लाइव अपडेट
वैक्सीन की 197.31 करोड़ से अधिक खुराकें
राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 197.31 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.57 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.57 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.36 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,27,97,092 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.
कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,793 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गयी है. वहीं, 27 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो चुकी है. अब देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 94,420 से बढ़कर 96,700 हो गयी है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,793 नये मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,793 नये मामले सामने आये हैं. वहीं इसी दौरान 27 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. देश में अब एक्टिव केस 96,700 हो गये हैं.
Tweet
तमिलनाडु में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के 1,461 नये मामले
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,461 नये मामले सामने आये, जिसके बाद से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,69,805 हो गयी. पिछले 24 घंटे में राज्य में किसी मरीज़ ने महामारी के कारण दम नहीं तोड़ा और राज्य में मृतकों की संख्या 38,026 पर स्थिर रही. बीते 24 घंटे में 697 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 32 नये मामले
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये हैं जबकि सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. यहां टोटल कोरोना के केस अब 232 हो चुके हैं. राहत की बात ये हैं कि सोमवार को कोरोना की वजह से किसी की जान नहीं गयी.
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो पा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 80 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी पर लगी रोक 12 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सोमवार को निर्देश जारी किया.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 125 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 125 और व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,53,867 हो गयी. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नौ व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी, वहीं 55 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नये मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नये मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से मौत होने के सभी मामले मुंबई से सामने आये. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 79,65,035 हो गयी है और मृतकों की संख्या 1,47,910 तक पहुंच गयी.
दिल्ली में कोविड-19 के 628 नये मामले, तीन की मौत
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले मिले और दैनिक संक्रमण दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,026 तक पहुंच गयी, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,256 हो गयी है.
भाषा इनपुट के साथ