13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: राहुल गांधी को ईडी से मिली राहत, अब 20 जून को होगी पेशी

Breaking News Today : लगातार तीन दिन की पेशी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत दी है. ईडी ने गुरुवार को राहुल गांधी को नया समन जारी किया, जिसमें उन्हें 20 जून को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.

लाइव अपडेट

राहुल गांधी को ईडी से मिली राहत, अब 20 जून को होगी पेशी

लगातार तीन दिन की पेशी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत दी है. ईडी ने गुरुवार को राहुल गांधी को नया समन जारी किया, जिसमें उन्हें 20 जून को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी ने ईडी से तीन दिन की मोहलत मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उनकी मां सोनिया गांधी बीमार हैं. इसलिए उन्हें 19 जून तक पूछताछ से राहत दी जाये. ईडी ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ चल रही है.

जयराम रमेश कांग्रेस महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी नियुक्त

सीनियर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव और संचार विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वह मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया का काम भी देखेंगे.

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनों के चलते 34 से अधिक ट्रेनें रद्द: रेलवे

सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा और रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षाओं में देरी के विरोध में प्रदर्शनों के चलते बृहस्पतिवार को 34 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गयीं. आठ अन्य को आंशिक रूप से रद्द किया गया. रेलवे ने कहा कि प्रदर्शनों के चलते 72 अन्य ट्रेन देरी से चल रही हैं. इसने कहा कि पांच मेल और एक्सप्रेस ट्रेन तथा 29 यात्री ट्रेन रद्द कर दी गयी. अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में कई जगहों से विरोध-प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के नांगलोई में, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और हाल ही में घोषित योजना के खिलाफ नारेबाजी की.

अनंतनाग में एक आतंकवादी हलाक

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दिन में शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

अरब सागर से 9 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, 280 करोड़ की हेरोइन बरामद

गुजरात एटीएस ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर अरब सागर से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की है. इस नाव पर 280 करोड़ रुपये मूल्य की 56 किलो हेरोइन लदी थी. नाव पर 12 लोग सवार थे, जिसमें 9 पाकिस्तानी हैं. सभी को तट पर लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर बढ़ाने के फैसले से ‘मंदी’ की आशंका बढ़ी

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावल ने बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए हरसंभव कदम उठाने की प्रतिबद्धता जतायी है. फेडरल रिजर्व के इस रुख से देश में ‘मंदी’ की आशंका बढ़ गयी है. अमेरिका में महंगाई दर केंद्रीय बैंक के हरसंभव प्रयास के बावजूद चार दशक के रिकॉर्ड स्तर पर है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की है. इससे नीतिगत दर 1.5 से 1.75 प्रतिशत के बीच हो गयी है. वर्ष 1994 के बाद से ब्याज दरों में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है. अमेरिका में मुद्रास्फीति चार दशक के उच्चस्तर पर है.

टीएमसी प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा हिंसा को लेकर निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेगा

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा में हाल में हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपने के लिए बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेगा. पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी. राज्य में चार विधानसभा सीट अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर में होने वाले उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होना है. तृणमूल कांग्रेस सभी चार सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसके उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग से बृहस्पतिवार को मुलाकात करने वाले टीएमसी के छह सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, जवाहर सरकार, प्रतिमा मंडल, लुइजिन्हो फलेरो और नुसरत जहां रूही शामिल हैं.

कांग्रेस ने सांसदों से पुलिस के ‘दुर्व्यवहार’ की शिकायत नायडू और बिरला से की

कांग्रेस ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के दौरान विरोध जताने वाले पार्टी के सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर किये गये ‘दुर्व्यवहार’ को लेकर बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से शिकायत की. मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि सांसदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार किया गया कि मानो वे ‘आतंकवादी’ हों. कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति नायडू से आग्रह किया कि वे इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएं, क्योंकि सदस्यों के विशेषाधिकार का हनन हुआ है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘गलवान के वीर शहीदों’ को श्रद्धांजलि दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में दो वर्ष पहले शहीद हुए सैनिकों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी. इस घटना के कारण भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दशकों में सबसे गंभीर सैन्य टकराव की स्थिति बन आयी थी. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘गलवान के उन वीर सपूतों को याद कर रहा हूं, जो देश के सम्मान की खातिर वीरतापूर्वक लड़े और 15-16 जून, 2020 को अपनी जान न्योछावर कर दी. उनके साहस, बहादुरी और सर्वोच्च त्याग को कभी भूला नहीं जा सकता. मैं उन वीर-बांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित कोकरनाग के हंगलगुंड में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है.

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा

कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कल यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपेगा. दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि पार्टी मुख्यालय में घुसकर दिल्ली पुलिस ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया. कांग्रेस मुख्यालय में तोड़फोड़ की. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ से कांग्रेस पार्टी नाराज है. दिल्ली समेत देश भर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

कर्नाटक में हिरासत में लिये गए डीके शिवकुमार और सिद्धरामैया

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, विधायक दल नेता सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया गया.

तिरुवनंतपुरम में पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेसी कार्यकर्ता पर छोड़े आंसू गैस के गोले

केरल: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने तिरुवनंतपुरम में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिक के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर गलवान घाटी संघर्ष में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी.

पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में किया बड़ा इजाफा, 16 फीसदी बढ़ा दाम

पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को विमान ईंधन की कीमत में 16 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, विमान ईंधन के दाम 16 फीसदी बढ़ाए गए, जो अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है. अब विमान ईंधन के दाम देशभर में रिकॉर्ड नए स्तर पर पहुंच गए.

प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस मुख्यालय में होगी नेताओं की बैठक

कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार को कार्यकर्ताओं और नेताओं प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आज पार्टी महासचिव, प्रदेश प्रभारी, सांसद और वरिष्ठ सांसदों की बैठक आयोजित की जाएगी. बुधवार को ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई थी. इसके साथ ही, प्रदर्शन में शामिल कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था.

दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंच गए हैं. इन दो दिनों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे.

बेंगलुरु में फ्रीडम पार्क को छोड़ प्रदर्शन करने वाले हिरासत में लिये जाएंगे कांग्रेसी : डीसीपी ईस्ट

बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी ने ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन पर कहा कि हाईकोर्ट ने पहले आदेश दिया था कि फ्रीडम पार्क को छोड़कर कहीं भी विरोध-प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने उन्हें इसकी जानकारी दी. उन्होंने हमें विरोध-प्रदर्शन के बारे में लिखित में दिया, लेकिन हमने इसे खारिज कर दिया. हमने उन्हें सुबह भी बता दिया. अगर वे आगे बढ़े, तो हम उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लेंगे. वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि यह (विरोध) हमारा अधिकार है, हम न्याय के लिए लड़ेंगे. वे (ईडी) किसी भाजपा नेता का मामला नहीं ले रहे हैं, वे केवल कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रहे हैं.

कांग्रेसी सांसदों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से मिला प्रतिनिधिमंडल 

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सांसदों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज एक प्रतिनिधि मंडल लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.

छिंदवाड़ा में बारात ले जा रही गाड़ी खाई में गिरी, एक बच्चा समेत सात की जलकर मौत

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बारात में ले जा रहे वाहन के खाई में गिरने से एक बच्चे समेत सात लोगों की जलकर मौत हो गई. छिंदवाड़ा के सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने बताया कि छिंदवाड़ा में बारात में ले जा रहे वाहन के खाई में गिरने से एक बच्चे समेत सात लोगों की जलकर मौत हो गई.

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ बेंगलुरु में कांग्रेस का प्रदर्शन

बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ नारेबाजी के साथ विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला गया.

एनआईए की जम्मू-कश्मीर के बारामूला समेत कई स्थानों पर छापेमारी 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नियंत्रण रेखा पार व्यापार और आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में एक बड़ी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर नए सिरे से छापेमारी की. जम्मू-कश्मीर के बारामूला और अन्य स्थानों पर संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई.

भारत में 24 घंटों में कोरोना के 12,213 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामलों की संख्या 58000 के पार

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 12,213 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, इस दौरान 7,624 लोग संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 58,215 तक पहुंच गई है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.35 फीसदी हो गई.

दिल्ली में फर्जी बैंक वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगने के आरोप में चार गिरफ्तार

फर्जी बैंक वेबसाइट और टोल-फ्री फोन नंबर बनाकर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट को भुनाने और अन्य सेवाएं प्रदान करने का झांसा देकर कई लोगों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले अंकित गुजराल (26) और हिमांशु (28) के अलावा उत्तर प्रदेश निवासी आशीष (23) और फैजान के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक निजी बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाई और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये ग्राहकों को कॉल किए गए. इसके बाद नकली वेबसाइट के लिंक ग्राहकों को भेजे गए और उनसे अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण प्रदान करने के लिए कहा गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अब तक देशभर में कई लोगों के साथ कुल 50 लाख रुपये की ठगी की है.

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका समेत दो बच्चों की मौत हो गई है. कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैती गांव के एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से चरुकु रायदास का पुत्र उकेश (लगभग 10 माह) और लोकेश वर्मा की पुत्री मुस्तान वर्मा (पांच) की मौत हो गई है. जनकपुर थाना के प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जैती गांव निवासी चरुकु रायदास के घर में लोकेश वर्मा किसी कार्य से रुका हुआ था. जब परिवार के सदस्य घर में थे तब तेज गरज के साथ बिजली चमकने लगी और दोपहर बाद लगभग तीन बजे घर पर आकाशीय बिजली गिर गई. सैनी ने बताया कि इस घटना में उकेश और मुस्तान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने टीएमसी विधायक शौकत मुल्ला से की पूछताछ

पश्चिम बंगाल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से कथित कोयला चोरी की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक शौकत मुल्ला से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. अधिकारियों के मुताबिक, कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मुल्ला सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश हुए और यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में उनसे तीन पालियों में पूछताछ की गई. एक सीबीआई अधिकारी ने बुधवार रात पूछताछ पूरी होने के तुरंत बाद कहा कि शौकत से कोयला चोरी घोटाले और उनके कार्यालय में प्रभावशाली लोगों के साथ उनकी बैठक के बारे में सवाल किए गए थे, जिनमें कुछ वित्तीय सौदों को अंतिम रूप दिया गया था.

गुजरात की वडोदरा पुलिस ने चार ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा में पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसीपी जेबी गौर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग मध्य प्रदेश से वडोदरा में मेफेड्रोन ड्रग की तस्करी करने वाले हैं. हमें इनके पास से 81 ग्राम से अधिक ड्रग मिला है, जिसकी कीमत 8 लाख है. इनके पास से गाड़ी भी जब्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें