14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो सकता है ‘असानी’, पूर्वी तट पर होगी भारी बारिश

Weather Forecast Today Live Updates : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी' पूर्वी तट के पास पहुंच गया है और यह मंगलवार से धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवात की गति सुबह पांच बजे किलोमीटर प्रति घंटा थी, जो बाद में 25 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई.

लाइव अपडेट

निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो सकता है ‘असानी', पूर्वी तट पर होगी भारी बारिश

भीषण चक्रवात ‘असानी' बुधवार को कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है, जिससे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी.

राजस्थान में प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप बरकरार

राजस्थान के पश्चिमी भाग में लगभग सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकतर स्थानों पर प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप बुधवार को भी जारी रहा. जालौर 47 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, जालौर 47 डिग्री सेल्सियस के साथ बुधवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा.

चक्रवात ‘असानी' कमजोर पड़ा, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश की संभावना

चक्रवात ‘असानी' के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवात ‘असानी' बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया और इस दौरान क्षेत्र में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. विभाग के अनुसार, चक्रवात के बृहस्पतिवार तक और कमजोर पड़ने और एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है.

विशाखापत्तनम में भारी बारिश और तूफान

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में चक्रवात 'असानी' के कारण भारी बारिश और समुद्र में तूफान की स्थिति बनी हुई है.

असानी की वजह से विशाखापत्तनम जाने वाले विमानों की उड़ानें रद्द

विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक के श्रीनिवास राव ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एयर इंडिया को अभी अपनी उड़ानों के संचालन के बारे में फैसला नहीं लिया है. स्पाइसजेट की कोलकाता-विशाखापत्तनम-कोलकाता उड़ानें रद्द रहेंगी, हैदराबाद की उड़ान के संबंध में फैसला दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि चक्रवात असानी के मद्देनजर आज इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द रहेंगी. एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द की है. शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है.

आज शाम बंगाल की खाड़ी पहुंचने के बाद 12 मई को शिथिल पड़ जाएगा चक्रवाती तूफान असानी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान असानी आज शाम तक उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में निकलेगा. फिर इसके उत्तर-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. उसने कहा कि 12 मई की सुबह तक इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है और इसके बाद यह पूरी तरह से शिथिल पड़ जाएगा.

कमजोर होने के बाद असानी ने बदला रास्ता

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. उसने कहा है कि यह चक्रवाती तूफान काफी कमजोर हो गया है. आईएमडी ने कहा कि इसने रास्ता बदल लिया है और यह ओडिशा के बजाए आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से होकर गुजर रहा है. अगले कुछ घंटों में यह तूफान लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद, इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है और यह मछलीपट्टनम, नरसापुर, यनम, काकीनाडा, तुनी और विशाखापत्तनम तटों के साथ आगे बढ़ जाएगा.

आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान 'असानी' की तबाही शुरू, काकीनाडा-उप्पाडा में सड़कें उखड़ीं

आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान के मद्देनजर काकीनाडा-उप्पाडा बीच रोड पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. चक्रवाती तूफान की वजह से सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई हैं, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. बताया जा रहा है कि काकीनाडा में समुद्र पूरी तरह से अशांत है और चक्रवाती तूफान असानी की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात के लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आंध्र प्रदेश तट के करीब बंगाल की पश्चिम मध्य खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि पिच रोड क्षतिग्रस्त है. हमने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए अपनी सीमा में 2 चेक-पोस्ट लगाए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. हम सभी को इस मार्ग पर जाने से रोक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें