लाइव अपडेट
रामपुर में सीएम योगी किया जनसभा
रामपुर में 23 जून को लोकसभा का उपचुनाव होना है. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ खुद रामपुर चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की पहचान कुचलने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कानून से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे .व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, कार्रवाई होगी . सीएम योगी ने कहा कि रामपुर की चाकू से हम गरीबों की रक्षा करते हैं.
आजमगढ़ में शादी की सालगिरह के जश्न के दौरान बड़ा हादसा
आजमगढ़ में एक शादी की सालगिरह कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया है. सालगिरह में शामिल होने आए पिकअप सवार ने नशे की हालत में 7 लोगों को रौंद दिया है. मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती कराया है.
बरेली नेशनल हाइवे पर कार-ट्रक में भीषण टक्कर
उत्तराखंड के रामनगर से हरदोई जाने वाली कार की अहलादपुर चौकी के पास ट्रक से टक्कर हो गई. यह टक्कर काफी जोरदार थी. जिसके चलते कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी है. यह लोग उत्तराखंड से बरेली के लिए चल दिए हैं.
योग दिवस पर सीएम योगी ने राजभवन में किया योगासन
भारत समेत दुनियाभर में आज (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर यूपी के सभी 75 जिलों में 5 करोड़ से अधिक लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विश्व को संदेश दे रहे हैं. योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के साथ शामिल हुए हैं.
Tweet
International Yoga Day 2022: CM योगी ने दिया ये खास संदेश, यूपी में 5 करोड़ से अधिक लोग कर रहे योगासन
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बड़े पैमाने पर न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. हाईकोर्ट ने सीनियर डिवीजन के 121 सिविल जजों का भी ट्रांसफर किया है. इसमें वाराणसी ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने और वजू खाने को सील किए जाने का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का भी नाम शामिल है.प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कुल 619 न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला कर दिया है.