लाइव अपडेट
अयोध्या में दिनदहाड़े घर में घुसकर शिक्षिका की हत्या
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्री राम पुरम कॉलोनी में बुधवार की दोपहर एक शिक्षिका की उनके घर में ही हत्या कर दी गई. उनके शरीर में चाकू के कई जगह पर निशान पाए गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज 1 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं. इस क्रम में प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गई हैं. वे यहां कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी. इसके बाद 2 जून को दिल्ली के लिए रवाना होंगी. विधानसभा चुनाव के बाद प्रियंका का पहला लखनऊ दौरा .
तिकुनिया हिंसा में गवाह पर हमले का मामला, जांच शुरू
लखीमपुर के तिकुनिया हिंसा में गवाह पर हमले का मामला सामने आया है, जिसके बाद मामले को लेकर फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची. फारेंसिक और पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है. एसपी भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं.
आजम और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात जारी
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात जारी है. दोनों नेताओं के बीच करीब 2 घंटे से मुलाकात जारी है. दोनों नेताओं के बीच सर गंगाराम अस्पताल में मुलाकात चल रही है. आजम के जेल से छूटने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार मुलाकात हो रही है.
यूपी के अलग-अलग इलाकों में इनकम टैक्स की छापेमारी
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इनकम टैक्स ने बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है. टीम ने शराब माफिया, पान मसाला और बिल्डर के यहां एक साथ छापेमारी की है. ADS ग्रुप (शराब ), केसर पान मसाला, एंबेसी बिल्डर के दर्जनों ठिकानों पर IT ने छापेमारी की है. UP के बुलंदशहर, कानपुर, ग़ाज़ियाबाद आदि जगहों पर छापेमारी जारी है.
तिकुनिया कांड के गवाह पर जानलेवा हमले की कोशिश
लखीमपुर के तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Violence) के अहम गवाह और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ. दिलबाग सिंह की कार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और भाग गए.
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. सीएम योगी राम जन्मभूमि पर साकार हो रहे रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का शुभारंभ करेंगे.
श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर साकार हो रहे श्री रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर के गर्भगृह के पावन निर्माण का शुभारंभ... https://t.co/IM4IAdC41l
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2022
अखिलेश यादव आज आजम खान से मिलने पहुंचे दिल्ली
सपा के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. अखिलेश यादव सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए. विधायक आजम खान दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. अखिलेश के अलावा कपिल सिब्बल भी गंगाराम अस्पताल पहुंच सकते हैं. अखिलेश यादव आजम से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जानेंगे. इसके अलावा रामपुर उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है.
केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर सीएम योगी करेंगे प्रेस वार्ता
केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर होगी.
राम मंदिर के गर्भ गृह का शिला पूजन करेंगे सीएम योगी
अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस क्रम में आज यानी 1 जून को मंदिर के निमित्त गर्भ गृह का शिला पूजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अयोध्या पहुंचेंगे. जहां सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के गर्भ गृह की प्रथम आधार शिला का पूजन करेंगे.
यूपी में 1 जून से लागू हुई एकमुश्त समाधान योजना.
उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू हुई एकमुश्त समाधान योजना. किसानों छोटे घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को मिलेगी 100% तक अधिभार में छूट. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये एकमुश्त समाधान योजना 01 जून यानी आज से 30 जून तक लागू रहेगी.
आज लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज 1 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रही हैं. प्रियंका गांधी करीब दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंचेंगी. वे यहां कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी. इसके बाद 2 जून को दिल्ली के लिए रवाना होंगी.