14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh Today Updates: अग्निपथ के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक ब्लॉक

Bharat Bandh Today Updates: सेना में भर्ती की केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना की देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इसको लेकर भारत बंद रहा. भारत बंद के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.

लाइव अपडेट

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम

सेना में भर्ती की केंद्र सरकारी की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ भारत बंद के आह्वान के बाद सोमवार को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम लग गया. सरहौल बॉर्डर के पास एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं, क्योंकि दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले हर वाहन की जांच कर रही है. यह जाम सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे लगना शुरू हुआ और धीरे-धीरे बढ़ता चला गया. पुलिस उपायुक्त (यातायात) रविंदर सिंह तोमर के अनुसार, स्थिति ‘नियंत्रण में’ है और स्थानीय यातायात पुलिस इसे संभालने की कोशिश कर रही है.

अब सशस्त्र बलों के चरित्र पर सवालिया निशान : सलमान खुर्शीद

अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, यह अकेले युवाओं को मुद्दा नहीं है. अब सशस्त्र बलों के चरित्र पर सवालिया निशान लग गया है. यह गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने आगे कहा, जिन लोगों के लिए यह लाया गया है, अगर वे संतुष्ट हैं तो हमें क्या समस्या होगी? लेकिन वे संतुष्ट नहीं हैं, वे चिल्ला रहे हैं और रो रहे हैं.

अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. हालांकि 40 मिनट के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया.

भारत बंद के कारण देशभर में कुल 539 ट्रेनें रद्द

अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाये गये भारत बंद के कारण देशभर में अबतक कुल 539 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस रद्द और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं.

अग्निपथ योजना और राहुल गांधी पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस नेता जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सत्याग्रह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणसामी और अन्य शामिल हैं.

भारत बंद को लेकर आंध्र प्रदेश में भारी सुरक्षा, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी तैनात

भारत बंद को लेकर आंध्र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. विजयवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गयी है. शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यूपी में ट्रेन रद्द होने से यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत बंद के मद्देनजर यूपी में ट्रेनें रद्द होने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आ रहे हैं. एक महिला यात्री ने बताया, 3-4 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. कल रात जब हमने ट्रेन का स्टेटस चेक किया तो उसमें कैंसिलेशन नहीं लिखा था, लेकिन यहां पहुंचने पर हमें इसके बारे में पता चला.

गुरुग्राम और नोएडा में ट्रैफिक जाम, गाड़‍ियों की लंबी कतार लगी

अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में भारत बंद के आह्वान के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गयी है. यही स्थिति चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर पर देखी गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के कारण यहां जमा लगी है.

दिल्ली के मान सिंह रोड में पुलिस बल तैनात

भारत बंद और ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी को लेकर दिल्ली के मान सिंह रोड में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बैरिकेडिंग कर दिया गया है.

भारत बंद को लेकर अमृतसर रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा

भारत बंद आह्वान को मद्देनजर रखते हुए हमने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किया है. RPF, GRP और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर हमने प्लान बनाया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना आये.

बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत बंद का कोई असर नहीं, जनजीवन सामान्य

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत बंद को कोई असर नहीं है. जनजीवन सामान्य है. सड़कों पर चलने आम दिनों की तरह स्कूल बसें सहित सार्वजनिक वाहन चल रही हैं. सरकारी कार्यालय भी खुले हैं. हालांकि बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी की तैनाती कर दी गयी है.

दिल्ली में ट्रैफिक जाम, गुरुग्राम में गाड़ियों की लंबी कतार

भारत बंद को लेकर दिल्ली में कई जगह पर बैरिकेडिंग किया गया है. गुरुग्राम में पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही है, जिसके कारण वहां जाम की स्थिति बन गयी है. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है.

अग्निपथ योजना के विरोध में जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के विरोध में आत जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गयी है.

बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. विरोध प्रदर्शन को लेकर बिहार में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

पश्चिम बंगाल में भारत बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर हावड़ा स्टेशन, हावड़ा ब्रिज, संतरागाछी जंक्शन, शालीमार रेलवे स्टेशन और हावड़ा के अन्य स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.

अग्निपथ योजना के अंतर्गत बहाली का प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

अग्निवीरों की भर्ती की नौसेना की योजना का विवरण देते हुए वाइस एडमिरल (कार्मिक) दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि नौसेना मुख्यालय 25 जून तक भर्ती के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करेगा. उन्होंने कहा कि पहला बैच 21 नवंबर तक ओडिशा में आईएनएस चिलिका पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो जाएगा. वायुसेना की योजना के बारे में एयर मार्शल एस के झा ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून को शुरू होगी और भर्ती के पहले चरण के लिए 24 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ होगी.

पटना के डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाकर्मी तैनात

भारत बंद के मद्देनजर बिहार में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. Agnipath Scheme के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पटना के डाक बंगले चौराहा पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.

अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

छात्रों के विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समर्थन में रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्याग्रह का आयोजन किया. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने युवाओं से फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानने की अपील करते हुए उनसे कहा कि युवा देश में ऐसी नयी सरकार का गठन सुनिश्चित करें जो वास्तविक तौर पर देशभक्त हो.

देशभर में आज 711 ट्रेनें रद्द

एक ओर अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद किया गया है. इधर रेलवे ने सोमवार को देशभर में 711 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.

35 व्हाट्सऐप ग्रुप पर प्रतिबंध

अग्निपथ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सऐप ग्रुप पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया. सैन्य मामलों के विभाग में अवर सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने योजना के खिलाफ हो रहे विध्वंसक प्रदर्शनों में शामिल लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो युवा आगजनी एवं हिंसा में लिप्त हैं, वे सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में नहीं शामिल हो पायेंगे क्योंकि किसी को भी सशस्त्र बलों में शामिल करने से पहले पुलिस सत्यापन प्रक्रिया चलायी जाएगी.

बिहार, झारखंड यूपी समेत कई राज्यों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन

अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद पिछले चार दिन से बिहार, झरखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना समेत अनेक राज्यों में उग्र प्रदर्शन किये जा रहे हैं.

भारत बंद के मद्दे नजर कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारत बंद को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये हैं. झारखंड और बिहार में एक दिन पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी. राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिये गये हैं. साथ ही कई परीक्षाएं भी बंद से प्रभावित हुई हैं.

हिंसा और आगजनी में शामिल लोगों को सेना में भर्ती नहीं

तीनों सेनाओं ने नयी नीति के तहत भर्ती के लिए विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया है. सरकार ने हिंसा और आगजनी में शामिल लोगों को भर्ती में शामिल नहीं किये जाने की चेतावनी दी.

केरल पुलिस ने बंद के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ायी

केरल पुलिस ने कहा, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने या हिंसा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पूरा पुलिस बल तैनात रहेगा. राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने सार्वजनिक हिंसा और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराने के विरुद्ध कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं.

क्यों किया गया है भारत बंद

केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की है. जिसमें 17.5 से लेकर 23 साल तक के युवाओं को मौका दिया जाएगा. इस योजना के तहत युवाओं को सेना में केवल 4 साल के लिए बहाल किया जाएगा. हालांकि इसके तहत युवाओं को आकर्षक सैलरी और भत्ता दिया जाएगा. लेकिन 4 साल की नौकरी को लेकर देशभर में इस योजना का विरोध किया जा रहा है. तैयारी कर रहे युवाओं ने इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

नोएडा में भारत बंद को लेकर निषेधाज्ञा लागू

भारत बंद को लेकर नोएडा में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने कहा कि जिले में पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की अपील की.

अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद किया गया है. इधर प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें