14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Today Updates: दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश हुई जिससे लोगों को राहत मिली. उत्तर प्रदेश में भीमौसम ने करवट ली. यहां कई इलाकों में आंधी-पानी से मौसम हुआ सुहावना हो गया है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात

पीके जेना (विशेष राहत आयुक्त, ओडिशा) ने जानकारी दी है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा सूचित किया गया है कि दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है. इसके लो प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना बतायी जा रही है. इसके विकसित होने के बाद इसकी तीव्रता का अनुमान लगाना आसान होगा. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी से मयूरभंज तक के 18 ज़िलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात के कारण 17 NDRF, 20 ODRAF और अग्निशमन सेवा विभाग की 175 टीमें जरूरत पड़ने पर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

महाराष्ट्र में लू की स्थिति

तटीय आंध्रप्रदेश, रायलसीमा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है.

बंगाल में हो सकती है बारिश

त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, ओड़िशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

हल्की बारिश, धूल भरी आंधी, गरज के साथ बौछारें

उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब, दिल्ली एवं हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. धूल भरी आंधी, गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं.

भारी बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.

गरज के साथ छींटे पड़ने तथा बिजली चमकने का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग वेधशाला में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा बिजली चमकने का अनुमान है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार की शाम बारिश हुई थी.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में जहां कुछ हिस्सों में बारिश हुई है वहीं कुछ हिस्सों में बुधवार को भी गर्मी का प्रकोप जारी रहा. धौलपुर 43.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया.

हरियाणा और पंजाब में बारिश

हरियाणा और पंजाब में बुधवार को बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. चंडीगढ़ से लगे पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में भी बारिश हुई. चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान बीते कुछ दिन से सामान्य से काफी अधिक रहा है. चंडीगढ़ के निवासी ललित गोयल ने कहा कि बारिश के चलते लोगों को चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली है.

तेलंगाना में बारिश होने से लोगों के गर्मी से राहत मिली

तेलंगाना के शहरी और अन्य हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. राज्य की राजधानी हैदराबाद में, अंबरपेट, कुकटपल्ली, मलकाजगिरी और मुशीराबाद और पुराने शहर सहित कई इलाकों से जलजमाव की सूचना मिली है। कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए.

कुछ स्थानों पर चल सकती है आंधी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर आंधी चल सकती है. वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम में बदलाव

दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम में यह तब्दीली आई है. उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों के कुछ जिलों में तेज हवा चली और बारिश के साथ ओले भी पड़े.

आठ मई तक लू का कोई अनुमान नहीं

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो दिन तक राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. अगले छह दिनों में पारा चार से पांच डिग्री चढ़ने की संभावना है. हालांकि, आठ मई तक लू का कोई अनुमान नहीं है.

लू की स्थिति लौटेगी दिल्ली में

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को ओलावृष्टि और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ओलावृष्टि, बारिश का असर एक दिन और बना रहेगा. शुक्रवार से तापमान में वृद्धि शुरू होगी और रविवार से लू की स्थिति लौटेगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार देर शाम मौसम ने करवट ली और तेज हवा व आंधी-पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की मानें तो सूबे के कई पश्चिमी तथा कुछ पूर्वी इलाकों में देर शाम तेज आंधी आई और हल्की बारिश भी हुई. दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम में यह तब्दीली आई है. प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

बिहार का मौसम

बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं. यहां अगले हफ्ते तक लू लोगों को परेशान नहीं करेगी. उत्तर व पूर्व बिहार के कई जिलों में आंधी-पानी के कारण बुधवार को राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे तक पहुंच गया है. दक्षिणी बिहार में यह दो से तीन डिग्री और उत्तरी बिहार में तीन से सात डिग्री नीचे तक दर्ज हुआ है. दक्षिणी बिहार के कई जिलों में रात का पारा सामान्य से चार डिग्री तक अधिक है. ये जिले दक्षिणी-पश्चिमी बिहार से जुड़े हैं. छह मई तक प्रदेश के 26 से अधिक जिले में आंधी-पानी के आसार बने रहेंगे.

UP Weather: अगले कुछ दिन यूपी को गर्मी से मिलेगी निजात, मौसम विभाग का राहत देने वाला अलर्ट

झारखंड का मौसम

झारखंड में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा देखने को मिल रहा है. बारिश हो जाने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. राज्य के कई जिलों में आगामी 10 मई तक बारिश की संभावना है. बुधवार को दोपहार बाद रांची समेत कई जिलों में बारिश हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें