23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme Protest Updates: सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आगजनी और हिंसा के सिलसिले में 46 गिरफ्तार

Agneepath Scheme Protest Updates LIVE: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बीच कांग्रेस आज जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेगी. कांग्रेस के सत्याग्रह में राहुल गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें, सेना में भर्ती की इस योजना को लेकर युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं.

लाइव अपडेट

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आगजनी और हिंसा के सिलसिले में 46 गिरफ्तार

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुई आगजनी और हिंसा के सिलसिले में करीब 46 लोगों को गिफ्तार किया गया है. साथ ही, इन घटनाओं में सेना में भर्ती की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों की भूमिका होने का संदेह है. रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां रविवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री बोले, अग्निपथ योजना को जानेंगे तो नहीं होगा विरोध

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हरिद्वार में कहा कि भारत का एक एक नौजवान देश के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार है. कुछ लोग छात्रों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. जब लोग अग्निपथ योजना को जानेंगे तो कोई विरोध नहीं करेगा. हिंसा से किसी भी चीज का समाधान नहीं हो सकता.

केंद्रीय मंत्री बोले- आपको अग्निपथ योजना अच्छी नहीं लगती, तो मत आओ

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने कहा, हमारे यहां अनिवार्यता नहीं है, जिसको आना है आए. अगर आपको अग्निपथ योजना अच्छी नहीं लगती तो मत आओ. आपको बोल कौन रहा है आने को. आप बसें जला रहे हो, ट्रेन जला रहे हो. किसी ने आपको बोला कि हम आपको फौज में लेंगे.

बीजेपी ने विपक्ष पर लगाया सरकार के लिए अस्थिरता पैदा करने का आरोप

अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच बीजेपी ने रविवार को विपक्ष पर राष्ट्रीय सुरक्षा और सशस्त्र बलों के मुद्दे पर राजनीति करने और सरकार के लिए अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में कांग्रेस के सत्याग्रह को शुद्ध राजनीति करार दिया.

प्रियंका गांधी की युवाओं से अपील, फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानिए

युवाओं से फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि अग्निपथ योजना उनके एवं सेना के लिए विनाशकारी साबित होगी. उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को अपनी पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

छत्तीसगढ़ के सीएम बोले, क्या सैनिक भर्ती के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं?

अग्निपथ योजना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पूरे भारत में सेना का लोहा माना जाता है और उस सेना में भी सरकार भर्ती नहीं कर रही है, बल्कि 4 साल के ठेके पर युवाओं को रख रही है. भारत सरकार को बताना चाहिए कि क्या सैनिक भर्ती करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं?

CM बघेल का सवाल, सेना में युवाओं को ठेके पर रखने का क्या औचित्य है?

अग्निपथ योजना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरा देश जल रहा है. युवा आक्रोशित हैं और सड़कों पर हैं, तो ऐसे में भारत सरकार को सामने आकर जवाब देना चाहिए कि सेना में युवाओं को ठेके पर रखने का क्या औचित्य है?

अग्निपथ स्कीम पर सेना ने कहा, सेवा शर्तों में अग्निवरों के साथ नहीं होगा कोई भेदभाव

अग्निपथ स्कीम पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निवरों को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.

अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने जंतर-मंतर में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हरीवंश राय जी की कविता का नाम इस स्कीम (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा. ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी. लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक तरीके से इस सरकार खत्म कीजिए.

केन्द्र सरकार कर रही सुरक्षा के साथ खिलवाड़- ओवैसी

मांडर उपचुनाव में प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रांची में पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए. आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई.

आ सकता है अहम फैसला

अग्निपथ योजना के लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हो रही बैठक खत्म हो गई है. बता दें, बैठक में तीनों सेना प्रमुख मौजूद थे. बैठक में क्या चर्चा हुई और क्या फैसला किया गया इसपर अभी कुछ नहीं कहा गया है. उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर तक कोई अहम फैसला सुनाया जा सकता है.

‘अग्निपथ' मनरेगा जैसी पहल है या RSS का कोई ‘गुप्त एजेंडा'- तेजस्वी यादव

सेना में भर्ती के लिए पेश की गई 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि योजना को लेकर युवाओं के मन में काफी शंकाएं हैं और इसे वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा जैसी योजना है या फिर इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कोई ''गुप्त एजेंडा'' है.

राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक जारी

अग्निपथ योजना के लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक जारी है. बैठक में तीनों सेना प्रमुख मौजूद है. बता दें, योजना को लेकर देश में भारी विरोध हो रहा है. वहीं, इनसबके बीच आज भारतीय वायुसेना की ओर से भर्ती को लेकर डिटेल जारी कर दिया गया है.

वायुसेना ने जारी किया अग्निपथ भर्ती योजना का विवरण

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ भर्ती योजना का विवरण जारी कर दिया है. दी गई जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक सेना के जवान को दी जाती है. अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा सबकुछ मिलेगा.

62 ट्रेनें रद्द

अग्निपथ पर प्रदर्शन की वजह से पूर्व रेलवे ने 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई है. वहीं, प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में कुल 362 ट्रेनों को आज रद्द किया गया है.

अग्निपथ प्रदर्शन के कारण कोयले की आवक पर पड़ रहा असर- पीएसपीसीएल

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी पीएसपीसीएल ने कहा है कि सेना में भर्ती की केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों से ताप बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचने में परेशानी हो रही है. इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि पहले रोजाना कोयले के 20 रेक की आवक थी, जो घटकर 8 हो गयी है. पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बलदेव सिंह सरन ने कहा, ‘प्रदर्शन के कारण विभिन्न ट्रेन रद्द होने के कारण राज्य के पांच ताप बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचने में दिक्कत हो रही है.’

जन्मदिन पर न करें कोई समारोह- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आज उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह के समारोह से परहेज करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि, देश के हालात से सब दुखी है. करोड़ो युवा सड़को पर आंदोलन कर रहे हैं.

ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला

अग्निपथ पर हो रहे प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि, पीएम मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवान सड़क पर निकले. मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवानों की नौजवानी को बर्बाद करने का एक रास्ता निकाला. कितनों के बुलडोजर से घर तोड़ोगे? हम नहीं चाहते कि आप किसी का घर तोड़ें.

संविदा सेवा लाना किसी के हित में नहीं- हुड्डा

अग्निपथ योजना पर हरियाणा के पुर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि यह योजना न देश और न युवाओं के हित में है. यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. फौज में इस तरह की संविदा सेवा लाना किसी के हित में नहीं. सैन्य सुधार होते रहे हैं लेकिन कोई भी सुधार लाने से पहले हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा की जाती है.

मनीष सिसोदिया का केन्द्र पर हमला

अग्निपथ योजना पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पंजाब से केन्द्र सरकार पर हमला बोला है.सिसोदिया ने कहा है कि, केंद्र सरकार का कहना है कि 17.5 साल की उम्र में आओ 21 साल की उम्र में जाओ, 4 साल नौकरी करवाएंगे फिर लात मारकर भगा देंगें. उसके बाद हमें नहीं पता क्या करोगे. खाना-पीना, जीना-मरना, हमें नहीं पता क्या करोगे.

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह 

Agneepath Scheme Protest Updates: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर बवाल छिड़ा है. सेना में भर्ती की इस योजना के खिलाफ युवा वर्ग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है. अब प्रदर्शनकारी युवाओं को कांग्रेस का भी साथ मिल रहा है. बता दें, केन्द्र सरकार की इस योजना के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन छेड़ रही है. पार्टी के इस आंदोलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. वहीं सत्याग्रह में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें