लाइव अपडेट
सिमडेगा के मटरामेटा गांव में कुएं में डूबा युवक, हुई मौत
सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मटरामेटा गांव में कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. बताया गया कि युवक शराब के नशे में धुत था और नशे के कारण ही वह कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला.
नाबालिग बेटी का अपहरण का आराेप, पलामू शहर थाना में मामला दर्ज
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के एक महिला ने अपने नाबालिग बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मुहल्ला के हुमायूं अली के खिलाफ शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामला में कहा गया है कि शाहपुर स्थित एक अस्पताल में एक महिला काम करती हैं. उसके साथ आरोपी हुमायूं साथ में काम करता था. इस क्रम में हुमायूं महिला के घर बराबर आना-जाना करता था. इसी बीच हुमायूं नाबालिग बच्ची को 15 मई को बहला- फुसला कर भगा ले गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल का फिर बढ़ा BP
रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी पूजा सिंघल का एक बार फिर ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ दयानंद सरस्वती ने जांच कर उसे आराम करने की सलाह दी है. डॉ सरस्वती ने कहा कि पूजा सिंघल का बीपी बढ़ा हुआ है. इस कारण उन्हें अाराम की सलाह दी है. मालूम हो कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह से लगातार पूछताछ हो रही है. कागजात खंगाले जा रहे हैं.
रांची के नामकुम में कुआं साफ करने के दौरान दम घुटने से दो मजदूर की मौत
नामकुम (राजेश कुमार) : रांची जिला अंतर्गत नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह लगनबाड़ी में कुआं साफ करने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग कुआं मालिक के घर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू किया. हंगामा की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों का समझा रही है.
रांची के पांच प्रखंड में चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टिंयां होने लगे रवाना
रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत रांची जिला के पांच प्रखंड में 19 मई, 2022 को चुनाव होना है. इसको लेकर पोलिंग पार्टियों को मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया. मालूम हो कि रांची के बेड़ो प्रखंड के अलावा ईटकी, नगड़ी, लापुंग और कांके में मतदान होना है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार पोलिंग पार्टियों को मेडिकल किट भी प्रदान किया गया है.
बोकारो के 593 मतदान केंद्रों में कल होगा चुनाव
बोकारो (मुकेश कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का चुनाव गुरुवार (19 मई, 2022) को है. राज्य के 16 जिलों के 51 प्रखंडों में चुनाव होना है. इसको लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों की ओर रवाना होने लगे हैं. बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-3 में जरीडीह, कसमार एवं बेरमो के मतदान कर्मियों का डिस्पैच केंद्र से कर्मियों को मतपेटी सहित मतदान की सारी सामग्री देकर रवाना किया जा रहा जा. रवानगी से पूर्व सभी मतदान कर्मी अपने-अपने सामग्रियों एवं पार्टी मिलान कर अपने-अपने बूथों की ओर जाने लगे हैं. दूसरे चरण का चुनाव 19 मई को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंड क्षेत्र के 593 मतदान केंद्रों में चुनाव होंगे, जिसमें जरीडीह प्रखंड में 210, कसमार प्रखंड में 182 एवं बेरमो प्रखंड में 201 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें लगभग 2372 मतदान कर्मियों को लगाया गया है.