16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA T20I Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया नहीं रच पायी इतिहास

IND vs SA T20I: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम सात बजे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया का रिकॉर्ड बनाने का सपना टूट गया. इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

लाइव अपडेट

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया

रस्सी वान डेर डूसन और डेविड मिलर की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रनों की बड़ा लक्ष्य दिया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया. भारत ने ओर से ईशान किशन ने सबसे अधिक 76 रन बनाये.

मिलर और डूसेन ने जड़ा अर्धशतक

डेविड मिलर रस्सी वैन डेर डूसन ने अर्धशतक जड़ दिया है. 17वें ओवर में हर्षल पटेल ने 22 रन लुटाये हैं. दोनों के बीच 51 गेंद पर 97 रन की साझेदारी हुई है. शुरुआती झटकों के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की पारी संभल गयी है. मिलर 56 और डूसेन 52 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

दक्षिण अफ्रीका को लगे तीन झटके, डिकॉक भी आउट

खेल के नौवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. क्विंटन डिकॉक 18 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इससे पहले टेम्बा बावुमा को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. वहीं, हर्षल पटेल ने ड्वेन प्रिटोरियस को पवेलियन भेजा. इस समय रसी वार डुर डूसन और डेविड मिलर क्रीज पर जमे हुए हैं. डिकॉक का विकेट अक्षर पटेल ने चटकाया.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 212 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाये हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार 76 रन बनाये. किशन ने 48 गेंद का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाये. इसके अलावा श्रेयर अय्यर ने 36 और हार्दिक पांड्या ने 31 रनों की पारी खेली. भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाये.

टीम इंडिया को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये हैं. श्रेयस की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं.

'सुधार की गुजांइश हमेशा रहती है', राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद बोले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत

ईशान किशन आउट, भारत को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका लगा है. ईशान किशन 76 रन बनाकर आउट हो गये हैं. ईशान की जगह ऋषभ पंत क्रीज पर आये हैं. किशन ने अपनी शानदार पारी में 48 गेंद पर 11 चौकों और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाये.

ईशान किशन ने पूरा किया अर्धशतक

ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. किशन ने 40 गेंद पर 54 रन बना लिया है. दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर 14 गेंद पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत के 100 रन पूरे

10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. इस बीच भारत को रुतुराज गायकवाड़ के रूप में एक झटका लगा है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 22 गेंद पर 44 रन की साझेदारी हुई है. श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद पर 24 रन बना लिये हैं. वहीं, ईशान किशन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रुतुराज गायकवाड़ आउट, भारत को पहला झटका

टीम इंडिया का पहला झटका लगा है. रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गये हैं. गायकवाड़ ने 14 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के लगाये. गायकवाड़ की जगह बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में भारत ने बनाये 51 रन 

भारत ने छह ओवर के पहले पावर प्ले की समाप्ति तक 51 रन बना लिये हैं. सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी क्रीज पर जमी है. ईशान किशन ने अब तक 26 रन बनाये हैं. जबकि रुतुराज गायकवाड़ 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू, गायकवाड़-किशन क्रीज पर

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

भारत की प्लेइंग इलेवन 

ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर करना चाहेगी.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

वेदर अपडेट 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के दौरान बारिश का अनुमान केवल तीन फीसदी है. बारिश की वजह से खेल प्रभावित होने की संभावना नहीं है. दिल्ली में आज का दिन काफी गर्म है. खिलाड़ियों को 10 ओवर के बाद ड्रिंक ब्रेक दिया जायेगा. तापमान दिन के दौरान लगभग 43 डिग्री सेल्सियस और रात में 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों को मदद करती है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आता है. इस वजह से बल्लेबाज शुरुआत से ही बड़े शॉट खेल पाते हैं. इस मैदान पर अब तक छह टी-20 मुकाबले खेले गये हैं. ओस खेल का प्रभावित नहीं करता है. एक पारी का औसत स्कोर 150 से ज्यादा है.

दक्षिण अफ्रीका दस्ता

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, ट्रिस्टन स्टब्सो.

भारतीय दस्ता 

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम सात बजे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जायेगा. भारत एक विश्व रिकॉर्ड से बस एक जीत दूर है. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गयी है. हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें