9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DC vs PBKS, IPL 2022: दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया, प्रीति जिंटा की टीम प्लेऑफ से बाहर

DC vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 64 में मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाया. फिर 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर पंजाब को केवल 142 रन पर रोक दिया. दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.

लाइव अपडेट

पंजाब को हराकर दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार

पंजाब को हराकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ की संभावना को जीवंत रखा है. दिल्ली की टीम इस जीत के बाद 14 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. पंबकि पंजाब की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया

दिल्ली कैपटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवंत रखा है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाया. फिर पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 9 झटका देकर केवल 142 रन पर रोक दिया. दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श और शार्दुल ठाकुर की बड़ी भूमिका रही. मार्श ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और 63 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. फिर गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाये. पंजाब की ओर से बल्लेबाजी में जिमेश शर्मा ने सबसे अधिक 44 रन बनाये, जबकि बेयरस्टो ने 28, धवन ने 19 और राहुल चाहर ने नाबाद 25 रन की पारी खेली.

पंजाब को 9वां झटका, रबाडा 6 रन बनाकर आउट

पंजाब को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 9वां झटका लगा. रबाडा एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए. रबाडा को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. शार्दुल ठाकुर ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाया.

पंजाब को 8वां झटका, जितेश शर्मा 44 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 8वां झटका लगा. जितेश शर्मा 34 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. जितेश को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया.

पंजाब को 7वां झटका, ऋषि धवन 4 रन बनाकर आउट

पंजाब को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर 7वां झटका लगा. ऋषि धवन 13 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. ऋषि धवन को अक्षर ने अपना शिकार बनाया.

कुलदीप की स्पिन का जादू, पंजाब के 6 बैटर लौटे पवेलियन 

कुलदीप यादव की स्पिन का जादू लगा और पंजाब किंग्य के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. कुलदीप ने हरप्रीत बरार को 1 रन पर आउट किया.

पंजाब को 5वां झटका, लिविंगस्टोन 3 रन बनाकर आउट

पंजाब को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. लिविंगस्टोन 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. लिविंगस्टोन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया.

पंजाब को चौथा झटका, मयंक अग्रवाल शून्य पर आउट

पंजाब को 7वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान मयंक अग्रवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाये और शून्य पर अक्षर पटेल के हाथों बोल्ड हुए.

पंजाब को तीसरा झटका, धवन 19 रन बनाकर आउट

शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को एक ही ओवर में दो झटका दिया. पहले राजपक्षे को 4 के स्कोर पर आउट किया, फिर शिखर धवन ने 19 के स्कोर पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. शिखर धवन ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके लगाये.

पंजाब को दूसरा झटका, राजपक्षे 4 रन बनाकर आउट

पंजाब को 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. राजपक्षे 4 रन बनाकर आउट हुए. राजपक्षे को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. राजपक्षे ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक मात्र चौका लगाया.

पंजाब को पहला झटका, बेयरस्टो 28 रन बनाकर आउट

पंजाब को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. बेयरस्टो को नॉर्किया ने अपना शिकार बनाया.

मिशेल मार्श का अर्धशतक, दिल्ली ने पंजाब को दिया 160 रन का टारगेट

मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दमपर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 159 रन बनाया. मार्श ने 48 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाये. जबकि सरफराज खान ने 32 और ललित यादप ने 24 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब की ओर से अर्शदीप और लिविंगस्टोन ने तीन-तीन विकेट चटकाये. जबकि रबाडा ने एक विकेट लिया.

दिल्ली को 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल को अर्शदीप सिंह ने अपना तीसरा शिकार बनाया.

दिल्ली को 6ठा झटका, मिशेल मार्श 63 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. मिशेल मार्श ने 48 गेंदों का सामना किया जिसमें 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को रबाडा ने आउट किया.

मिशेल मार्श की शानदार पारी, टूर्नामेंट में लगाया दूसरा अर्धशतक

मिशेल मार्श ने शानदार पारी खेलते हुए टूर्नामेंट का लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. 17 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली को स्कोर 5 विकेट पर 134 रन है. मार्श 41 गेंदों में दो चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दिल्ली को 5वां झटका, पॉवेल 2 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. रोवमैन पॉवेल 2 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल को लिविंगस्टोन ने अपना तीसरा शिकार बनाया.

दिल्ली को चौथा झटका, पंत 7 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. ऋषभ पंत 3 गेंदों में एक छक्के की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए. पंत को लिविंगस्टोन ने अपना दूसरा शिकार बनाया. आउट होने से पहले पंत ने लिविंगस्टोन को लंबा और ऊंचा छक्का जमाया.

दिल्ली को तीसरा झटका, ललित यादव 24 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. ललित यादव एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. ललित यादव को अर्शदीप ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

8 ओवर में दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 74 रन

दिल्ली ने 8 ओवर की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 74 रन बना लिया है. ललित यादव और मिशेल मार्श के बीच 19 गेंदों में अबतक 23 रनों की साझेदारी बन चुकी है.

पावर प्ले में दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 59 रन

पावर प्ले में दिल्ली कैपटिल्स ने दो विकेट खोकर 59 रन बनाया. इस समय मिशेल मार्श 21 और ललित यादव 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

दिल्ली को दूसरा झटका, सरफराज खान 32 रन बनाकर आउट

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर शून्य पर आउट हुए. उन्हें लिविंगस्टोन ने आउट किया. उसके बाद सरफराज खान और मिशेल मार्श ने तूफानी पारी खेली. लेकिन अर्शदीप सिंह ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सरफाराज को 32 के स्कोर पर राहुल चाहर के हाथों कैच कराया. सरफराज ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का जमाया.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद.

पंजाब ने जीता टॉस, दिल्ली की पहले बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

रबाडा तोड़ सकते हैं, मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट के लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. रबाडा अबतक 61 आईपीएल मैचों में 97 विकेट ले चुके हैं और अब केवल 100 विकेट से 3 कदम दूर हैं.

मिशेल मार्श ने 2021 के बाद टी20 क्रिकेट में बनाये सबसे अधिक रन

मिशेल मार्श ने 2021 के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मार्श ने 29 पारियों में 47.2 के औसत से 1133 रन बनाये हैं.

दिल्ली और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीदें

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना जातायी जा रही है. दोनों टीमें आईपीएल में अबतक 29 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें 15 बार दिल्ली की टीम को जीत मिली है, तो 14 मैचों में पंजाब की टीम ने दिल्ली को हराया.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीकर भरत/मनदीप सिंह, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सिंह, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अशदीप सिंह.

वेदर रिपोर्ट

दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान तापमान 28 डिग्री के आस-पास रह सकती है, जबकि आद्रता 79 प्रतिशत और हवा 17 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस मैदान पर अबतक मौजूदा आईपीएल के 18 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें अधिकतर मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. इसलिए यहां जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. वैसे भी यहां रात में ओस की बड़ी भूमिका हो सकती है.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली और पंजाब के बीच आज का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल काफी छोटा ग्राउंड है और यहां बल्लेबाजों को अच्छी-खासी मदद मिलती है. आउटफील्ड काफी फास्ट है. इस पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद तो नहीं मिलेगी, लेकिन स्पिनरों को अच्छी मदद मिल सकती है. इस ग्राउंड पर 180 से कम का स्कोर सुरक्षित नहीं है.

मिशेल मार्श का फॉर्म में लौटना दिल्ली के लिए राहत की बात

दिल्ली के लिए यह राहत की बात है कि मिशेल मार्श अंतत: लय में लौट गए हैं. इस आक्रामक ऑलराउंडर ने रॉयल्स के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की सफलता के लिए उनकी और वॉर्नर की भूमिका अहम रहेगी. कप्तान ऋषभ पंत पर भी सभी की नजरें रहेंगी. पंत ने रॉयल्स के खिलाफ चार गेंद की पारी के दौरान दो छक्के मारे लेकिन अब तक मैच विजेता पारी नहीं खेल पाए हैं जिसमें वह सक्षम हैं. रोवमैन पावेल ने चौके और छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का परिचय दिया है और दिखाया है कि शीर्ष क्रम से मदद मिलने पर वह टीम को मैच जिता सकते हैं.

सलामी जोड़ी दिल्ली के लिए चिंता की बात

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काफी अच्छी लय में हैं लेकिन दूसरा सलामी बल्लेबाज टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मनदीप सिंह और श्रीकर भरत ने पृथ्वी शॉ की गैरमौजूदगी में निराश किया है. टाइफाइड से उबर रहे पृथ्वी भी हालांकि मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पृथ्वी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

दिल्ली और पंजाब की टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीता

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगी जबकि पंजाब किंग्स ने भी अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था.

प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार रखने उतरेंगे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में एक-दूसरे को हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के इरादे से उतरेंगी. दोनों ही टीम मौजूदा सत्र में अब तक लगातार दो मैच नहीं जीत पायी हैं और दोनों ही टीम एक और मुकाबला हारने की स्थिति में भी नहीं हैं. पंजाब की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.023 है. दिल्ली की टीम के भी 12 ही अंक हैं लेकिन प्लस 0.210 के अच्छे नेट रन रेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर है जिससे उसे दो या अधिक टीम के समान अंक होने की स्थिति में फायदा मिल सकता है.

अब से कुछ देर बाद दिल्ली और पंजाब के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो नजरें प्लेऑफ के लिए उम्मीदें जीवंत रखने पर होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें