लाइव अपडेट
नेपाल से छोड़ा गया 1.21 लाख क्यूसेक पानी, इलाके में अलर्ट
नेपाल से 1.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गोपालगंज में गंडक नदी का डिस्चार्ज लेवल बढ़ गया है, प्रशासन ने निचले इलाकों में बसे लोगों को अलर्ट किया है.
रात नौ बजे के बाद परिचालन शुरू, 7 घंटा देर से पहुंची अवध एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर. आंदोलन के बीच रविवार की रात नौ बजे के बाद रेल का परिचालन शुरू हो गया. गोरखपुर से कोलकता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस रात नौ बजे के बाद स्टेशन से गुजरी. इस ट्रेन को पांच घंटा रिसिड्यूल किया गया था. इसके बाद बांद्रा टर्मिनस से चलकर बरौनी जाने वाली अवध एक्सप्रेस करीब सात घंटे बिलंब से चली. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रात एक बजे के बाद आयी. वहीं, दिन में मुजफफरपुर से आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन हुआ. इसमे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्कॉट के अलावा भी इन ट्रेनों पर बाहर से पुलिस की चौकसी लगायी गयी थी. ऑउटर और इनर सिग्नल पर भी पुलिस की तैनाती रही.
मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा स्थगित
मुंगेर विश्वविद्यालय ने 20 से 29 जून तक होने वाली स्नातक के पार्ट-1 और 2 की परीक्षा को किया स्थगित. अग्निवीर योजना को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए विश्वविद्यायल प्रशासन ने लिया फैसला.
जिले मे धारा 144 लागू, भीड़ लगाने पर होगी गिरफ्तारी
लखीसराय- अग्निपथ प्रदर्शन को लेकर बैठक का आयोजन. डीएम-एसपी के नेतृत्व मे आयोजित की गई बैठक. बैठक में सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे मौजूद. DM ने कहा- जिले मे धारा 144 लागू. भीड़ लगाने पर होगी गिरफ्तारी- डीएम
DM ने कोचिंग संचालकों के साथ की बैठक
गोपालगंज- DM ने कोचिंग संचालकों के साथ की बैठक. 23 जून तक सभी कोचिंग संस्थान बंद करने का निर्देश. सदर SDM और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी रहे मौजूद
पिता-पुत्र की डूबने से मौत
खगड़िया- पिता-पुत्र की डूबने से मौत. पुत्र को बचाने में पिता की गई जान. बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान डूबा था पुत्र. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी. गंगौर सहायक थाना के दाढी मोड़ के पास की घटना.
बिहार के डीजीपी को सीएम ने किया तलब
पटना- बिहार के डीजीपी को सीएम ने किया तलब. सीएम नीतीश ने पार्टी के नेताओं से की मुलाकात. पटना सीएम आवास में 64 नेताओं से की बातचीत. पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष हुए शामिल. संगठन और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की ली जानकारी.
23 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पालीगंज- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन मामला. 23 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस की पिटाई से कई उपद्रवी हुए घायल. सभी घायल अस्पताल में इलाजरत.
अग्निपथ योजना के खिलाफ पैदल मार्च 22 जून को
पटना- अग्निपथ योजना के खिलाफ पैदल मार्च. 22 जून को विधानसभा से राजभवन तक मार्च. महागठबंधन के सभी विधायक करेंगे पैदल मार्च.
बैंक लूट और हत्याकांड का खुलासा
सीवान- बैंक लूट और हत्याकांड का खुलासा. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने किया प्रेसवार्ता. बंधन बैंक लूटकांड और हत्याकांड में 4 गिरफ्तार. 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 2 बाइक हुई जब्त. मामले में तीन थानों की पुलिस ने की थी छापेमारी.
सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
पटना- सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात. कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं से सीएम ने की बातचीत. कार्यकर्ताओं ने विकास कार्यों के बारे में सीएम की दी जानकारी. पटना में सीएम आवास में 64 नेताओं से की बातचीत पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष हुए शामिल संगठन और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की ली जानकारी
मुख्य सचिव ने की बैठक अग्निपथ हिंसक प्रदर्शन को लेकर की मीटिंग
पटना- बिहार के मुख्य सचिव ने की बैठक अग्नीपथ हिंसक प्रदर्शन को लेकर की मीटिंग. बैठक में सभी जिलों के DM और SSP रहे मौजूद. मुख्य सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों से ली फीडबैक. सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के दिए निर्देश.
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 की मौत
सीवान- सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 की मौत. जयपुर में शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा. पचरुखी थाना के कोदही गांव के रहने वाले हैं सभी मृतक.
हालत सामान्य होने पर ट्रेनों का परिचालन
पटना- रेलवे दानापुर डिवीजन के DRM का बयान. 'हालत सामान्य होने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा'. 'कुछ जगहों पर ट्रैक के पास लोग जमा हो रहे है'. 'रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर ले सकते हैं जानकारी'.
सीएम नीतीश पार्टी के नेताओं से करेंगे मुलाकात
पटना- भाजपा की हाइलेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद हैं. इधर, सीएम नीतीश पार्टी के नेताओं से करेंगे मुलाकात. 3 बजे JDU प्रदेश कार्यालय में सीएम करेंगे मुलाकात.
पांच हजार शिक्षकों को राहत, कल से मिलेगा वेतन
मुजफ्फरपुर जिले के करीब पांच हजार नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए विभाग ने बैंक को वेतन बिल भेज दिया है. सोमवार से भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 16 प्रखंड सहित नगर निगम व तीन नगर पंचायतों में कार्यरत शिक्षकों को मार्च, अप्रैल और मई का भुगतान नहीं हुआ था. इसको लेकर शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी.
नालंदा में 13 लोग गिरफ्तार
नालंदा में ट्रेन की बोगी फूंकने के मामले में पुलिस ने 13 उपद्रवी को गिरफ्तार किया है. इस्लामपुर स्टेशन पर ट्रेन आग लगायी गयी थी.
पटना में कैश वैन में अचानक लगी आग
पटना में कैश वैन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. यह कैश वैन निजी कंपनी का बताया जा रहा है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. हालांकि घटना के दौरान गाड़ी में कैश नहीं था.
पटना में विमान में लगी आग
पटना में स्पाइसजेट की विमान के साथ बड़ा हादसा हुआ है. पटना से दिल्ली जाने वाली SG725 विमान के इंजन में आग लग गयी. पटना से उड़ान भरते ही इंजन में आग लगी है. पायलट के द्वारा विमान को सुरक्षित लैंड कराने का प्रयास किया जा रहा है.
बांका में पावर प्लांट मैनेजर का अपहरण
बिहार के बांका जिला में सोनारी पावर प्लांट के मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है. बोलेरो से अपने घर लौट रहे मैनेजर को दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने अगवा कर लिया.
बिहार के 15 जिलों में आज भी इंटरनेट सेवा बंद
अग्निपथ को लेकर जारी हिंसा के कारण बिहार के 15 जिलों में आज भी इंटरनेट सेवा बंद है. इंटरनेट बंद होने से कारोबार पर असर पड़ा है.
भागलपुर में निर्माणाधीन पुल का एक पाया कोसी में बहा
भागलपुर के बिहपुर से फूलोत तक बन रहे एनएच-106 के मिसिंग लिंक (30 किलोमीटर) में कोसी नदी पर हरिओ के त्रिमुहान घाट के पास निर्माणाधीन पुल का एक पाया शनिवार को नदी की तेज धार में बह गया.
पीएमसीएच के डॉक्टरों ने सर्जरी कर किशोरी के पेट से निकाला बालों का गुच्छा
पटना. पीएमसीएच सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 17 वर्षीय एक किशोरी के पेट का ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकाल कर उसे राहत दी है. दरअसल किशोरी बचपन से बीमार चल रही थी. इसको लेकर वह अपने बालों को नोच कर खाती थी. यह सर्जरी पीएमसीएच सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ विनोद कुमार की देखरेख में की गयी.
एक दर्जन भाजपा नेताओं को वाइ श्रेणी सुरक्षा
अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवियों द्वारा भाजपा नेताओं को निशाना बनाये जाने को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार के एक दर्जन भाजपा नेताओं को सीआरपीएफ की वाइ श्रेणी सुरक्षा दी है.
नगर निगम के पार्षदों का कार्यकाल आज होगा समाप्त
पटना. पटना नगर निगम के पार्षदों का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो जायेगा. पांच साल की अवधि रविवार को पूरी हो रही है. बिहार सरकार जब तक कोई व्यवस्था नहीं करती है तब तक मेयर व उप मेयर के कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहेगा. इसके बाद नगर आयुक्त ही प्रशासक की भूमिका निभायेंगे. पटना नगर निगम के पार्षदों का चयन नौ जून 2017 को हुआ था. 19 जून 2017 को पार्षदों ने शपथ ली थी. नगर निगम में 75 पार्षद हैं.
भागलपुर-जमालपुर रूट की 26 ट्रेनें रविवार को कैंसिल
अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन को देखते हुए मालदा मंडल ने भागलपुर से खुलने वाली व जमालपुर रूट की कइ ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. 6 मेल/एक्सप्रेस जबकि 20 पैसेंजर ट्रेनों को रविवार के लिए कैंसिल किया गया है.
गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है.
पटना में भाजपा की बड़ी बैठक
पटना में भाजपा की बड़ी बैठक चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्चुअल माध्यम से ये बैठक की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ भाजपा के सांसद व विधायक के अलावे बड़े नेता भी शामिल हैं, ऐसी सूचना है.
स्कूलों में बेहतर डायट के महत्व को बताने के लिए चलेगी कक्षा
पटना. स्कूली बच्चों को बेहतर डायट और पोषण के महत्व को बताने के लिए अलग से क्लास संचालित की जायेगी. सीबीएसई की ओर से की ओर से सभी स्कूलों को बच्चों को भोजन, पोषण एवं आहार का पाठ पढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए स्कूलों को शिक्षकों बोर्ड की ओर दो दिन की ट्रेनिंग दी जायेगी. आगामी सात एवं आठ जुलाई को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 का एग्जाम कैलेंडर शनिवार को जारी किया. इसमें इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथि दी गयी है. इसके अनुसार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकती है. 802 रिक्तियों के लिए इसमें 6.02 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. अन्य परीक्षाओं की संभावित तिथि इस प्रकार है.
पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पटना के पालीगंज में उपद्रव मचाने के मामले में 35 लोगों पर नामजद और 1000 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब तक पुलिस ने 23 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
12 नेताओं को मिली सीआरपीएफ की वाइ श्रेणी सुरक्षा
पटना. अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवियों द्वारा भाजपा नेताओं को निशाना बनाये जाने को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार के एक दर्जन भाजपा नेताओं को सीआरपीएफ की वाइ श्रेणी सुरक्षा दी है. जिनको सीआरपीएफ की सुरक्षा मिली है, इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 12 जवानों को लगाया गया है.
पटना. 25 जून को बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली प्रधान शिक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. अब यह 28 जुलाई को होगी. इस परीक्षा में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के लगभग 40 हजार पदों के लिए 1.14 लाख शिक्षकों ने आवेदन किया है.