लाइव अपडेट
असम के गुवाहाटी में भारी बारिश
असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गई है तथा शहर में बाढ़ आ गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को मंगलवार को बताया कि बोरोगांव के निजारपार में एक पहाड़ी पर एक घर जमीन में दफन हो गया जिसमें चार लोग थे.
चिलचिलाती धूप से मिलेगी बड़ी राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि देश के बाकी हिस्सों में लू की स्थिति कम हो गई है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 15-16 जून तक चिलचिलाती धूप से बड़ी राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत
मानसून पूर्व गतिविधियों के 16 जून से बढ़ने की उम्मीद है और अगले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान में सात से आठ डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
बदल सकता है मौसम का मिजाज
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत रहा.
राजस्थान में भारी बारिश
राजस्थान के बाड़मेर में भारी बारिश हो रही है. शहर के कई हिस्सों में भीषण जलजमाव हो गया है. तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
Tweet
झारखंड में कल आ रहा मानसून
झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रवेश 15 या 16 जून को हो जाएगा. बंगाल की खाड़ी से इसके संकेत मिल रहे हैं. मॉनसून इस बार संताल परगना के रास्ते आयेगा. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम वाले इलाके में भी मॉनसून सक्रिय होगा. इस वर्ष भी मॉनसून में सामान्य बारिश होने का संकेत मौसम विभाग ने दिया है. साथ ही मौसम केंद्र रांची की ओर से राज्य के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.