11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : शिवहर में 14 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Bihar Breaking News: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर में आग से मौत 

मुजफ्फरपुर के कथैया थाना के रामपुर भेड़ियाही के पास डंफर गाड़ी में आग लगने से तीन लोग जलकर खाक. आग की चपेट में आने से ड्राइवर की भी हुई मौत.

शिवहर में पुलिस टीम पर हमला

शिवहर के पिपाराही थाना के हरिहरपुर में पुलिस टीम पर हमला. पुलिस कर्मी सहित कई लोग हुए घायल.

जुलाई में रोजगार मेले का होगा आयोजन

पटना. श्रीअरविंद महिला कॉलेज की छात्राओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से कॉलेज की प्लेसमेंट सेल की ओर से जुलाई में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. इसमें अनेक कंपनियां भाग लेंगी. प्राचार्या प्रो पूनम की अध्यक्षता में हुई प्लेसमेंट सेल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. कॉलेज में पढ़ने वाली ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राओं को जापानी भाषा सीखने का मौका मिलने वाला है. प्राचार्या ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अन्य भाषा की जानकारी होने पर छात्राओं को रोजगार और भारत के बाहर पढ़ने का भी मौका मिलेगा.

पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 तक

पटना. पटना विश्वविद्यालय में स्नातक जेनरल व वोकेशनल कोर्स में नामांकन(2022-23) की अंतिम तिथि शनिवार को थी, लेकिन आवेदन कम आने की वजह से तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब छात्र 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं एंट्रेंस टेस्ट 18 जून की जगह अब 9 जुलाई को होगा. स्नातक वोकेशनल कोर्स का टेस्ट 12 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारी प्रो राजकिशोर प्रसाद, रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार, प्रतिकुलपति अजय कुमार समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया है.

किसान चाची पर बनी धारावाहिक ‘कस्तूरी’ का कल से होगा प्रसारण

पद्म श्री राज कुमारी देवी के जीवन से प्रेरित धारावाहिक आजाद ओरिजनल ‘कस्तूरी’ छह जून से सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ आजाद और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया जायेगा. इसकी जानकारी आज पटना में प्रेस वार्ता ले दौरान धारावाहिक के निर्माता राजीव सिंह और अनुज कपूर ने दी. मौके पर पद्म श्री राज कुमारी देवी भी मौजूद रहीं.

कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव

बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कमरे में एक युवक का फंदे से लटका हुआ शव मिला है. दो माह पहले उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. यह घटना साहेबपुर कमाल के काशीनाथपुर नवटोलिया की है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

छह जुलाई को सहरसा बरौनी के बीच रद्द रहेगी क्लोन एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के रास्ते सहरसा से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस अब बरौनी से रवाना होगी. यह ट्रेन पांच जुलाई से नयी दिल्ली से चलकर बरौनी आयेगी और फिर छह जुलाई से बरौनी से ही नयी दिल्ली के लिए खुलेगी. यह ट्रेन सहरसा व बरौनी के बीच रद्द रहेगी. स्पेशल क्लोन ट्रेन की समय सारिणी में फेरबदल नहीं किया गया है. वहीं, आनंद विहार व सहरसा के बीच चलने वाली पुरबिया एक्सप्रेस के फेरे में बढ़ोतरी की गयी है. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन के बदले दोनों ओर से अब दो दिन चलेगी.

साइबर फ्रॉड ने महिला के बैंक खाते से 60 हजार रुपये उड़ाये

मुजफ्फरपुर. नगर थाना के अनुपम कॉलोनी निवासी किरण कुमारी के खाते से साइबर फ्रॉड ने चार हजार रुपये का ऑफर देकर तीन बार में करीब 60 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़िता किरण कुमारी ने नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

24 से 30 जून तक चलेगा मॉनसून सत्र

बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र, 24 से 30 जून तक चलेगा. मॉनसून सत्र, गवर्नर हाउस ने सत्र के संचालन को मंजूरी दी है.

पटना जंक्शन पर लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू

पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगेगी. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चार लिफ्ट लगायी जायेंगी. इससे बुजुर्गों के अलावा अस्वस्थ यात्रियों को सुविधा होगी. लिफ्ट लगाने के लिए काम शुरू हो गया है. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गेट संख्या चार के पास सीढ़ी के बगल में इसके लिए मिट्टी खोदने का काम हो रहा है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर भी सीढ़ी के बगल में लिफ्ट लगाने के लिए खुदाई की गयी.

500 युवाओं को मिली स्किल ट्रेनिंग

पटना. सेव द चिल्ड्रेन की ओर से रविवार को एक दिवसीय कौशल विकास मेला का आयोजन किया गया. केदार भवन सभागार में आयोजित मेले में 14 कौशल विकास संस्थाओं ने स्टॉल लगाया. मेले में करीब 500 विद्यार्थियों ने विजिट किया और अलग-अलग ट्रेड से संबंधित स्किल ट्रेनिंग के महत्व को समझा.

डाक विभाग राज्य में लगायेगा चार हजार पौधे

पटना. पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध डाक विभाग (बिहार सर्किल) अमृत महोत्सव के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सूबे के विभिन्न इलाके में चार हजार पौधे लगायेगा. पौधारोपण का कार्य राज्य वन विभाग के सहयोग से किया जायेगा. अधिकारियों के अनुसार पौधारोपण का कार्य डाक विभाग के भूमि पर ही नहीं राज्य सरकार के भूमि पर भी किया.

हाजीपुर में जेसीबी से खादे गये गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव स्थित चंवर में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नरहरपुर निवासी उमेश सिंह के छह वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार एवं नरहरपुर निवासी नागेश्वर सिंह का 10 वर्षीय नाती रजनीश कुमार के रूप में हुई.

पूर्णिया में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर की हत्या

पूर्णिया जिला के सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ चौक पर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के मदनपुर निवासी रणविजय मंडल के रूप में की गयी है, जो पूर्णिया नवरत्न मुहल्ला निवासी इंजन ऑयल व्यापारी मुन्ना कुमार का चालक था. व्यापारी मुन्ना कुमार ने बताया की वे रानीगंज से काम कर चार चक्का वहन से पूर्णिया जा रहे थे. इसी बीच तीन अपराधियों ने घेर लिया और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें