लाइव अपडेट
बिहार का अधिकतम पारा 44 के पार
बिहार के बक्सर और औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ
बार काउसिंल ऑफ इंडिया का सेमिनार 24 सितंबर को
पटना के ज्ञान भवन में बार काउसिंल ऑफ इंडिया का 24 सितंबर को सेमिनार, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे शिरकत, सीएम और केंद्रीय विधि मंत्री को भी किया जाएगा आमंत्रित
पटना के फुलवारी शरीफ में चोरों का तांडव
पटना के फुलवारी शरीफ में चोरों का तांडव. अलवा कॉलोनी में एक व्यक्ति को मारी गोली. बाइक चोरी करने के दौरान चोरों ने की फायरिंग. स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को धर दबोचा
जदयू के इफ्तार में आये तेजस्वी
पटना के हज भवन में JDU का दावत ए इफ्तार. सीएम नीतीश कुमार दावत ए इफ्तार में शामिल. तेजस्वी यादव ने दावत ए इफ्तार में की शिरकत. जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने दी थी दावत.
समस्तीपुर में मुखिया पर जानलेवा हमला
समस्तीपुर में मुखिया पर जानलेवा हमला. हरपुर सैदाबाद पंचायत के मुखिया पर वार. डोमन राय पर अपराधियों ने किया हमला. मोहनपुर ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े मारपीट.
डांस विवाद में गोली मार हत्या
13 मई को होनी थी शादी..दोस्त की शादी में बारात बनकर गए समस्तीपुर के प्रीतम की डांस विवाद में गोली मार हत्या
पटना समेत 13 जिलों में हीट वेब का अलर्ट जारी
पटना समेत 13 जिलों में हीट वेब का अलर्ट जारी, अधिकतर जिलों में पारा 40 के ऊपर.
बिहार में दर्जन भर नौकरशाहों का तबादला
बिहार में दर्जन भर नौकरशाह इधर से उधर, मनीष कुमार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार.
पटना में पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या
पटना के गर्दनीबाग थाना के पुलिस कॉलोनी में पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या उसके बाद आरोपी पति ने कर ली खुदकुशी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी है. मौत की खबर से स्थानीय लोगों में हड़कंप.
पवन सिंह अपनी पत्नी को दे रहें है तलाक
भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी पत्नी को दे रहें है तलाक. आरा कोर्ट में दी तलाक़ की अर्ज़ी, 26 मई को होगी अगली सुनवाई. कुटुंब न्यायालय में गुरुवार को ज्योति सिंह ने हाजिर होकर अंतरिम राहत के रूप में प्रति माह 3 लाख 50 हजार रुपये की मांग की.
पटना के कुरथौल में दुकान से 3 लाख की चोरी
पटना के कुरथौल स्थित बाजार के एक मोबाइल दुकान में बुधवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. चोरों के गिरोह ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल , नगद एवं सामान चोरी कर फरार हो गए. घटना की जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह तब लगी जब वे अपना दुकान खोलने कुरथौल बाजार पहुंचे.
राजा बाजार फ्लाईओवर पर दो वाहनों में भीषण टक्कर
पटना के राजा बाजार स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह दो कारों की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के आगे की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. कार में सवार 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
पटना में पार्षद के घर पर चली गोलियां
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफावाद कॉलोनी के वार्ड नम्बर 54 के निगम पार्षद अरुण शर्मा के घर पर गुरुवार को बदमाशों ने आकर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान पार्षद के पुत्र अमन कुमार को गोली लग गई. जिस कारण से वो जख्मी हो गए. आनन फानन में जख्मी बेटे को उपचार के लिए परिवार के सदस्यों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल अभी जख्मी खतरे से बाहर है.
बेगूसराय में पलटा स्कूल वाहन
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर के खंजापुर मविन गड्ढे में पलटा स्कूल वाहन. हादसे में 10 बच्चों के घायल होने की खबर मिल रही है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच करने में जुटी है. घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती.
वैशाली में पुलिस टीम पर हमला
वैशाली के सिघारा में पुलिस टीम पर हुआ हमला, मामले में पुलिस ने 4 महिला को गिरफ्तार किया है. मामला महुआ थाना के भरतपुर का है.
शराब की बोतल के साथ डांस का वीडियो वायरल
समस्तीपुर के झाखरा पंचायत में एक शादी समारोह में डीजे की धुन पर हाथ में शराब की बोतल लिए कुछ युवकों के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि गांव में बारात आयी थी, जिसमें कुछ युवक ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’ गाने पर शराब की बोतल सिर पर रख डांस कर रहे हैं.
बिहार में येलो अलर्ट
अगले 48 घंटे में दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में जबरदस्त लू चलने के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 अप्रैल और एक मई को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. इधर बुधवार को भी प्रदेश गर्म हवा की गिरफ्त में रहा. 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा की वजह से प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 14 नए संक्रमित
राज्य में कोरोना (Coronavirus) के 14 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीज 33 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक सात नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं. दरभंगा व सहरसा में तीन-तीन और भागलपुर में एक नया मरीज मिला है. पिछले 24 घंटे में 1.02 लाख से अधिक सैंपलों की जांच हुई है.
पटना में जदयू की दावत-ए-इफ्तार आज
रमजान के इस पवित्र महीने में जदयू की ओर से गुरुवार की शाम हज भवन में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. पार्टी नेता की हैसियत से इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, इफ्तार पार्टी में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके विधायक भाई तेज प्रताप यादव को भी आमंत्रित किया गया है.