लाइव अपडेट
जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम नीतीश ने कहा की जल्द ही जातिगत जनगणना पर कैबिनेट का फैसला होगा. सभी दलों की सहमति के बाद तय समय सीमा पर जनगणना तेजी से काम होगा.
मधुबनी में सवा लाख की लूट
मधुबनी के राजनगर में चकदह पावर हाउस के पास रिटायर्ड शिक्षक से अपराधियों ने लूटे सवा लाख रुपये. बैंक से लौटने के दौरान अपराधियों ने छीने रुपए.
हमले में बाल बाल बचा मुखिया
बेगूसराय. बलिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत भवन के पास मुखिया पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, हमले में बाल बाल बचा मुखिया
तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी
गोपालगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत, डीजी सूचना प्रसारण मंत्रालय सत्येंद्र प्रकाश, एडीजी एसके मालवीय, खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने किया शुभारंभ.
बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, अरवल, गया, औरंगाबाद में अलर्ट, बक्सर, कैमूर और रोहतास में भी अलर्ट, मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट
नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या
नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या. आर्मी की तैयारी करता था युवक कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र में की घटना.
बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में पिंटू यादव का सहयोगी गिरफ्तार
पटना- बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में अपडेट सरगना पिंटू यादव का प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार EOU ने प्रमुख सहयोगी संजय को किया गिरफ्तार बीपीएससी लीक मामले में मुख्य भूमिका में था संजय
अल्पसंख्यकों की भी हो जातीय जनगणना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान जातीय जनगणना को लेकर दिया बयान 'अल्पसंख्यकों की भी हो जातीय जनगणना' 'सीमांचल से रोहंगिया को निकाला जाय' 'बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी निकाला जाय' ज्ञान वापी मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा 'यह 1991 के कानून के दायरे में नही आता'
केंद्र ने बिहार को उसके हिस्से से ज्यादा की राशि
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की पीसी. 'बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे है विकास कार्य'. 'केंद्र ने बिहार को उसके हिस्से से ज्यादा की राशि दी'. 'प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की योजनाओं को धन्यवाद'. 'पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया में बीजेपी करेगी रैली'
राजगीर में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर
राजगीर में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर. शिविर में कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे शामिल . कांग्रेस की मजबूती को लेकर शिविर का आयोजन. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में आयोजित.
पेड़ से लटका मिला शिक्षक का शव
समस्तीपुर. पेड़ से लटका मिला शिक्षक का शव. मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी. दलसिंहसराय थाना के पार गांव की घटना.
खेत से युवक का शव बरामद
वैशाली- खेत से युवक का शव बरामद. जुड़ावनपुर के राघोपुर पूर्वी गांव का मामला. युवक की हत्या की जताई जा रही आशंका. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी.
ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की टक्कर में 6 घायल
बाढ़- ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की टक्कर में 6 घायल. सभी घायल बख्तियारपुर पीएचसी में इलाजरत. बख्तियारपुर थाना के रवाईच के पास की घटना.
बदमाशों ने की किशोर की निर्मम हत्या
गोपालगंज. बदमाशों ने की किशोर की निर्मम हत्या. शव पुआल में रखकर बदमाशों ने लगाई आग. मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी. गोपालपुर थाना के संगवाडीह गद्दी की घटना.
सीतामढ़ी जेल में चली तीन घंटे तक छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
सीतामढ़ी जेल में बुधवार की तडके सुबह एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. एसपी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के दल ले कर अचानक सुबह जिला मंडलकारा में आ धमके. सुबह-सुबह हुई छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी के साथ ही कैदियों से पूछताछ भी की गई. कई कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.
कुत्ते के काटने से महिला की मौके पर हुई मौत
बेगूसराय. कुत्ते की झुंड ने महिला पर किया हमला. कुत्ते के काटने से महिला की मौके पर हुई मौत. बछवाड़ा थाना के भरौल गांव के बहियार की घटना. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी.
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी
खगड़िया. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी. हादसे में एक की मौत, 6 गंभीर रुप से घायल. सभी घायल रेफरल अस्पताल गोगरी में इलाजरत. ट्रैक्टर सवार श्रद्धालु गंगा स्नान करने जा रहे थे. परबत्ता थाना इलाके के महेशलेटमोर की घटना.
नगर थाना के ASI जितेंद्र कुमार निलंबित
सीवान. नगर थाना के ASI जितेंद्र कुमार निलंबित. इंडियन बैंक लूट मामले में एसपी ने किया सस्पेंड. ड्यूटी के दौरान लापरवाही को लेकर किया निलंबित. सोमवार को हुआ था इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट.
आरा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
आरा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग. छत पर खड़े युवक को सीने में लगी गोली. गंभीर हालत में नीजी अस्पताल में भर्ती. बारात के दौरान की जा रही थी फायरिंग. शाहपुर थाना के शाहपुर, वार्ड–5 की घटना.
कुएं में डूबने से महिला की मौत
जमूई. कुएं में डूबने से महिला की मौत. चकाई थाना क्षेत्र के हेट चकाई की घटना. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी. पुलिस ने मृतिका के पति को लिया हिरासत में.
गैंगवार में पूर्व विधायक के दो भाइयों की गोली मार कर हत्या
पटना. बाइक सवार दो कांट्रैक्ट किलरों ने गैंगवार में अरवल के पूर्व भाजपा विधायक चितरंजन कुमार के दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर के काली मंदिर रोड में प्रसाद अपार्टमेंट के सामने मंगलवार की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुई. दोनों कांट्रैक्ट किलर फौजी ड्रेस में थे. मृतकों की पहचान शंभू शरण सिंह (40 वर्ष) व गौतम सिंह (32 वर्ष ) के रूप में की गयी है. गौतम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इलाज के क्रम में शंभू ने दम तोड़ दिया. ये धनरूआ थाने के नीमा गांव के मूल निवासी थे.
सभी 5 प्रत्याशियों को मिल जायेगा तीन जून को जीत का प्रमाणपत्र
पटना. बिहार से खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों के लिए सभी पांचों दलीय उम्मीदवारों को तीन जून को जीत का प्रमाणपत्र मिल जायेगा. तीन जून को नाम वापसी का अंतिम दिन है. पांच सीटों के लिए इतने ही नामांकन होने के कारण नाम वापसी का समय बीत जाने पर शुक्रवार को सबों की निर्विरोध जीत की घोषणा कर दी जायेगी. भाजपा, जदयू व राजद के जिन पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, उनमें जदयू से खीरू महतो, राजद से मीसा भारती और फैयाज अहमद तथा भाजपा से सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल के नाम हैं.