्रशासन से मिली, जहां तीनों घायलों रोहित (29), शिवम (27) और मनीष (34) का इलाज चल रहा है.
उदयपुर हत्या मामले में दो आरोपी पकड़े गये
उदयपुर में एक युवक की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गयी है. पुलिस ने कहा है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
कोलंबिया की जेल में दंगे के प्रयास के दौरान आग लगने से 49 लोगों की मौत
दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया की एक जेल में आग लगने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गये. राष्ट्रीय जेल प्रणाली के निदेशक टिटो कैस्टेलानोस ने रेडियो काराकोल से कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले लोगों में सभी कैदी थे या नहीं. उन्होंने कहा कि आग सोमवार सुबह तुलुआ शहर की मध्यम सुरक्षा वाली जेल में दंगे के प्रयास के दौरान लगी.
आर्थिक मामलों पर केंद्रीय कैबिनेट की कल
आर्थिक मामलों पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को यह खबर दी है.
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में युवक की गला रेतकर हत्या
भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करना राजस्थान के एक युवक को भारी पड़ गया. उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी. यह जघन्य घटना उदयपुर में हुई है. युवक की हत्या के बाद से उदयपुर में तनाव का माहौल है.
यूएई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत
संयुक्त अरब अमीरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को रिसीव किया. पीएम मोदी अबु धाबी के शासक और पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाह्यान को श्रद्धांजलि देने के लिए यूएई की यात्रा पर गये हैं.
मुकेश अंबानी ने Reliance Jio के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी नये चेयरमैन बने
रिलायंस समूह के चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके बेटे आकाश अंबानी इस कंपनी के नये चेयरमैन बनाये गये हैं.
Tweet
कुर्ला बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या 14 पहुंची
महाराष्ट्र के कुर्ला में बिल्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. मुंबई के कुर्ला में सोमवार की देर रात एक चार मंजिली इमारत ढह गयी. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर की 5 दिन की रिमांड मांगी
दिल्ली पुलिस ने अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की 5 दिन की रिमांड मांगी है. पुलिस ने कहा है कि जुबैर के खिलाफ कई और मामले दर्ज हैं. उन मामलों में उससे पूछताछ की जरूरत है.
Alt News के सह संस्थापक Mohammed Zubair पटियाला हाउस कोर्ट में पेश
दिल्ली पुलिस Alt News के सह संस्थापक Mohammed Zubair को दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने जा रही है. उसे पहले एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था.
Tweet
एक जुलाई से भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगी बैन, सरकार ने किया ऐलान
केंद्र ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत सरकार 1 जुलाई, 2022 से कम उपयोगिता और उच्च कूड़े की क्षमता वाले सिंगल यूज वाली प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, स्टॉकिंग, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगी.
एकनाथ शिंदे का दावा, मेरे संपर्क में हैं शिवसेना के 50 विधायक
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके संपर्क में पार्टी के 50 विधायक हैं.
Tweet
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को भारतीय करेंसी रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.59 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया. बताया यह भी जा रहा है कि इसमें गिरावट का रुख आगे भी जारी रहेगा.
गंगटोक में रांची के कॉलेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त
सिक्किम: रांची के एक कॉलेज के छात्रों की बस गंगटोक में दुर्घटनाग्रस्त हुई. छात्र गंगटोक में एक भ्रमण यात्रा के लिए आए थे. इस बस में करीब 22 छात्र सवार थे.
Tweet
अरब सागर में आपात स्थिति में उतरा ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर
ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में अरब सागर में एक रिग के पास उतारा गया. इसमें दो पायलट सहित नौ लोग सवार थे. कंपनी के अनुसार, अब तक करीब चार लोगों को बचाया जा चुका है.
सिक्किम में भूस्खलन से महिला और उसके दो बेटों की मौत
गंगटोक के पास भूस्खलन के कारण मलबे में घर दबने से उसमें रहने वाली 27 वर्षीय एक महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला के बेटों की मौत 10 साल और सात महीने की उम्र थी. उप संभागीय मजिस्ट्रेट रॉबिन सेवा ने बताया कि घटना रोंगयेक उप संभाग में दोकान इलाके में आधी रात के आसपास हुई. उन्होंने कहा कि शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कई हिस्सों में मंगलवार को सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब पौने आठ बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. 25 जून को भी भूकंप के ऐसे ही झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था. जिले के सुलिया तालुक के संपाजे, अरनथोडु, पेरजे, जल्सूर, उबराद्का, थोदिकाना और मित्तुर में करीब चार सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां 25 जून को सुबह नौ बजकर नौ मिनट पर 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके उसके केंद्र से करीब 4.7 किलोमीटर की दूरी तक महसूस किए गए थे.
एमवीए सरकार रोजाना 200-300 प्रस्ताव जारी कर रही है : महाराष्ट्र के भाजपा नेता प्रवीण दरेकर
महाराष्ट्र भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति अभी अस्थिर है. एमवीए सरकार अल्पमत में है. वह प्रतिदिन 200-300 जीआर जारी कर रही है. जनता का पैसा है. मैंने इसके बारे में राज्य के राज्यपाल से अनुरोध किया है और उन्होंने सरकार से इसकी जांच करने को कहा है.
Tweet
पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री को गिफ्ट किया निजामाबाद के बने काली मिट्टी के बर्तन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद के बने काली मिट्टी के बर्तन उपहारस्वरूप भेंट किए हैं. यूपी के निजामाबाद में काली मिट्टी के बर्तन एक विशेष तकनीक से बनाए जाते हैं. मिट्टी के बर्तन काले रंगों को बाहर निकालने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग किया जाता है, जबकि मिट्टी के बर्तन ओवन के अंदर होते हैं और यह सुनिश्चित किया जाता है कि ओवन में ऑक्सीजन के प्रवेश की कोई गुंजाइश न हो और गर्मी का स्तर उच्च बना रहे.
Tweet
पूछताछ के लिए एर्नाकुलम टाउन साउथ थाने में पेश हुए अभिनेता विजय बाबू
केरल : अभिनेता-निर्माता विजय बाबू अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में पूछताछ के लिए एर्नाकुलम टाउन साउथ थाने में लगातार दूसरे दिन जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए. हाल ही में केरल उच्च न्यायालय ने उन्हें मामले में अग्रिम जमानत दी थी
Tweet
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 6 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया
अमृतसर के एसीपी पलविंदर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 6 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.
Tweet
कुर्ला में इमारत गिरने से एक की मौत
मुंबई के कुर्ला में जर्जर चार मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत हो गई है, जबकि इसके मलबे में 12-13 लोग अब भी फंसे हुए हैं. हालांकि, राहत-बचाव कार्य के दौरान अब तक 10-12 लोगों को बाहर निकाला गया है.
अमेरिका के टेक्सास में ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 लोग मृत पाए गए : यूएस मीडिया
यूएस मीडिया के अनुसार, टेक्सास में ट्रैक्टर-ट्रेलर में कम से कम 46 मृत पाए गए. सैन एंटोनियो के दक्षिण-पश्चिम की ओर एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 अप्रवासी मृत पाए गए.
Tweet
कुर्ला में चार मंजिला इमार से 12 लोगों को निकाला गया बाहर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय मांजरेकर ने कहा कि अभी तक हमने 12 व्यक्तियों को बाहर निकाला है और हमें अंदर 5 लोग और फंसे हुए दिख रहे हैं. उनका बचाव अभियान जारी है. हमें लग रहा है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कम से कम 1 दिन लगेगा.
Tweet
मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत ढही, 7 घायल, 20-25 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
मुंबई के कुर्ला स्थित नाइक नगर में 4 मंजिला इमारत गिर गई है. मौके पर दमकल की टीम और पुलिस मौजूद है और बचाव अभियान जारी है. बीएमसी के अनुसार, मलबे के नीचे से 5-7 लोग बचाए गए हैं और उनकी हालत अभी स्थिर है. बीएमसी ने बताया कि अभी करीब 20 से 25 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं, शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि अभी तक 5-7 लोगों को निकाला गया है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. चारों इमारत को खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कई लोग अभी भी वहां रहते हैं. हमारी प्राथमिकता है कि इमारत को खाली कराया जाए और बिल्डिंग को तोड़ा जाए. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर आशीष सिंह ने भी कहा कि अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है. एक और व्यक्ति को बचाया गया है. 25-30 लोगों के दबे होने की आशंका है, लेकिन इसके सटीक आकंड़े अभी स्पष्ट नहीं है. इमारत की मंजिल एक के ऊपर एक आकर में गिरने के कारण भीतर जाने में समय लग रहा है.
Tweet
राजस्थान में रिश्वत लेने के मामलों में उपनिरीक्षक सहित चार लोग गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने कथित रिश्वत के अलग-अलग मामलों में उपनिरीक्षक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने जयपुर में बताया कि जोधपुर ग्रामीण के महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक गिरधारी लाल को परिवादी के खिलाफ दर्ज मामले में अंतिम रिपोर्ट देने की एवज में एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उपनिरीक्षक डेढ़ लाख रूपये की मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार जाल बिछाया गया. उन्होंने बताया कि अलवर में कोतवाली थाने के कांस्टेबल शीशराम को ब्यूरो के दल ने 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
सीबीआई ने घूसखोरी के आरोप में एमसीडी के सहायक अभियंता को किया गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक सहायक अभियंता और एक अन्य कर्मचारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने उन्होंने कहा कि एजेंसी ने एमसीडी नजफगढ़ में सहायक अभियंता एमएस मीणा और कर्मचारी प्रकाश के खिलाफ एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर मांगने के लिए प्राथमिकी दर्ज की. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने एमसीडी नजफगढ़ के कर्मचारी को अपने लिए और सहायक अभियंता की ओर से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.