15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: चक्रवात ‘असानी’ को लेकर अलर्ट, बारिश की आशंका, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में आज से तापमान बढ़ेगा. इधर देश के पूर्वी तट पर चक्रवात से निपटने की तैयारी कर ली गई है. चक्रवात को देखते हुए ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

चक्रवात ‘असानी’ को लेकर अलर्ट

चक्रवाती तूफान ‘असानी’ को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस तूफान के मद्देनजर मंगलवार से शुक्रवार के बीच पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की आशंका है. इसका असर झारखंड के कुछ हिस्सों पर भी पड़ सकता है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. आईएमडी के मुताबिक, मौसम कार्यालय ने 9 मई से शुरू होने वाले 'लू' के दौर के लिये 'येलो अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी मौसम संबंधी चेतावनी के लिए चार तरह के अलर्ट जारी करता है.

बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहा तूफान, रविवार तक चक्रवात में बदलने की आशंका

बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहे तूफान के रविवार शाम को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है और यह उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के समुद्र तटों की ओर बढ़ सकता है. आईएमडी. द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार, मौसम प्रणाली एक दबाव के क्षेत्र में बदल गयी है और शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे यह तूफान कार निकोबार द्वीप से 170 किलोमीटर पश्चिम और पोर्ट ब्लेयर से 300 किमी. दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है.

राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने रविवार से राजस्थान के कई इलाकों में फिर से गर्मी के जोर पकड़ने का अनुमान व्यक्त करते हुए लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 8 मई से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने और लू चलने की संभावना है.

चक्रवाती तूफान का खतरा

दक्षिण अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और अगले सप्ताह की शुरुआत तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा के समुद्र तट तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में मौसम प्रणाली के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शनिवार तक दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. यह रविवार शाम तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही और सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 दर्ज किया गया.

दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 66 फीसदी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया. विभाग ने दिल्ली में बिजली कड़कने और बादल गरजने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

सोमवार से ताज़ा लू चलेगी

मौसम विभाग का कहना है कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार से तापमान बढ़़ना शुरू हो जाएगा. आईएमडी ने कहा कि सोमवार से एक ताज़ा लू चलेगी.

बिहार में हल्की बारिश के आसार

10 मई तक पश्चिमी-उत्तरी और उत्तरी-पूर्वी बिहार के तकरीबन सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब आंधी-पानी में कमी दर्ज हो सकती है. सूबे में पुरवैया 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रही है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बांका, जमुई, किशनगंज, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया आदि क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.

लू चलने से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आसमान में छाए बादलों, दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और हल्की बारिश ने शुक्रवार को पारा नियंत्रित रखा, जबकि अगले सप्ताह लू चलने से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. आईएमडी के वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि स्थानीय विकास के कारण शहर में 'बहुत हल्की' से 'हल्की' बारिश हुई. अरब सागर या बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण कुछ नमी आ गई है जिस कारण बादल बन गए हैं इसलिए बारिश हुई है.

शनिवार से तापमान बढ़़ना शुरू होगा

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से तापमान बढ़़ना शुरू हो जाएगा. आईएमडी ने कहा कि सोमवार से एक ताज़ा लू चलेगी और मंगलवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद गत बुधवार को दिल्ली में छिटपुट जगहों पर ओलावृष्टि और हल्की बारिश देखने को मिली.

झारखंड का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची और इसके आसपास 8 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. 9, 10, 11 व 12 मई को बारिश की संभावना है.

बिहार में बारिश

बिहार में बारिश और तेज आंधी के बाद ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य नजर आ रहा है. मौसमी प्रभाव को देखते हुए अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सात जिलों में हल्की बारिश के आसार मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त किये हैं. ये जिले हैं पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार..यहां अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.

चक्रवात से निपटने की तैयारी, ओडिशा में चेतावनी

दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार को निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. इस तूफान के आंध प्रदेश और ओडिशा तट पर अगले सप्ताह की शुरुआत तक पहुंचने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने क्‍या कहा

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं, जिससे बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में एक चक्रवाती तूफान उत्पन्न होगा. उन्होंने कहा कि इसके 10 मई को तट पर पहुंचने की आशंका है.

बंगाल के जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी

मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए अगले सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार के बीच गंगा नदी के क्षत्र में आने वाले पश्चिम बंगाल के जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने कहा कि एनडीआरएफ की 17 टीम, ओडीआरएएफ की 20 टीम और दमकल सेवाओं की 175 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अग्निशमन सेवा के महानिदेशक एसके उपाध्याय ने कहा कि दमकल कर्मियों के सभी अवकाश रद्द कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें