7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Updates: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज, पेरिस ट्रिप को लेकर अर्जुन ने कही ये बात

Entertainment News Updates: एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने पति के संग इन दिनों लंदन में है. इस दौरान उनके घर पर संजय कपूर, महीप कपूर और उनके बेटे जहान कपूर लंच के लिए गए. महीप ने इस मुलाकात की तसवीर शेयर की है. वहीं, मनीष मल्होत्रा ने सारा अली खान के साथ फोटो पोस्ट किया है.

लाइव अपडेट

काजोल और सूर्या ने जताया अकादमी का आभार

दिग्गज अभिनेत्री काजोल और साउथ सुपरस्टार सूर्या मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस अकादमी (एएमपीएएस) की 2022 के नये सदस्यों की सूची में स्थान पा कर वे बेहद खुश हैं. अकादमी ने मंगलवार देर रात पेशेवर योग्यता, प्रतिनिधित्व, समावेश और समानता के आधार पर अपने नए सदस्य कलाकारों और अधिकारियों के नाम साझा किए, इनमें लेखक-निदेशक रीमा कागती और फिल्म निर्माता पान नलिन दो अन्य भारतीय हैं जो इस सूची में शामिल किये गये हैं. काजोल ने कहा कि वह अकादमी की नयी सूची में स्थान पा कर बेहद खुश हैं. अभिनेत्री ने पीटीआई-भाषा को जारी बयान में कहा, ‘‘एएमपीएएस का हिस्सा बनने से मुझे बेहद खुशी हुई है'' तमिल अभिनेता सूर्या ने बुधवार को ट्वीट कर अकादमी का आभार जताया. उन्होंने लिखा, ‘‘शुक्रिया अकादमी. मैं आपके आमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकर करता हूं. मुझे इस सूची में शामिल करने के लिये दिल से धन्यवाद. घोष और थॉमस ने भी अकादमी का आभार जताया है.

पेरिस ट्रिप को लेकर अर्जुन कपूर ने कही ये बात

हाल ही में एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अर्जुन कपूर से जब उनके पेरिस ट्रिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आप मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, वहां देख लिजिये. बता दें कि हाल ही में अर्जुन, मलाइका अरोड़ा संग पेरिस से वेकेशन मनाकर लौटे हैं. विरल भयानी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन

श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने एक अलग पहचान बनाई है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और कई मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं. अब उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया है. श्रुति हासन ‘पॉलिसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम (PCOS) और एंडोमीट्रियोसिस' से जूझ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि वो इससे कैसे निपट रही हैं.

EK VILLAIN RETURNS का ट्रेलर रिलीज

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया की मोस्ट अवेटिड फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर बहुत ही दमदार लग रहा है.

 मल्लिका शेरावत  की RK/RKAY का ट्रेलर हुआ रिलीज

रजत कपूर के निर्देशन में बनी अपकमिंग इंडियन मूवीमेकिंग कॉमेडी RK/RKAY का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जो एक सस्पेंस के साथ दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजूबर करता है. मल्लिका शेरावत की फिल्म की यह एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को फिल्मी दुनिया से जुड़े एक रहस्य के अंदर ले जाएगी.

कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. कंगना इसमें कहती है, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है. यह शक्ति है सच्चे चरित्र की. और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है. जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र.

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी अगले महीने शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी से जुड़े दूसरे कार्यक्रमों में दूल्हा-दुल्हन के पास साँस तक लेनें की फुरसत नही होती हैं. बताया जा रहा है कि शादी के ही दिन किसी दूल्हा-दुल्हन ने 200 जानवरों को, 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलायेंगे और 100 पेड़ लगायेंगे. शादी जैसे अटूट पवित्र रिश्ते की शुरुआत इतने नेक काम से वाकई एक बहुत अच्छी पहल है.

Masaba Masaba season 2

जुग जुग जियो' ने छठे दिन कमाए इतने करोड़ 

राज मेहता निर्देशित 'जुग जुग जियो' इस हफ्ते 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है. BoxofficIndia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसने अपने पहले बुधवार को लगभग 3.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. टोटल कमाई की बात करें तो इसने अबतक लगभग 47.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Jug Jugg Jeeyo BO Collection Day 6: जुग जुग जियो का जादू बॉक्स ऑफिस पर पड़ा फीका, छठे दिन कमाए इतने करोड़

टाइगर श्रॉफ का वीडियो

टाइगर श्रॉफ का लेटेस्ट वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कू ऐप पर स्टंट करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जुनून. वीडियो में एक्टर अपना परफ्केट बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे है. सिक्स पैक एब्स में वो गजब के दिख रहे है.

Tiger Shroff Video: टाइगर श्रॉफ का शर्टलेस अंदाज देख आप हो जाएंगे फैन, यूजर्स बोले- Disha Patani आपको...

बीएस अविनाश का हुआ कार एक्सीडेंट

केजीएफ 2 में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता बीएस अविनाश का बुधवार को बेंगलुरु में एक कार एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, अविनाश की कार मर्सिडीज बेंज सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गई. लेकिन सौभाग्य से वो बाल-बाल बच गये.

KGF फेम बीएस अविनाश का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे एक्टर, ट्रक ड्राइवर हिरासत में

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. इसके बाद से ही वो खबरों में छाई हुई है. लंदन में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को एक साथ घूमते देखा गया. करण जौहर ने उनकी एक फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. तसवीर के साथ उन्होंने लिखा, मैंने रॉकी और रानी को खोज लिया.

Entertainment News Updates: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज, पेरिस ट्रिप को लेकर अर्जुन ने कही ये बात
Entertainment news updates: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज, पेरिस ट्रिप को लेकर अर्जुन ने कही ये बात 1

Mom To Be आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह संग दिए स्टाइलिश पोज, फंकी सनग्लासेस में दिखाया स्वैग

मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल को किया याद

मंदिरा बेदी ने अपने पति राज कौशल को यादकर इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने इंस्टा पर लिखा, आपके बिना 365 दिन. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मिस यू राजी. इस पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट कर उन्हें हिम्मत से रहने के लिए कह रहे है. रिया चक्रवर्ती ने लिखा, आपके लिए मेरा प्यार. विशाल डडलानी ने लिखा, आपको और बच्चों को प्यार, मैंडी. आपको और शक्ति मिले.

Raj Kaushal Death Anniversary: मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल की याद में लिखा-आपके बिना 365 दिन, पोस्ट वायरल

सूर्या ऑस्कर समिति में होंगे शामिल

एक्टर सूर्या को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा ऑस्कर समिति में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था. इस प्रस्ताव को उन्होंने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "आमंत्रण के लिए @TheAcademy धन्यवाद, जिसे मैं विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं. उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं, आप सभी को हमेशा गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे!"

लंदन में सारा अली खान

मनीष मल्होत्रा ने लंदन से सारा अली खान के साथ तसवीरें पोस्ट की है. इसमें सारा और मनीष दोनों स्टाइलिश कैजुअल कपड़े में दिख रहे है. एक्ट्रेस ने ऑरेंज टी-शर्ट और नियॉन-ग्रीन जैकेट पहना था. बता दें कि दोनों ने ये तसवीर लंदन घूमने के दौरान क्लिक की.

Entertainment News Updates: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज, पेरिस ट्रिप को लेकर अर्जुन ने कही ये बात
Entertainment news updates: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज, पेरिस ट्रिप को लेकर अर्जुन ने कही ये बात 2

सोनम कपूर के घर लंच पर पहुंचे संजय कपूर

सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा संग मिलकर अपने अंकल संजय कपूर के परिवार को लंच पर इनवाइट किया था. महीप कपूर ने कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इन तसवीरों में सोनम का बेबी बंप साफ दिख रहा है. फोटोज में बेहतरीन लंच दिख रहा है.

स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी

स्वरा भास्कर को एक पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि पत्र अभिनेत्री के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया था. स्वरा ने दो दिन पहले वर्सोवा पुलिस थाने में संपर्क किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

सलमान खान के बाद स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत,जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें